उर्फी जावेद: जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ और अनसुनी बातें!

बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई उर्फी जावेद ये नाम तो आपने सुना ही होगा और जो हमेशा ही अपने बेबाक   अंदाज और कपड़ो के ड्रेसिंग सेंस के और अपने बोल्ड लुक के कारण चर्चा में रहता है |

उर्फी जावेद, उर्फी जावेद: जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ और अनसुनी बातें!
कौन है उर्फी जावेद ?

उर्फी जावेद उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ के गोमती नगर, उत्तर प्रदेश में हुआ था उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंट्रेस स्कूल से पूरी की है उसके बाद स्नातक की पढाई करने के लिये लखनऊ के एमएनटी विश्वविधालय में प्रवेश लिया. उर्फी ने एमएनटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है|

आरजे सिद्धार्थ कनन को दिये गये इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि जब वो अपने स्कूल की 11 कक्षा में थो तो उनकी तस्वीरे किसी ने एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी इसकी वजह से उनके पिता ने उर्फी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और इसके बाद से रिश्तेदारों के साथ ही परिवार के लोगो का भी उनको साथ नहीं मिला.

और उसके बाद वो घर से भागकर वो दिल्ली पहुँच गयी जहा आरजे सिद्धार्थ कनन को दिये गये इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि इतना सब कुछ सहने के बाद और घर वालो के परेशान करने के बाद वो अपनी दोनों बहनों के साथ घर से भागकर दिल्ली पहुँच गयी और करीब एक हफ्ते तक वो वहा पर रही और उसके बाद एक कॉल सेंटर में नौकरी लग गयी और उर्फी जावेद के वितीय हालत में बेहतर सुधार होने लगा |

उर्फी जावेद करियर –

अगर उनके करियर के बात करे तो उनके करियर में बदलाव साल 2015 में आया जब उन्हें टीवी इंडस्ट्री में सीरियल ‘टेढ़ी मेढ़ी फैमली में अपना डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन इससे पहले वो दिल्ली में एक फैशन डिज़ाइनर के असिस्टेंट के रूप में काम किया और उसके बाद वो मुंबई चली गयी जहा उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और कुछ फैशन शो में रैंप वॉक भी किया और उन्होंने कई धारावाहिको में किरदार के लिये ऑडिशन भी दिया जहा उन्हें सीरियल ‘टेढ़ी मेढ़ी फैमली में काम मिला गया |

उसके बाद उर्फी ने साल 2016 में सोनी टीवी के “बड़े भैया की दुल्हनिया” में अवनि पंत की भूमिका से अपने अभिनय करियर की शुरुआत को आगे बढ़ाया | इसके बाद उन्होंने “चंद्र नंदिनी” में छाया और “मेरी दुर्गा” में आरती की भूमिकाएं निभाईं। 2021 में, उन्होंने वूट के रियलिटी शो “बिग बॉस ओटीटी” में भाग लिया, जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली। 

उर्फी के परिवार में कौन-कौन है ?

उर्फी का जन्म एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ उनका पूरा परिवार इस्लाम को मानता है उर्फी का माँ का नाम जाकिया सुल्ताना है और उर्फी के माँ के अलावा के तीन बहनें (उरुसा, अस्फी, डॉली जावेद) और एक भाई (समीर असलम)  शामिल हैं। उर्फी जावेद अभी तक अविवाहित है |

उर्फी जावेद सम्पति :-

उर्फी जावेद की सम्पति के बारे में बात करे तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 40 से 55 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सैफ WALA.COM के मुताबिक उनकी कमाई का मुख्य स्रोत टेलीविज़न धारावाहिको में ऐक्टिंग के माध्यम से है वो टीवी शो में प्रत्येक एपिसोड के लगभग 25000 से 35000 तक प्रति एपिसोड चार्ज करती है इसके अलावा उर्फी की कमाई का स्रोत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी हैं, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

जहा वो अपने अकाउंट से कुछ ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती है जिसके लिये वो अच्छे पैसे चार्ज करती है मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी के पास मुंबई में एक आलिशान फ़्लैट भी है और उनके पास गाडियों का कलेक्शन भी है उनके पास जीप कपास एसयूवी जिनकी ऑन रोड कीमत की बात करे तो 25 लाख के लगभग है और वो अकसर इसी कार में सफ़र करती  नजर आती है |

Leave a Comment