खोया हुआ मोबाइल Sanchar Saathi की मदद से वापस कैसे पाये ? जाने ये आसान 10 तरीके |

मोबाइल फ़ोन आज के ज़माने की सबसे जरुरी उपकरण है  और ये हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है  अगर  ये खो जाये तो हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पडता है इससे हमारे पर्सनल जानकारी के चोरी होने का खतरा तो होता ही है बल्कि ये इसके साथ-साथ मानसिक तनाव भी देता है |भारत सरकार ने Sanchar Saathi Portal (sancharsaathi.gov.in) के माध्यम से इस समस्या का निवारण निकाला है। इस लेख में आपको मोबाइल वापस प्राप्त करने के 10 प्रभावी तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिसमें Sanchar Saathi का उपयोग भी शामिल है।

तो अगर आप भी अपना खोया हुआ मोबाइल वापस प्राप्त करना चाहते है तो में आपको ऐसे आसान 10 तरीके के बारे में बताऊंगा जिसको अगर आप अपनायेंगे तो आप अपना खोया हुआ मोबाइल वापस प्राप्त कर सकते है |

LOST PHONE ?

1. मोबाइल पर रिंग करे.

अगर आपका मोबाइल फ़ोन कही गुम हो जाये और आपको ढूंढने पर भी नहीं मिले तो उस पर कॉल करे और पता करने की कोशिश करे अगर मोबाइल साइलेंट मोड में भी क्यों ना हो | आप “Find My Device” या “Find My iPhone” का उपयोग करके फोन को रिंग कर सकते हैं।

2. शांति बनाए रखें और तुरंत कार्रवाई करें

अगर आप फ़ोन रिंग करने के बाद भी नही मिलता है तो उस समय में अपने मन को शांत रखे और कोशिश करे आप घबराए नहीं और तुरंत जो भी स्थिति हुई हो उसके आकलन करे और उसके बाद आगे जो भी कदम उठाना हो उसके लिए कार्रवाई करे |

3. अपने मोबाइल को ट्रैक करें |

अगर आपका मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने के बाद उसे ट्रैक करने की कोशिश करे और उससे पता चल सकता है और अगर आपका मोबाइल शुरू होगा तो उसकी लोकेशन हमें मिल सकती है |

  1. Android Users के लिए

तो जो लोग Android मोबाइल का उपयोग करते है उनके लिए उनके मोबाइल फ़ोन में गूगल की एप्लीकेशन होती है जो Find My Device करके होती है तो उसका आप कर सकते है और उससे आप पता लगा सकते है कि आप के फ़ोन की लोकेशन कहा पर बता रही है | तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी डिवाइस में आपकी गूगल आईडी से Log in करे और फिर ट्रैक करने की कोशिश करे |

2. iphone Users के लिए

तो इसके users के लिए भी यह सुविधा है आपके फ़ोन में icloud के Find My Phone का उपयोग करे. और बाद में अपनी Appel id से Log in करे और उसमे एक एप्लीकेशन और आइकॉन Lost Mode को शुरू करे उसकी मदद से आप अपने फ़ोन को ट्रैक कर सकते है |

4. मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर को सूचित करें.

ऐसी परिस्थिति में आप जो भी कंपनी की सिम का उपयोग करते है उसको सूचित करे क्योकि कोई भी आप की सिम का गतल इस्तेमाल कर सकता है और आप किसी परेशानी में फस सकते है इसलिए आप इसको सूचित करे और अपनी सिम को तुरंत बंद करवा दे |

5. Sanchar Saathi Portal पर रिपोर्ट दर्ज करें

भारत सरकार द्वारा Sanchar Saathi पोर्टल विशेष रूप से मोबाइल खो जाने पर उसके ट्रैक करने या बंद करवाने के लिए इसलिए ही इस पोर्टल को बनाया गया है |

  1. साइट पर जाएं: Sanchar Saathi पर आपको लॉग इन करना है |
  2. IMEI नंबर का उपयोग करें: अपने फोन के IMEI नंबर का उपयोग करके रिपोर्ट दर्ज कर सकते है. अगर आपके IMEI नंबर नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप अपने फोन के बॉक्स, बिल, या *#06# पर डायल करके वहा से प्राप्त कर सकते से है।
  3. ब्लॉकिंग रिक्वेस्ट डालें: Sanchar Saathi पोर्टल पर “Lost/Stolen Phone” सेक्शन में जाकर IMEI ब्लॉकिंग रिक्वेस्ट दर्ज करें।
  4. डिटेल्स भरें: आपके मोबाइल की डिटेल्स, खोने का स्थान और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

कन्फर्मेशन प्राप्त करें: Sanchar Saathi पोर्टल पर सफलतापूर्वक रिपोर्ट दर्ज करने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन नंबर मिलेगा जिसे जो आपने रिक्वेस्ट डाली है Sanchar Saathi पर उसको आप ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

6. पुलिस में शिकायत.

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाएं और वहा पर FIR दर्ज कराएं या आप चाहे तो ऑनलाइन पुलिस शिकायत के पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |
  • पुलिस को IMEI नंबर प्रदान करें, जिससे वो उस IMEI नंबर का उपयोग करके आपको फ़ोन को ट्रैक कर सकते है
  • फिर आपको FIR की कॉपी Sanchar Saathi पोर्टल पर भी अपलोड करना चाहिए |

7. IMEI नंबर

अपने IMEI नंबर की जाँच कर ले ताकि आप पता चल सके कि ताकि आपको पता चल सके कि आपके पास जो फ़ोन वो नकली या उससे कोई छेडछाड तो नही हुई है इससे आप आपके फ़ोन में गलत डिवाइस उपयोग करने से बच सकते है इसकी जाँच भी Sanchar Saathi पोर्टल पर जाके कर सकते है |

8. डेटा बैकअप

Android Users के लिए

  • Google Drive पर लॉग इन करें और आपने जो भी डेटा उसमे मौजूद हुआ होगा उसे वापस डाउनलोड करे |

iPhone Users के लिए

  • iCloud का उपयोग करके आप अपने मोबाइल के अन्दर जो भी डेटा था उसे आप वापस रिकवर करें।

9. Lost Mode सक्रिय करें

आप अपने फोन को दूसरे लोगो द्वारा उपयोग से बचाने के लिए:

  • अपने लॉक स्क्रीन की पर एक संदेश प्रदर्शित करें और लिखे कि “यह फोन खो गया है। कृपया आपका जो भी नंबर हो वो टैक्स्ट में लिख कर प्रदशित करे और कहे कि कृपया इस नंबर पर संपर्क करें |
  • Lost Mode शुरू रखे |

10. ध्यान रखने योग्य बाते.

  1. Tracking Feature Enable रखें:Find My Device” और “Find My iPhone” हमेशा चालू रखें।
  2. डेटा बैकअप लें: नियमित रूप से अपने डेटा का बैकअप बनाएं।
  3. Strong Passwords का उपयोग करें: पासवर्ड, PIN, या फिंगरप्रिंट लॉक का उपयोग करें।
  4. Insurance कराएं: अपने मोबाइल फोन का बीमा कराएं ताकि जब भी आपका फ़ोन खोने की स्थिति में हो तो आपको मुआवजा मिल सके।

अगर आप इन सभी तरीको को अपनायेंगे तो ये आपको आपका खोया हुआ मोबाइल वापस दिलवाने में आपकी सहायता कर सकता है |

Leave a Comment