अभी हाल ही के दिनों में आपको पता ही होगा की एक मामला जबरदस्त उबाल पर है ये मामला आपको पता ही होगा, कुछ दिन पहले रणवीर अलाहबादिया के बयान के मामले को लेकर मशहूर सिंगर बी प्राक ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने को इंकार कर दिया ये जानकारी खुद उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया के माध्यम से सबको बातया है |

युटूबर रणवीर अलाहबादिया के बयान को लेकर जों उनके पॉडकास्ट में बड़े – बड़े गेस्ट आते है उन्होंने अब आने से मना कर दिया है रणवीर अलाहबादिया ने इस मामले को तुल पकड़ते देख सोशल मिडिया पर विडियो जारी की है और उस विडियो में उन्होंने अपने बयान को लेकर माफ़ी भी मांगी है |
रणवीर की घटिया सोच के बारे में बोला:-
बी प्राक ने कहा कि रणवीर ने जो बयान दिया है वो बेहद ही घटिया क़िस्म का है ये उनकी सोच है वो ऐसी सोच रखते है ये बिल्कुल भी किसी तरह से सही नही है आप के इस बयान से जो पब्लिक आपको फॉलो करती है जो आपके फैन्स है उनमे किस तरह का संदेश पहुंचेगा |
आप एक तरफ तो अपने पॉडकास्ट पर स्पिरिचुअल की बात करते है सनातन धर्म के बारे में बात करते है और आपके दिमाग में इस तरह की घटिया सोच भरी हुई है |
बी प्राक कैंसिल किया शो
बी प्राक कुछ दिनों में Beer Biceps नाम से मशहूर रणवीर के पॉडकास्ट के जाने वाले थे लेकिन रणवीर के बयान के बाद उन्होंने शो में जाने का फैसला बदल दिया है और अब वो नही जा रहे है उन्होंने उनकी सोच के बारे में सवाल उठाये और बोला की उनकी सोच पथेटिक है उनके शो पर संत महात्मा लोग आते है बड़े सुपरस्टार आते है और वो सनातन धर्म की बात करते है और ऐसे शब्द का उपयोग करना जो बहुत ही घटिया है|
आप अपने पेरेंट्स की कोनसी कहानी बता रहे हो और आप उनकी कोनसी बाते कह रहे हो आप किस तरीके से बाते कह रहे हो. ये किसी भी तरह की कॉमेडी नहीं है आप लोगो को गालिया दे रहे हो, आप लोगो को गालिया सिखा रहे हो ये स्टैंडअप-कॉमेडी है ही नहीं, ये कोनसी जनरेशन है मेरे को समझ ही नही आ रहा है | आप कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हो |
बी प्राक बोले महीप सिंह के बारे में
बी प्राक ने सरदारजी जो इंडिया गोट लेटेन्ट में थे उनके बारे में बोला की आप एक सिख हो, आपको ये चीजे शोभा देती है ” कि मम्मी केसी है ” क्या आप पागल हो. और आप अपने इस तरह से लोगो को क्या सिख दे रहे हो और वो सरदारजी अपने सोशल मिडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर विडियो डालते है और बोलते है कि में गालिया देता हु तो इसमें लोगो को क्या दिक्कत है |
लेकिन हमें दिक्कत है आप के इस तरीके के हरकत और कंटेंट से और हमें प्रॉब्लम रहेगी इस तरह के विडियो से आपको ये सब शोभा नहीं देता है |
क्या था पूरा मामला ? जो बी प्राक ने ऐसा बोला.
दरसल कुछ दिन पहले रणवीर अल्लाहबादिया की सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमे बहुत गन्दी मानसिकता को दर्शाया गया है की उसकी हद नहीं मतलब इतना घटिया और गंदे शब्द बोले है जिसके बारे में कोई भी व्यक्ति वो वास्तविक जीवन में तो क्या बल्कि अपने सपने में भी उस बातो का सोच तक भी नही सकता है |
रणवीर अल्लाहबादिया ने जब वो ”इंडिया गोट लेटेन्ट” शो में गये थे तब एक प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे, इनमें से कोई एक चुनो।”