सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहे है Neeraj chopra जब से उन्होंने शादी की खबर खुद सोशल मिडिया पर लोगो के साथ साझा की है तब से सोशल मिडिया पर वो छाये हुए है.
जाने कौन है Himani Mor जिन्होंने गोल्डन बॉय Neeraj chopra की बनी जीवन साथी.
हिमानी मोर:–
स्पोर्ट्स की दुनिया में जाना- माना नाम है और वो टेनिस खिलाडी है. हिमानी मोर का जन्म 26 जून 1999 लड़सौली गाँव के सोनीपत जिले जो हरियाणा में स्थित है के खेल प्रेमी परिवार में हुआ. हिमानी को बचपन से ही खेल में रूचि थी और उन्होंने कक्षा 4 से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था और उन सब में इनकी माताजी मीना मोर ने उसको टेनिस सिखाने में मदद की. हिमानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से स्नातक की पढाई पूरी की और हिमानी वर्तमान में अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पीअर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मनेजमेंट की पढाई कर रही है |

और जब से Neeraj chopra की शादी की खबर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है तब से |लोगो उन्होंने शुभकामनये भेज रहे है औरर आपको बता दे वो 17 जनवरी को टेनिस खिलाडी हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है और उन्होंने ये जानकारी खुद 19 जनवरी को सोशल मिडिया के माध्यम से लोगो के साथ साझा की है.

नीरज चोपड़ा :-
नीरज चोपड़ा भारत के जाने माने एथलीट और जेवलिन थ्रो खेल के जबरदस्त खिलाडी है इनका जन्म 24 दिसम्बर 1997 खान्दर गाँव जिला पानीपत हरियाणा के रहने वाले है नीरज चोपड़ा ने अपनी शरुआती पढ़ाई पानीपत के बीवीएन पब्लिक स्कूल से ही की है|इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो-वेदिक (डीएवी) कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है और इसके अलावा वह जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर रहे हैंनीरज ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 भाला फेंककर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा भारत के दुसरे खिलाडी है जिन्होने अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के लिए किसी विश्व अंतराष्ट्रीय प्रत्योगिता में सर्वण पदक जीता है नीरज चोपड़ा को 2021 में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उनको मार्च 2022, Neeraj chopra को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है.
