Oppo Find X8 Ultra Launch: 50MP के चार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त फ़ोन.

Oppo find X8 ultra specifications

Android 15 के साथ अगर आप भी Oppo Find X8 Ultra फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Oppo Find X8 Ultra के Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Oppo Find X8 Ultra को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

Oppo Find X8 Ultra Launch

Oppo ने 10 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर अपना Oppo X सीरीज का फ्लैगशिप फ़ोन चीन में लॉन्च कर दिया है | ये फ़ोन फ़िलहाल चीन में ही लॉन्च हुआ हैं, भारत में शायद अभी इसे लॉन्च नहीं किया जायेगा | इस फ़ोन की खास बात ये हैं कि इसमें आपको 50MP के 4 कैमरे देखने को मिल जाते हैं. जो इस फ़ोन को खास बनाते हैं, तो आइये जानते हैं कि इस फ़ोन के फिचर्स के बारे में |

Oppo Find X8 Ultra Design

ओप्पो अपने फ़ोन के डिजाईन को लेकर विशेष ध्यान रखता हैं, वो अपने फ़ोन के लुक को लेकर बेहतरीन काम करता हैं. तो ओप्पो ने इस बार अपने इस फ़ोन Oppo Find X8 Ultra में डिजाईन के बारे में बात करे तो “शिमरी” डिजाईन दिया गया हैं,जो इस फ़ोन के लुक को और भी शानदार बना देता हैं | इसमें आपको लेटेस्ट “गोरिला ग्लास’ देखने को मिल जयेगा जो कि आपके फ़ोन को सेफ्टी प्रदान करेगा |

इससे जुड़ी पोस्ट भी पढ़ें:

New Upcoming July 2025 Smartphone: फीचर्स और कीमत देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Oppo Find X8 Ultra Display

ओप्पो ने अपने इस फ़ोन में 6.8 inch की स्क्रीन के साथ 2K रेजोल्यूशन QHD एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैं, जो कि आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलता हैं | अगर इस फ़ोन के ब्राइटनेस के बात करे तो इसका हाईएस्ट ब्राइटनेस HDR के मामले में 2500 nits तक देखने को मिल जाता हैं और वही इसके सबसे काम लेवल ब्राइटनेस की बात करे तो वह 1600 nits तक देखने को मिल जायेगा | इस फ़ोन का ब्राइटनेस लेवल बहुत ही जबरदस्त हैं, और इसका ‘स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो’ भी जबरदस्त हैं |

Nothing Phone 3: ₹79,999 में सिर्फ Midrange Specs? जानिए इसकी पूरी हकीकत!

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें आपको 8 Elite (3nm) देखने को मिल जायेगा | और ये फ़ोन दो वेरियंट में आता हैं, पहला 16GB (LPDDR5X), 512GB (UFS 4.1) स्टोरेज देखने को मिल जायेगा और दूसरे वेरियंट की बात करे तो वो 16GB (LPDDR5X), 1TB (UFS 4.1) के साथ आता हैं |

Oppo Find X8 Ultra Launch
photo credit : oppo

बैटरी की बात करे तो ये इसमें आपको बड़ी 6100mAh की बैटरी मिल जायेगी और इस फ़ोन को पॉवर देने के लिये 100w का चार्जर मिलेगा और साथ ही इसमें आपको 50w का वायरलेस चार्जर और 10w का रिवर्स चार्जर भी इसको सपोर्ट करने को मिलता हैं | इसमें आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता हैं, और इसमें आपको ड्यूल 5g सिम, Wifi 7, और ब्लूटूथ 5.4 भी मिलता हैं | इसमें आपको क्विक कैमरा बटन देखेने को मिलता हैं |

50MP के 4 कैमरे के साथ

इस फ़ोन की सबसे खास चीज इसके कैमरे बनात हैं, जो कि आपको दूसरे फ़ोन में कहीं नहीं देखने को मिलेगा और साथ ही Oppo ने इस फ़ोन में कैमरे को लेकर बेहतरीन काम किया हैं, क्योंकि इस फ़ोन में आपको 4 कैमरे देखने को मिलेंगे ये सब कैमरे 50 मेगा-पिसक्सेल में हैं. इसमें आपको 50MP Sony Lyt- 900 प्राइमरी कैमरा जिमसे 1 इंच का सेंसर देखने को मिलेगा और 50MP (UW Samsung JN5) अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP Sony Lyt- 700 का 3x टेलीफोटो कैमरा और 50MP Sony Lyt- 600 (6x Periscope) सेंसर देखने को मिल जायेगा |

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro: खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लेना नहीं तो बाद में पछताओगे!

और इसके साथ 2MP सेंसर भी आता हैं, जो क्रोमा सेंसर हैं, जो फोटो की क्वालिटी को और भी शानदार करने के लिये काम करता है | फ्रंट साइड 32MP Sony Lyt- 506 सेल्फी कैमरा देखने को मिलता हैं | इसमें आपको IP68+ IP69का सर्टिफिकेशन देखने को मिलता हैं, तो अगर आपको अंडर वाटर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करनी है, तो आप कर सकते हैं |

Oppo Find X8 Ultra Price

Oppo Find X8 Ultra की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 6,499 (लगभग 76,000 रुपये) और 16GB RAM + 512GB मॉडल के लिए CNY 6,999 (लगभग 82,000 रुपये) है। टॉप 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट, जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी है, की कीमत CNY 7,999 (लगभग 94,000 रुपये) है। ये Hoshino Black, Moonlight White और Morning Light (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स उपलब्ध है।

📚 आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

32 thoughts on “Oppo Find X8 Ultra Launch: 50MP के चार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त फ़ोन.”

  1. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    Reply

Leave a Comment