Anurag Dwivedi Net Worth :क्रिकेट फैंटेसी के किंग जाने कितने करोड़ के मालिक हैं ?

Anurag Dwivedi Net Worth.

Anurag Dwivedi Net Worth.अनुराग द्विवेदी Anurag Dwivedi Net Worth के बारे में बात करे तो उन्होंने Entlive को दिये गये एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मंथली इनकम इतनी होती हैं, कि वो हर महीने एक अच्छी-खासी लग्जरी सुपर कार वो खरीद सकते हैं, इसके अलावा कई रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी सालाना आय की बात करे तो ऐसा कोई सटीक आँकड़ा उपलब्ध नहीं हैं, फिर भी एक अनुमानित आय लगभग 30 से 35 करोड़ हो सकती हैं। क्योंकि उनकी आय की बात करे तो उनके पास बहुत से सोर्स हैं, जिनसे उनकी कमाई होती हैं।
Anurag Dwivedi Net Worth
Anurag Dwivedi Net Worth

Anurag Dwivedi Income Source.

अनुराग द्विवेदी की इनकम सोर्स की बात करे तो वह कई तरीको से आय अर्जित करते हैं. तो आइये जानते हैं, कि वो कहाँ-कहाँ से आय अर्जित करते हैं।

  • Anurag Dwivedi Youtube :- अनुराग का यूट्यूब चैनल जिसका नाम @AnuragDwivedi नाम से बना हुआ हैं, वहाँ पर मनोज के 6.53 मिलियन सब्सक्राइबर हैं | यहां वे फैंटेसी क्रिकेट, कारों, और व्यक्तिगत जीवन से संबंधित पोस्ट साझा करते हैं, तो वहाँ से उनको रेवन्यू होता हैं | और ब्रांड डील, प्रमोशन आदि इनके जरिये भी इनकी कमाई होती हैं | उन्होंने अभी तक 1190 से अधिक वीडियो अपलोड किये हैं, और टोटल व्यूज की बात करे तो अभी तक उनके वीडियो पर 358 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. तो अगर आप प्रति 1000 पर अनुमानित $1.21 डॉलर बनते हैं. तो इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि वो कितनी कमाई करते हैं।
Anurag Dwivedi Net Worth
Anurag Dwivedi Net Worth
  • Anurag Dwivedi Social Media :-अनुराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जो कि anuragxcricket के नाम से हैं वहाँ पर उन्हें 29 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं | और वहाँ पर रील्स के जरिये और ब्रांड डील के जरिये क्योंकि कोई भी ब्रांड उन्हें अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिये देती हैं, तो वो उसके लिये तगड़ा पैसा लेते हैं।
    • फेसबुक अकाउंट जो कि Anurag Laxmi Nath Dwivedi नाम से हैं, वहाँ पर उनके 50 हजार फॉलोअर्स हैं।
    • X (पहले ट्विटर) अकाउंट जो कि @AnuragxCricket नाम से हैं, वहाँ पर 1 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
    • इसके अलावा वो टेलीग्राम पर भी एक्टिव हैं, जहाँ पर वो फैंटेसी क्रिकेट टीम्स और अपडेट्स साझा करते हैं।

तो ये सब मनोज डे के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म हैं, जहाँ पर लाखो लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्हें देखना पसंद करते हैं, और इसी वजह से कई ब्रांड इनके पास भी आते हैं अपना प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोशन करवाने और उनके बदले वो उन्हें पैसा देते हैं | और ये सभी इनकम सोर्स हैं, जहाँ से मनोज पैसा कमाते हैं, जो कि मनोज की सालाना नेट वर्थ बनाती हैं।

कैसे हुई क्रिकेट फैंटसी किंग की शुरुआत.

अनुराग द्विवेदी ने एक शो में बताया कि कैसे बने वो क्रिकेट फैंटसी किंग तो उन्होंने कहाँ ये शुरुआत साल 2017 में हुई हैं, जब उनके पापा ने उनको किसी काम की जरुरत के लिये लैपटॉप की जरुरत थी. तो उनके पापा ने लैपटॉप खरदीने के लिये ₹35000 हजार दिए, तो वो लैपटॉप खरीदने के लिए लखनऊ आये वहाँ पर उन्होंने ₹33200 का लैपटॉप ख़रीदा और फिर उनके पास ₹1800 रूपये पीछे बचते हैं. और ये उनका पहला ही दिन था जब उन्होंने पहली बार किसी फैंटसी ऐप में पैसा लगाया था।

Anurag Dwivedi Net Worth

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पैसा लगाया तब IPL के आखिरी 6 से 7 मैच ही बचे हुये थे, क्योंकि उस समय प्ले-ऑफ़ चल रहा था | उन्होंने ऐसे ही ट्राय करने के लिये उसमे ₹300 डाले और इन्होने कहाँ कि अब वो ग्रैंड-लीग नहीं खेलेंगे सिर्फ छोटी लीग ही खेलेंगे तो उन्होंने ₹299 की 4 मेंबर वाली लीग खेली और इसमें उन्होंने लगातार 6 मैच जीते और उसमे उन्होंने ₹3,30,000 बना डाले सिर्फ ₹300 लगाकर तो वही से उनकी क्रिकेट फैंटसी किंग बनने की शुरुआत हुई हैं।

अनुराग द्विवेदी एक मैच में ₹10 करोड़ का नुकसान.

अनुराग द्विवेदी ने दिये गये एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें एक बार ₹10 करोड़ का नुकसान हुआ था, उन्होंने बताया कि एक मैच में उन्हें ₹7 करोड़ का और एक मैच में उन्हें ₹3 करोड़ का नुकसान हुआ था | वो मैच पंजाब का था, जिसमे उन्होंने ₹7 करोड़ की इन्वेस्टमेंट कर रखी थी और उस मैच में अर्शदीप सिंह को उन्होंने अपने टीम का कप्तान बनाया हुआ था।

आगे उन्होंने बताया कि शिखर धवन को पंजाब टीम के कप्तान थे, वो शायद भूल गये अर्शदीप सिंह को बॉलिंग देना. उन्होंने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवर में बॉलिंग कराई ही नहीं. वो बोलते हैं, कि अगर अर्शदीप सिंह को बॉलिंग कराई होती और वो सिर्फ एक विकेट ले लेते तो में उस मैच में बहुत ही बढ़िया पैसा कमा लेता.

अनुराग द्विवेदी कौन हैं
अनुराग द्विवेदी, जिन्हें फैंटेसी क्रिकेट विशेषज्ञ और यूट्यूबर के रूप में जाना जाता है, जिनका जन्म 12 सितम्बर 2000 को भारत के राज्य उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाँव में हुआ था. और उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में रुचि होने के कारण वो क्रिकेट से जुड़ गये और धीरे-धीरे वो इसके बारे में जानने लगे और इसमे विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण लेना शुरू किया और साल 2017 में उन्होंने फैंटसी क्रिकेट में भाग लेना शुरू किया और आज वो भारत के “Face of Fantasy Cricket” नाम से जाने जाते हैं।
Anurag Dwivedi Net Worth

Anurag Dwivedi Lifestyle And Car Collection.

Anurag Dwivedi की लाइफस्टाइल की बात करे तो वह बेहद ही शानदार जीवन जीते हैं, लेकिन उनका जीवन बहुत ही संघर्षशील रहा हैं. उन्होंने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया हैं | आज उनकी मेहनत और लगन से वो बेहद ही अच्छा जीवनयापन कर रहे हैं | आज उनके पास अपना खुद का आलिशान घर हैं और कई गाड़िया भी शामिल हैं | और हाल ही में उन्होंने हाल ही में ₹5 करोड़ की Lamborghini Urus SUV खरीदी है, और इसके अलावा उनके पास BMW Z4, BMW 7 Series, Mercedes-Benz E-Class, Mahindra Thar भी शामिल हैं।

Leave a Comment