Poco F7 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India : ऐसा क्या है ? इस फ़ोन में.

Poco F7 Ultra Launch Date in India

Poco कंपनी ने आधिकारिक तौर ग्लोबल मार्केट में इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया हैं, कंपनी ने इसे 27/03/2025 को दो कलर वेरियंट – Yellow और Black Colour में ग्लोबल मार्केट में जारी किया हैं. हालाँकि ये फ़ोन भारत में कंपनी कब इस फ़ोन को लॉन्च करेगी. इसकी अधिकारिक डेट अभी तक जारी नहीं की हैं, फिर भी मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Poco F7 Ultra को जल्द ही भारतीय मार्केट में जारी कर सकती हैं.

Poco F7 Ultra.
Poco F7 Ultra.

ऐसे में ग्राहकों में ये Poco F7 Ultra Specifications और Poco F7 Ultra Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें Snapdragon® 8 Gen 3 (3nm) का प्रोसेसर और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Poco F7 Ultra Specifications:

Android v 14 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Poco F7 Ultra फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Poco F7 Ultra Specifications और Price in India के जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Poco F7 Ultra को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategoryDetails
ProcessorSnapdragon® 8 Gen 3 (3nm), Octa-core (2x 4.32GHz + 6x 3.53GHz), Adreno GPU, Qualcomm AI engine
RAM & Storage12GB + 256GB / 16GB + 512GB, LPDDR5X + UFS 4.1 (via OTA)
Dimensions & Weight160.26mm x 74.95mm x 8.39mm, 212g
Display6.67″ WQHD+ Flow AMOLED, 3200×1440 (526 ppi), 120Hz refresh, 3200 nits peak, HDR10+, Dolby Vision, 3840Hz PWM dimming
Rear CameraTriple Camera: 50MP main (OIS) + 50MP telephoto (OIS) + 32MP ultra-wide
Rear VideoUp to 8K@24fps, 4K@60fps, slo-mo up to 1920fps (720p), Dual video, Director mode
Front Camera32MP, 1080p@60fps, slow motion selfie, HDR, Night mode
Battery & Charging5300mAh, 120W wired + 50W wireless charging, USB Type-C
SecurityUltrasonic in-display fingerprint, AI Face Unlock
Network5G / 4G / 3G / 2G, Dual SIM, 4×4 MIMO
Wi-Fi & BluetoothWi-Fi 7/6/5/4, Dual-Bluetooth, AptX, LDAC, LHDC 5.0, Auracast
NavigationGPS, GLONASS, Beidou, Galileo, QZSS, NavIC
AudioStereo speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio (Wired & Wireless), 3-mic array
SensorsProximity, Ambient light, Accelerometer, Gyroscope, Compass, IR blaster
Vibration MotorX-axis linear motor
OSXiaomi HyperOS 2
Box ContentsPhone, USB-C Cable, SIM Tool, Case, Guides

Poco F7 Ultra Display

इस फ़ोन में आपको 6.67 inches का Flow AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 3200×1440 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 3200 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा।

Poco F7 Ultra Camera

Poco F7 Ultra में कंपनी ने इस प्राइज सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main (OIS) का मैंन कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 50MP telephoto (OIS) + 32MP ultra-wide कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32MP का लैंस दिया गया हैं. इसके साथ यह slow motion selfie, HDR, Night mode देखने को मिल सकता हैं।

Poco F7 Ultra.
Poco F7 Ultra.

Poco F7 Ultra Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन Poco F7 Ultra में आपको 5300 mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 120W wired चार्जर और इसके अलावा इसमें आपको 50W वायरलेस चार्जर भी दिया गया हैं, और इसमें USB Type-C दी गयी हैं।

Poco F7 Ultra.
Poco F7 Ultra.

Poco F7 Ultra RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Poco F7 Ultra ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 12GB(LPDDR5X) + 256GB UFS 4.1 (via OTA)  / 16GB(LPDDR5X) + 512GB UFS 4.1 (via OTA) रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं।

Poco F7 Ultra Processor

Poco ने अपने इस फ़ोन में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको Snapdragon® 8 Gen 3 (3nm) का चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं।

Poco F7 Ultra Price in India

तो Poco कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं, तो काफी सारे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके प्राइज की बात करे तो 12GB + 256GB की कीमत ₹55,637 और 16GB + 512GB की कीमत ₹59970 के आस-पास इसकी कीमत हो सकती हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए Poco कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment