सलवान मोमिका जिसने कुरान जलाई और उसके बाद घर में जब वो अपने सोशल मिडिया प्लेटफोर्म Tik-Tok पर लाइव थे तब उनकी हत्या कर दी गयी |

सलवान मोमिका कब आये चर्चा में ?
सलवान मोमिका साल 2023 में जब उन्होंने स्वीडन में कुरान जलायी थी तब से वे चर्चा में आये और उन्होंने स्टॉकहोम में सार्वजनिक रूप से कुरान की प्रतियों को जलाया और इस्लाम के प्रति आलोचनात्मक टिप्पणियाँ कीं, वो चर्चा में तब आये जब साल 2023 में ईद के मौके पर स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के सबसे बड़ी मस्जिद के सामने मुस्लिम धर्म की सबसे पवित्र किताब कुरान का अपमान किया और उसे जला दिया था |
जब से उसकी कुरान जलाने की विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुई तब से मुस्लिम देशो ने नाराजगी जाहिर की है और कई जगह अशांति और दंगे फ़ैल गये और मुस्लिम देशो द्वारा स्वीडन पर भी इसके खिलाफ कारवाई करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था जिससे स्वीडन में उसके खिलाफ प्रदर्शन होने शुरू हो गये |इस घटना के बाद स्वीडन और अन्य यूरोपीय देशों में इस्लाम विरोधी गतिविधियों और उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दावों को लेकर विवाद बढ़ गया।
सलवान मोमिका कौन था ?
सलवान मोमिका एक 38 वर्षीय इराकी ईसाई थे, जिनका जन्म 23 जून 1986 को हुआ था और वो मूल रूप से इराकी इसाई थे वह अप्रैल 2018 में स्वीडन आए थे और अप्रैल 2021 में शरणार्थी का दर्जा मिला था. और उन्होंने यह दावा किया था कि वे इस्लाम और कट्टरपंथ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने कहा की वे इस्लाम के खिलाफ नहीं बल्कि उनके सिद्धान्तो के खिलाफ है | वह इराक के पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फ़ोर्स से जुड़े एक मिलिशिया समूह इमाम अली ब्रिगेड से जुड़ गया. इमाम अली ब्रिगेड एक संगठन है, जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी |
मोमिका ने 2017 में इराकी शहर मोसुल के बाहरी इलाके में अपना हथियारबंद समूह चलाया करता था. बेबीलोन के प्रमुख रेयान अल-कलदानी के साथ सत्ता संघर्ष के बाद उसे 2018 में इराक से भागना पड़ा, जो एक अन्य ईसाई मिलिशिया संगठन है. उसने पहले स्वीडन और बाद में नॉर्वे में शरण मांगना शुरू किया. उसे 2021 में स्वीडिश रेजीडेंसी परमिट दिया गया था, लेकिन स्वीडिश अधिकारियों के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए.
जाने कैसे हुई हत्या सलवान मोमिका की ?
स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या कर दी गयी है और वो 38 साल के थे और इस्लाम धर्म के आलोचक थे और जब वो अपने स्टॉक होम स्थित सोडरटेलजे क्षेत्र में अपने अपार्टमेंट में थे तब उनकी कुछ अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी और जब उनकी हत्या हुई उस वक्त वो अपने सोशल मिडिया प्लेटफोर्म Tik-Tok पर लाइव चल रहे थे और कुछ लोगो द्वारा पता चला की उनका लाइव बंद होने से पहले गोली चलने की आवाज भी सुनाइ दी गयी.

और उसके बाद स्वीडिश मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टॉक होम के पास सोडरटेलजे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना आई जिसके बाद घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया और उनकी मृत्यु हो गयी और एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक होम डिस्ट्रिक कोर्ट के जज ने बताया की गुरूवार को एक फैसला सुनाया जाना लेकिन एक अभियुक्ति की मौत हो गयी वो और कोई नही सलवान मोमिका था इसके कारण फैसला आगे बढाया जाता है |
दस्तावेजो और मामले के न्यायधीश गोरान लुंडाहल के पुष्टि के आधार पर मर्तक क नाम मोमिका बताया गया और उसके बाद फैसले को 3 फरवरी तक के लिये टाल दिया गया है क्योकि सलवान मोमिका की हत्या हो चुकी है तो अब थोड़े ज्यादा समय की जरुरत है और उन्होंने की अब जब तक ये मामला नहीं सुलझता तब तक कारवाई स्थिगित की जायेगी |