उदित नारायण संगीत जगत की दुनिया में एक मशहूर नाम है शायद ही कोई होगा जो भला इन्हें नही जानता होगा | इन्होने संगीत की दुनिया बेहद ही खूबसूरत गाने दिये है लेकिन ये कई बार कुछ हरकतों की वजह से विवादों में भी घिरे है |
उदित नारायण : –
उदित नारायण भारतीय संगीत जगत के एक प्रमुख पार्श्वगायक हैं, उन्होंने पर्दे के पीछे अपनी गायिका से लोगो को बहुत प्रभावित किया है और उनके गायन से फिल्मो में एक अलग ही दर्जा बन जाता था, और उनका जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले के बायसी गोसपुर गांव में हुआ था। उदित नारायण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेपाल के राजबिराज स्थित पीबी स्कूल से पूरी की। संगीत के प्रति उनकी रुचि बचपन से ही थी, और उन्होंने किशोरावस्था में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उसके बाद वो गायिका में अपनी किस्मत आजमाने वो मुंबई चले आये और ऐसा भी कहे तो वहा से उनकी गायिका को एक अलग ही मुकाम मिल गया |

उसके बाद इन्होने हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा और अपनी मधुर आवाज़ से कई दशकों तक संगीत सुनने वालो का मन मोहा है। उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म “सिंदूर” से की थी। 1978 में वे मुंबई आए, जहां उन्हें राजेश रोशन की फिल्म “उन्नीस-बीस” में पहला हिंदी गाना गाने का मौका मिला।
हालांकि, उन्हें असली पहचान 1988 में फिल्म “कयामत से कयामत तक” के गाने “पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा” से मिली, जिसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मैथिली, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी, बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
विवादों तक का सफ़र :-
उदित नारायण कैसे वो संगीत की ऊंचाइयों से विवादों तक का सफर में घिरते गये और उनका जीवन इसी तरह चला है, विवादों की सूची में पहली घटना के बारे में बात करे तो रंजना नारायण झा, जो उदित नारायण की पहली पत्नी थी और उन्होंने कहा की वो अपना वैवाहिक जीवन मेरे को छोड़कर फिर से किसी और से स्थापित करना चाहते है |
इसको लेकर उन्होंने उदित नारयण पर दाम्पत्य जीवन पुर्नस्थापन का मामला दर्ज करवाया था। और रंजना का कहना था कि उदित ने उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दिया और उनकी देखभाल नहीं की। क्योंकि वे अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे। इस मामले में, कोर्ट ने उदित नारायण पर आर्थिक भी दंड लगाया था |
अभी का विवाद : –
हाल ही में कुछ दिन पहले उदित नारायण अपना एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे और जब वो अपनी गायकी से सबका जो वहा पर उपस्थित थे तो उनका मन मोह रहे थे और जब वो गायन कर रहे थे जों उबके चाहक थे वो उनसे मिलना चाहते थे और उदित नारायण के साथ फोटो भी खिचवाना चाह रहे थे तभी जब उनके चाहक उनके साथ फोटो खीच वहा रहे थे तो वो उनके गालो पर साथ – साथ चुम्बन भी कर रहे थे |
ऐसा उन्होंने हर अपने महिला चाहक के साथ किया और हद की बात तब जब उन्होंने अपने एक महिला चाहक के होटो पर चुम्बन दे दिया और लेकिन उस महिला पहले उदित नारायण के गाल पर चुम्बन किया फिर उसके बाद उन्होंने किया और वहा लोग अपने फ़ोन से विडियो रिकॉर्ड कर रहे थे |
Udit Narayan has a history of such predatory behaviour and yet he remains scot-free which is shocking.
— Johns (@JohnyBravo183) February 1, 2025
What's even more shocking is that none of the women slapped him back after the act.
That's supposed to be the normal initial reaction.
pic.twitter.com/WdwPcSg0xv
और जब वो विडियो सोशल मिडिया पर फ़ैल गयी तो सब लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और लोग काफी नाराज हुए और लोग उन्हें सोशल मिडिया पर काफी भला – बुरा कह रहे थे और इससे पहले भी वो स्टेज पर इस प्रकार की हरकते उन्होंने की है इस विडियो के बाद वो और एक नये विवाद में फस गये है और लगता है ये विवाद अभी जल्दी शांत भी नही होगा |