दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ा फेर-बदल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम को हार का सामना करना पड़ा है और केजरीवाल के किले को ध्वस्त करने वाले भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को जीत मिली है |

कौन है प्रवेश वर्मा :-
दिल्ली में चुनाव नतीजे सामने आ गये है जिसमे राज्य की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गयी है दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ा फेर-बदल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम को हार का सामना करना पड़ा है और इस सीट से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को जीत मिली है जहा प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले है वही अरविन्द केजरीवाल को 25999 वोट मिले है और हार-जीत के बीच वोटो का अंतर है 4089 का दिल्ली की सीट पर केजरीवाल की हर पार्टी की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है क्योकि वो पिछले 3 बार लगातार इस सीट पर जीत हासिल करते हुए आये थे |
प्रवेश वर्मा का राजनीती से पुराना नाता है क्योकि वो दिल्ली के पूर्व सीएम रह चुके साहेब सिंह वर्मा के बेटे है और उनकी माँ का नाम राम प्यारी वर्मा है उनकी शादी स्वाती सिंह से हुई है और उनके 1 बेटे और 2 बेटियों के पिता है |
बेटे और बेटिया दोनों फ़िलहाल अभी पढाई कर रही है प्रवेश वर्मा का जन्म 1973 में हुआ और अगर उनकी शिक्षा की बात करे तो वो भी दिल्ली में हुई है वो दिल्ली के आर. के. पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल से उनकी पढाई हुई है उसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया और इनकी उच्च शिक्षा बात करे तो 1999 में स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट क़ुतुब इंस्टीटयूशनल एरिया से इंटरनेशनल बिजनेस विषय में एमबीए किया हुआ है |
प्रवेश वर्मा का सियासी सफ़र :-
सियासी सफ़र की बात करे तो वो साल 2013 में मुख्य धारा राजनीति में अपना पहला कदम रखा और उन्होंने दिल्ली की मैहरोली सीट से विधानसभा का चुनाव भाजपा की तरफ से पहली बार चुनाव लड़ा और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहे योगानंद शास्त्री को हराया उसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 लोकसभा में पश्चिमी दिल्ली सीट से मैदान में उतारा और इस बार प्रवेश वर्मा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे और उसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने वापस उन्हें इसी सीट से टिकट दिया और कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5 लाख से अधिक वोटो के अंतर से हरा दिया |
और उसके बाद पार्टी हाईकमान ने उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है क्योकि आगे दिल्ली के विधानसभा चुनाव आ रहे थे और सूत्रों के अनुसार पार्टी उनको वहा उतारना चाहती थी उसके बाद दिल्ली चुनाव में पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से विधानसभा में उतारा और इस सीट से एक तरफ आम आदमी पार्टी के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल थे और दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया |
और चुनाव में मैंन कांटे की टक्कर की बात करे तो वो अरविन्द केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच में रही और अंत में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा सीट जितने में सफल रहे और केजरीवाल के सामने मुखर रहे और पिछले कुछ समय की बात करे तो अरविन्द केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा हमेशा मुखर रहे है और प्रवेश वर्मा की छवि हिंदूवादी नेता के रूप में भी रही है चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में केजरीवाल हटाओ देश बचाओ अभियान भी शुरू किया था और प्रवेश वर्मा ने आप सरकार की आलोचना करते हुये ये कहा कि आप सरकार अपनी प्राथमिक प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर रही है |
प्रवेश वर्मा की सम्पति :-
प्रवेश वर्मा के सम्पति की बात करे तो उन्होंने अपने विधानसभा चुनाव में पर्चा भरा था तो उस समय बताया था और नॉमिनेशन में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास 95 करोड़ की सम्पति है जिनमे से लगभग 77 करोड़ 89 लाख उनकी जल सम्पति है और वही पत्नी की चल सम्पति 17 करोड़ 53 लाख बताई जा रही है वही अचल सम्पति की बात करे तो प्रवेश वर्मा के पास 11 करोड़ 25 लाख है और उनकी पत्नी की बात करे तो उनके पास 6 करोड़ 91 लाख की सम्पति है |