जाने माने यूटूबर और ”BeerBiceps” नाम से मशहुर रणवीर अल्लाहबादिया अपने बयान के कारण जो बहुत ही आपत्तिजनक है इसकी वजह से बहुत बुरी तरह से विवादों में घिर गए है |
क्या है पूरा मामला ?
रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमे बहुत गन्दी मानसिकता को दर्शाया गया है की उसकी हद नहीं मतलब इतना घटिया और गंदे शब्द बोले है जिसके बारे में कोई भी व्यक्ति वो वास्तविक जीवन में तो क्या बल्कि अपने सपने में भी उस बातो का सोच तक भी नही सकता है |
अभी कुछ दिन पहले रणवीर अल्लाहबादिया स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो “इंडिया गोट लैटेन्ट” पर गये थे वहा पर जब एक कंटेस्टेंट के सामने बेहद ही घटिया बात बोली उन्होंने अपनी भाषा और मानसिकता के स्तर को इस हद तक गिरा दिया की जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है | रणवीर ने एक प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे, इनमें से कोई एक चुनो।”
इन लोगों के उपर कारवाई होनी चाहिए जो समाज में गंदगी फैला रहे हैं ऐसे वक्तव्य दे कर जो सामाजिक जीवन के नैतिक मूल्यों का ह्रास कर है। हम ऐसे वक्तव्यों की कड़ी निंदा करते हैं और इस पर कार्रवाई की मांग करते हैं। pic.twitter.com/BDazODtJQR
— Aditya Kumar Trivedi (@adityasvlogs) February 9, 2025
और जेसे ही क्लिप ये बाहर आई तो हंगामा मच गया लोगो ने इसके खिलाफ अपना विरोध जाताना शुरू कर दिया और अपने सोशल मिडिया के माध्यम से और अन्य तरीके से इस टिप्पणी का विरोध कर रहे है और लोगो में भारी आक्रोश फ़ैल गया | लेकिन इस शो में इन्होने अकेले ही नही इस तरह की भाषा का प्रयोग किया बल्कि उनके साथ में एक और शख्स बैठी हुई थी जिनका नाम अपूर्वा मुखर्जी इन्होने भी जो शब्द का प्रयोग किया है वो भी बेहद घटिया किस्म का था |
कौन है रणवीर अल्लाहबादिया ?
रणवीर अल्लाहबादिया एक भारतीय यूट्यूबर, पॉडकास्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और एंटरप्रेन्योर हैं। रणवीर अल्लाहबादिया का जन्म 2 जून 1993 को महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वे “BeerBiceps” नाम के यूट्यूब चैनल के संस्थापक हैं, जहां वे फिटनेस, लाइफस्टाइल, सेल्फ-इम्प्रूवमेंट, बिजनेस और मोटिवेशन से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं।
इसके अलावा, वे “The Ranveer Show” नाम से एक पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं, जिसमें वे देश-विदेश की प्रसिद्ध हस्तियों का इंटरव्यू लेते हैं।उन्होंने Dwarkadas J. Sanghvi College of Engineering से बी.ई. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की है। हालांकि, इंजीनियरिंग के बजाय उन्होंने कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में करियर बनाया और आज भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ FIR
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई भी कुछ भी बोले। उन्होंने कहा, “हमारे समाज में, हमने कुछ नियम बनाए हैं। अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुंबई के दो वकीलों, आशीष राय और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर अभद्र भाषा के उपयोग और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।
इतना ही नहीं असम पुलिस ने भी रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखर्जी, जसप्रीत सिंह इन सबके खिलाफ अश्लील और बेहद ही घटिया भाषा का प्रयोग करने के मामले में FIR दर्ज कर दी है,और इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री ”हेमंत बिस्वा शर्मा” ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट “X” पर जानकारी शेयर की है |
Today @GuwahatiPol has registered an FIR against against certain Youtubers and social Influencers, namely
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 10, 2025
1. Shri Ashish Chanchlani
2. Shri Jaspreet Singh
3. Shri Apoorva Makhija
4. Shri Ranveer Allahbadia
5. Shri Samay Raina and others
for promoting obscenity and engaging in…
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफ़ी
जब ये मामला बहुत तेजी से सोशल मिडिया के माध्यम से फैलने लगा और तूल पकड़ने लगा तो रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट X पर एक विडियो शेयर किया और उसमे उन्होंने इस टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगी है और कहा की वो भविष्य में अपने शब्दों का ध्यान रखेंगे और ऐसी गल्ती फिर कभी भी नहीं करेंगे |
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
लेकिन क्या इस सिर्फ माफ़ी मांगने से ये विवाद इतनी जल्दी शांत हो जायेगा और लोगो को गुस्सा भी इतनी जल्दी शांत होगा लेकिन मेंरे अनुसार ये मामला इतनी जल्दी शांत नही होता दिख रहा है |