iQOO Neo 10 vs Poco F7 Full Features comparison रिजल्ट देखकर आप भी चौंक जाएंगे!

2025 में टेक्नोलॉजी मार्केट में कई कंपनियां एक से बढ़कर एक जबरदस्त फ़ोन लेकर आ रही हैं, कई फ़ोन ऐसे हैं, जो मार्केट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, क्योंकि उनके कीमत, डिजाईन और फीचर्स बहुत शानदार हैं, इन सब में स्मार्टफ़ोन मार्केट में iQOO Neo 10 vs Poco F7 ये दोनों तगड़े दावेदार आमने-सामने हैं. अगर आप भी एक नया बजट फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके दिमाग में एक बार जरूर इन दोनों फोन iQOO Neo 10 vs Poco F7 का ख्याल जरूर आया होगा।

दोनों ही ब्रांड इस कैटेगरी में बहुत ही जबरदस्त हैं, और एक-दूसरे को काँटे की टक्कर देते हैं. लेकिन इनकी कीमत, डिजाईन, फीचर्स और यूजर्स एक्सपीरियंस अलग-अलग हैं।

iQOO Neo 10 vs Poco F7

तो आइये आज हम बात करेंगे iQOO Neo 10 vs Poco F7 के बारे में. किस फ़ोन में कैमरा, डिजाईन, बैटरी कैपेसिटी और गेमिंग परफॉरमेंस आपको बेहतर मिलेगा ? और कौनसा फ़ोन आपके लिए आपके बजट के अनुसार बेहतर हैं, और कौनसा फ़ोन आपको वैल्यू प्रदान करेगा ?

iQOO Neo 10 vs Poco F7 Specifications

अगर iQOO Neo 10 vs Poco F7 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बार में बात करे तो इनमें कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप iQOO Neo 10 vs Poco F7 में से किसी भी एक फ़ोन के खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, और आप कंफ्यूजन में हैं, कि कोनसा फ़ोन खरीदना चाहिए और कौनसा नहीं. तो आपको ये लेख आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर कर देगा.

iQOO Neo 10 vs Infinix Gt 30 Pro: सिर्फ 30,000 की कीमत पर गेमिंग के लिए कौनसा स्मार्टफ़ोन बेस्ट रहेगा ?

तो आपको इसको खरीदने से पहले iQOO Neo 10 vs Poco F7 के Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि iQOO Neo 10 vs Poco F7 में से किसको को खरीदना हैं. उसके बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी iQOO Neo 10 vs Poco F7 टेबल में देख सकते हैं।

CategoryiQOO Neo 10Poco F7
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5GGSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G
Launch DateAnnounced: 26 May 2025 Sale: 3 June 2025June 2025 (Expected)
Dimensions163.7 x 75.9 x 8.1 mm163.1 x 77.9 x 8 mm
Weight206 g219 g
BuildGlass front, plastic back, plastic frameGlass front, glass back, aluminum frame
IP RatingIP65, MIL-STD-810H compliantIP68 dust/water resistant (2m for 30 min)
Display TypeAMOLED, 144Hz, HDR, 1B colorsAMOLED, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid
Display Brightness4400 nits (peak)3200 nits (peak)
Display Size & Res.6.78″, 1260 x 2800 (~453 ppi)6.83″, 1280 x 2772 (~447 ppi)
OSAndroid 15, Funtouch 15Android 15, HyperOS 2
ChipsetSnapdragon 8s Gen 4 (4nm)Snapdragon 8s Gen 4 (4nm)
CPUOcta-core (1×3.21 GHz + 3×3.0 + 2×2.8 + 2×2.0 GHz)Same configuration
GPUAdreno 825Adreno 825
RAM Options8GB / 12GB / 16GB12GB / up to 16GB
Storage Options128GB / 256GB / 512GB (UFS 4.1 on 256+ only)256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.1, LPDDR5X)
Card SlotNoNo
Main Camera50MP (wide, OIS) + 8MP (ultrawide)50MP (wide, OIS) + 8MP (ultrawide)
Rear Video4K@30/60fps, 1080p, gyro-EIS4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240/960fps, gyro-EIS
Selfie Camera32MP (4K@30/60fps)20MP (1080p@30/60fps)
AudioStereo speakers, No 3.5mm jackStereo speakers, Hi-Res audio, No 3.5mm jack
Wi-FiWi-Fi 6/7, dual-bandWi-Fi 6/7, Wi-Fi Direct
Bluetoothv5.4v5.4, aptX, LHDC 5
NFC / IR BlasterYes / YesYes / Yes
Battery7000 mAh (Si/C Li-Ion)7550 mAh (Si/C Li-Ion)
Charging120W wired, 50% in 15 min, 100% in 36 min90W wired, 22.5W reverse wired
ColorsInferno Red, Titanium ChromeBlack, White, Green, Harry Potter edition
Price₹29,999₹30,000 (Expected)

iQOO Neo 10 vs Poco F7 Display

iQOO Neo 10 में आपको 6.78 inches का TCL C9+ OLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही ये 1.5K के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 2000 nits (HBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा।

जबकी Poco F7 में आपको 6.83″ AMOLED, 68B colors डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1280 x 2772 pixels के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसके साथ ही इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती हैं। जो कि आपके गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाएगा. और साथ में इमसे आपको 800 nits (typ), 1800 nits (HBM), 3200 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो कि आपको कोई भी परिस्थिति में आपको बेहतरीन अनुभव करवाएगा.

Lava Agni 3 vs Lava Blaze Duo 5G: बेस्ट गेमिंग फ़ोन ₹20,000 के अन्दर ?

iQOO Neo 10 vs Poco F7 Camera

iQOO Neo 10 में कंपनी ने इस प्राइज सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main (OIS) का मैंन कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 8MP (Ultra- Wide) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32MP का लैंस देखने को मिलेगा।

Poco F7 इसमें भी आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें आपको 50MP (Sony-LYT 600) Main, OIS कैमरा और साथ ही इसमें आपको 8MP (ultra-wide) कैमरा भी मिलेगा. जबकि इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 20MP (WIDE) का लैंस दिया गया हैं, फ्रंट कैमरा से आप 1080p at 30fp1080p at 60fps तक वीडियो शूट कर सकते हो.

CMF Phone 2 Pro vs Nothing Phone 3a- कौन है परफेक्ट बजट फोन आपके लिए?

iQOO Neo 10 vs Poco F7 Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन iQOO Neo 10 में आपको 7000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 120W wired फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता हैं।

Poco F7 में 7550 mAh Si/C Li-Ion की बड़ी बैटरी पॉवर देखने को मिलेगी, जो कि अब तक सबसे बड़ी बैटरी वाले फ़ोन में आता हैं, और इसके साथ ही इसमें आपको 90W फ़ास्ट Wired Charger और 22.5W Reverse Wired Charger भी मिलता हैं।

One Plus 13s vs Realme GT 7- Features, Specifications & Price कौन है असली फ्लैगशिप किलर?

iQOO Neo 10 vs Poco F7 RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन iQOO Neo 10 ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 8GB RAM + 128GB , 8GB RAM + 256GB12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट देखने को मिलते हैं।

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, तो Poco F7 में आपको पांच वेरियंट मिलेंगे 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB16GB+512GB और 16GB+1TB (LPDDR5X RAM) + (UFS 4.1) इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं। हालाँकि इंडिया में ये कौनसे बेस वेरियंट से शुरू होगा इसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं।

iQOO Neo 10 vs Poco F7 Processor

iQOO Neo 10 ने अपने इस फ़ोन में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको Snapdragon 8s Gen 4 (4 nm) का चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं।

Poco F7 जो अपने हर फ़ोन में प्रोसेसर के लिए जानी जाती हैं, इसमें आपको अब तक सबसे बढ़िया चिपसेट दिया गया हैं, इसमें आपको Qualcomm SM8735 Snapdragon 8s Gen 4 (4 nm) चिपसेट दिया गया हैं. जो कि Snapdragon 8 Gen 3 और Snapdragon 8s Gen 3 से बहुत ज्यादा तेज और पॉवरफुल हैं, परफॉरमेंस वाइज इस फ़ोन की बात करे तो 2.1 मिलियन का इसका इंटर स्कोर निकल कर आता हैं, जो कि बहुत बढ़िया हैं।

और साथ ही इसमें आपको गेमिंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त मिलने वाला हैं। और इसमें 3year OS Update  और 4year Security Update देखने को मिल सकता हैं।

Xiaomi 15s Pro: XRING O1 SoC, Antutu 2.5 मिलियन जाने इसके Specifications, Price & Launch Date के बारे में.

iQOO Neo 10 vs Poco F7: Key Differences Summary.

CategoryiQOO Neo 10POCO F7
Display6.78″ AMOLED, 144Hz, 4400 nits peak6.83″ AMOLED, 120Hz, 3200 nits peak
Color Depth1B colors, HDR68B colors, Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid
BuildPlastic back & frame, IP65, MIL-STD-810HGlass back, aluminum frame, IP68
Weight206g219g
Battery7000 mAh, 120W wired, 50% in 15 min7550 mAh, 90W wired, 22.5W reverse
Charging Features120W, PD/PPS, reverse wired, bypass chargePD3.0, QC3+, reverse wired
Front Camera32 MP, 4K@60fps20 MP, 1080p@60fps
Rear Camera Video4K@60fps, gyro-EIS, OIS4K@60fps, 960fps slo-mo, gyro-EIS
AudioStereo, no jackStereo, Hi-Res & Hi-Res Wireless, no jack
RAM & StorageUp to 16GB RAM, 512GB (UFS 4.1 for 256GB+)Up to 16GB RAM, 1TB (LPDDR5X + UFS 4.1)
Special EditionsInferno Red, Titanium ChromeBlack, White, Green, Harry Potter Edition
SoftwareFuntouch 15 (Android 15), 3 major updatesHyperOS 2 (Android 15)
AnTuTu Score2.42Mn2.1Mn+
RAM/ Storege TypeLPDDR5X Ultra / UFS4.1LPDDR5X / UFS4.1
Price (Expected)₹29,999₹30,000 (Expected)

iQOO Neo 10 vs Poco F7 Price in India

iQOO कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं. तो काफी सारे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके प्राइज की बात करे तो इसके बेस वेरियंट की कीमत ₹29,999 के आस-पास की कीमत पर ये फ़ोन आपको देखने को मिलेगा।

Xiaomi Turbo 4 Pro जो कि इंडिया में Poco F7 के नाम से आने वाला हैं, तो उसको लेकर जो ग्राहकों का उत्साह दिख रहा हैं, उसके हिसाब प्राइस को भी उनके बजट के अनुसार रखा हैं , तो इसके प्राइस (चाइना) की बात करे तो वह क्रमशः-

  • 12GB+256GB :- (元1999) युआन-  ₹23715
  • 12GB+512GB :- (元2499) युआन- ₹29647
  • 16GB+256GB :- (元2299) युआन- ₹27275
  • 16GB+512GB :- (元2699) युआन- ₹32020
  • 16GB+1TB :- (元2999) युआन- ₹35579

हालाँकि इंडिया में कोनसे बेस वेरियंट से शुरू होगा इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं आई हैं, फिर भी विभिन्न न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से इसकी कीमत ₹32000 के आस-पास रह सकती हैं।

Note :- जब भी आप कोई फ़ोन ख़रीदे तो आप एक बार उसकी आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर कीमत चेक करके ही ख़रीदे. क्योंकि आपको iQOO Neo 10 vs Poco F7 की कीमतो में थोडा सा बदलाव देखने को मिल सकता हैं।

निष्कर्ष:- मेरे अनुसार iQOO Neo 10 vs Poco F7 में दोनों ही अपने प्राइस के अनुसार सही हैं, हाँ iQOO Neo 10 में थोड़े से Poco F7 के मुकाबले थोड़े अच्छे फीचर्स हैं, बाकी आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके. और अन्य जानकारी आप ऊपर की तरफ दी गयी iQOO Neo 10 vs Poco F7 की Key Differences Summary को पढ़कर अपने बजट के अनुसार अपने लिए फ़ोन को खरीद सकते हैं।

Disclaimer : इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment