Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro: खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लेना नहीं तो बाद में पछताओगे!

तो मेरे भाइयों तो जैसा कि आपको पता हैं, कि Oppo ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro लॉन्च किए हैं, दोनों ही स्मार्टफोन भाई एक दम टॉप क्वालिटी के हैं। दोनों के कैमरा, डिजाईन,परफॉरमेंस जबरदस्त हैं, अब सवाल ये उठता हैं, कि क्या ₹10,000 ज्यादा देकर Pro लेना सही रहेंगा ? तो इस आर्टिकल में हम Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro का Full Comprasion करेंगे। कि कौनसा फ़ोन कौनसे यूजर्स के लिए बेस्ट रहेगा ?

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro
Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Specifications

तो आपको इसको खरीदने से पहले Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro के Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro में से किसको को खरीदना हैं. उसके बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro टेबल में देख सकते हैं।

CategoryOppo Reno 14Oppo Reno 14 Pro
Dimensions (H x W x T)15.79cm x 7.47cm x 0.74cm16.34cm x 7.70cm x 0.75/0.76cm
Weight187g201g
Display Size16.74cm AMOLED17.35cm AMOLED
Display Resolution1256 × 2760 pixels1272 × 2800 pixels
Refresh RateUp to 120HzUp to 120Hz
Touch Sampling Rate240Hz240Hz
Brightness (HBM)1200 nits1200 nits
Panel TypeAMOLED (Flexible)AMOLED (Flexible)
Cover GlassCorning Gorilla Glass 7iCorning Gorilla Glass 7i
ChipsetMediaTek Dimensity 8350MediaTek Dimensity 8450
GPUARM G615 MC6@1400MHzARM G720 MC7@1300MHz
RAM Variants8GB/12GB + 256GB/512GB12GB + 256GB/512GB
ROM TypeUFS 3.1UFS 3.1
Expandable StorageSupportedSupported
Rear Camera50MP + 8MP + 50MP50MP + 50MP + 50MP
Front Camera50MP50MP
Video Recording (Rear)4K 60/30fps, 1080p 60/30fps4K 60/30fps, 1080p 60/30fps
Battery Capacity6000mAh (typical)6200mAh (typical)
Charging80W SUPERVOOC80W SUPERVOOC, 50W AIRVOOC
OSColorOS 15.0ColorOS 15.0
Fingerprint SensorIn-displayIn-display
Face UnlockSupportedSupported

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Design & Build Quailty

तो सबसे पहले हम Oppo Reno 14 के बारे में बात करेंगे। भाई इसका जो ग्रीन कलर वेरियंट हैं, वो क्या कलर का यूज़ करा रहा हैं, कि पहली बार कोई इस कलर का इतना अच्छा इस्तेमाल किया हैं। मतलब कि पीछे की तरफ ये जो वेलवेट ग्लास देखने को मिलता हैं, जो कि भाई बहुत ज्यादा मस्त दिख रहा हैं। और इस पर ये फिंगरप्रिंट मैगनेट भी नहीं हैं। और भाई ये साइड के कैमरा मॉडल पे जो ग्रीन कलर ये जब लाइट इस पड़ती हैं तब ये ग्लो होता हुआ जो दिखता हैं, वो काफी ज्यादा तगड़ा लगता है। इसमें आपको मेटल फ्रेम देखने को मिलता हैं।

जबकी Reno 14 Pro में भी आपको मेटल फ्रेम देखने को मिलता हैं। अगर इसके लूक के बार में बात करे तो इसमें जो ये व्हाइट पर्ल कलर भाई क्या ये कलर हैं, इसमें आपको नाम से ही समज में आ गया होगा। कि जब इसपे लाइट पड़ती हैं, तो ये अपने अलग-अलग शेड दिखाता हैं। इसमें आपको एक ब्लू शेड और अप्पर साइड में येलो टिंट शेड दिख जाता हैं। और बहुत ज्यादा ऐलिगेंट लूक के साथ आता हैं। इसके पीछे का मेट फिनिश भी भाई बहुत शानदार दिया गया हैं। मतलब के प्रीमियम लगता हैं। जो साइड के फ्रेम हैं, वो अच्छी क्वालिटी के हैं। और हाथ में तो ये लाजवाब सा प्रीमियम फील देता हैं।

दोनों फ़ोन में आपको साइज़ का थोडा सा डिफरेंस देखने को मिलता हैं, क्योंकि Pro वेरियंट थोडा सा बड़ा है। तो भाई दोनों स्मार्टफोन देखने में, बिल्ड क्वालिटी में और डिजाईन में शानदार हैं।

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Display Comprasion

OPPO Reno14 में आपको 6.59 inches का और Reno 14 Pro में आपको 6.83 inches का डिस्प्ले साइज़ देखने को मिलता हैं। और दोनों में ही आपको 1.5K FHD+ AMOLED (Flexible) डिस्प्ले देखने को मिलता हैं,और दोनों में ही आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसमें आपको 1200 nits (Peak) टॉप नोच ब्राइटनेस देखने को मिल जाता हैं। और दोनों में स्क्रीन टू बॉडी रेशियों वो भी अच्छा हैं। और साथ में जो PWM DIMMING यानी जो लो लाइट की बैकग्राउंड फिल्किंग हैं, वो भी बहुत ज्यादा हैं, जब भी आप लो लाइट में कभी फ़ोन का यूज़ करते हो तो वो आपकी आँखों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुँचाता हैं।

और दोनों ही फ्लैट स्क्रीन होने के साथ इसमें आपको Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन देखने को मिलता हैं, जो बहुत तगड़ा दिया गया हैं।

Motorola G96 5G Specifications Leak जाने इसके Launch Date & Price के बारे में.

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Camera 50 MP Test

Oppo Reno 14 में आपको 50MP (OMNIVISION 50E) का OIS Main कैमरा और साथ इसमें आपको 50MP (Samsung JN5 Telephoto) 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा. और इसके साथ ही इसमें 8MP (Ultrawide) कैमरा भी मिलता हैं, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का लैंस दिया गया हैं।

जबकी Oppo Reno 14 Pro इसमें भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं, जिसमे आपको 50MP (Sony IMX 882) का OIS Main कैमरा और साथ इसमें आपको 50MP (Samsung JN5 Telephoto) 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा. और इसके साथ ही इसमें 50MP (Ultrawide) कैमरा भी मिलता हैं, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का लैंस दिया गया हैं।

ये तो उसके फीचर्स हो गए हैं, अब Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro दोनों स्मार्टफोन के कैमरा में तगड़ा डिफरेंस हैं, जहाँ Reno 14 में आपको 8MP (Ultrawide) कैमरा मिलता हैं, वहीं Reno 14 Pro में आपको 50MP (Ultrawide) का कैमरा मिलता हैं। और कैमरा परफॉरमेंस कि बात करे तो दोनों में Reno 14 के मुकाबले थोड़े अच्छा कलर करेक्शन, बेहतर ऑप्टिमाइजेशन, शार्पनेस वगरह थोड़ी से बेहतर Reno 14 Pro में देखने को मिल जाती हैं। Reno 14 में भी बहुत तगड़े फोटो आते हैं, और आप एक- दूसरे की तुलना नहीं कर सकते हो। क्योंकि भाई दोनों के कीमत में भी डिफरेंस हैं।

तो मेरे भाई दोनों स्मार्टफोन में कैमरा जबदस्त हैं, एक अपने प्राइस सेगमेंट में अच्छा हैं, और दूसरा अपने सेगमेंट में अच्छा हैं।

Redmi Note 14 Pro 5G Series का नया अवतार – Champagne Gold जाने Launch Date और Specifications के बारे में.

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Battery Backup

तो भाई OPPO Reno14 में आपको 6000mAh और Reno 14 Pro में आपको 6200mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं। और दोनों में ही आपको 80W SUPERVOOC फ़ास्ट वायर्ड चार्जर दिया गया हैं। और Reno 14 Pro में आपको 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जर मिलता भी मिलता हैं।

अब बात करते हैं, इसके बैटरी बैकअप के बारे में तो दोनों में बैटरी ड्राप हैं, वो लगभग एक जैसा देखने को मिलता हैं। और इसके साथ ही अगर आप नार्मल यूज़ करते हो मतलब कि गेमिंग के बिना तो आपको बैटरी बैकअप आराम से एक दिन से ज्यादा देखने को मिलता हैं।

तो भाई बैटरी के मामले में Reno 14 Pro स्मार्टफोन और साथ में Reno 14 भी तगड़ा परफॉरमेंस देता हैं।

One Plus 13s vs Realme GT 7- Features, Specifications & Price कौन है असली फ्लैगशिप किलर?

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro RAM & Storage Veriyant

Oppo Reno 14 में आपको 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरियंट देखने को मिलते हैं। और अगर इसके टाइप की बात करे तो इसमें आपको (LPDDR5X RAM) + (UFS 3.1) इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं।

जबकी Reno 14 Pro में आपको दो वेरियंट मिलेंगे 12GB+256GB और 12GB+512GB, (LPDDR5X RAM) + (UFS 3.1) इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं। और दोनों में आपको Expandable Storage सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Processor

Oppo Reno 14 में प्रोसेसर आपको MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट देखने को मिलता हैं। जो कि Dimensity 8300 का अपग्रेड वर्जन हैं, जबकी Reno 14 Pro में आपको MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया हैं। जो कि Dimensity 8400 का अपग्रेड वर्जन हैं। और साथ इसमें आपको 1.6M+ AnTuTu स्कोर Reno 14 Pro में देखने को मिलता हैं। और 1.3M+ AnTuTu स्कोर Reno 14 में देखने को मिलता हैं।

ये फर्क नार्मल हैं, क्योंकि Reno 14 Pro में आपको अच्छा चिपसेट देखने को मिलता हैं। तो भाई दोनों अपने बहुत ज्यादा स्मूथ काम कर रहे थे। और दोनों ही अपने प्राइस सेगमेंट में शानदार प्रदशन कर रहे हैं।

Xiaomi 15s Pro: XRING O1 SoC, Antutu 2.5 मिलियन जाने इसके Specifications, Price & Launch Date के बारे में.

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro :-Key Differences Summary.

AspectOppo Reno 14Oppo Reno 14 Pro
Display Size16.74cm AMOLED17.35cm AMOLED
Resolution1256 × 2760 pixels1272 × 2800 pixels
ChipsetMediaTek Dimensity 8350MediaTek Dimensity 8450
GPUARM G615 MC6ARM G720 MC7
Camera Quality50+8+50MP Triple CameraTriple 50MP High-end Camera
Battery Capacity6000mAh6200mAh
Charging Tech80W SUPERVOOC80W SUPERVOOC + 50W AIRVOOC
Wireless ChargingNot AvailableAvailable (AIRVOOC)
Weight187g201g
Processor PerformanceGoodBetter and Faster
Graphics PerformanceDecentSuperior Graphics
Video Recording OptionsUp to 4K 60fps4K 60fps + Wireless HDR Modes

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro Price in India

तो भाई Oppo ने अपने Reno 14 कि कीमत 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरियंट की बात करू तो ₹39,999, ₹39,999 और ₹42,999  की कीमत पर मिल रहा हैं, और बैंक ऑफर्स के साथ आपको इससे भी कम कीमत में ये स्मार्टफोन मिल सकता हैं।

जबकी Reno 14 Pro अगर इसकी कीमत के बारे में बात करे तो क्रमश: 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरियंट कीमत की बात करे तो वह ₹49,999 और ₹54,999 रखी गयी हैं।

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro किसके लिए कौनसा बेस्ट हैं ?

तो भाई अब Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro किसके लिए कौनसा बेस्ट स्मार्टफोन हैं, तो सबसे पहले दोनों में ही आपको तगड़ा कैमरा, बैटरी बैकअप, और परफॉरमेंस मिलता हैं। लेकिन भाई Reno 14 Pro अपने Pro वर्जन कहलाने लायक हैं, इसमें आपको थोडा सा बढ़िया चीजे मिल जाती हैं, Reno 14 के मुकाबले। लेकिन भाई Reno 14 भी तगड़ा हैं, मतलब कि मै इतना ही कहना चाहूँगा कि दोनों फ़ोन भाई नेक्स्ट लेवल के हैं।

बाकी भाइयों आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके.

FAQs

Q. क्या Oppo Reno 14 Pro वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है?
हां, इसमें 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

Q. क्या Reno 14 और 14 Pro दोनों में 4K रिकॉर्डिंग है?
हां, दोनों में 4K 60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।

Note :- जब भी आप कोई फ़ोन ख़रीदे तो आप एक बार उसकी आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर कीमत चेक करके ही ख़रीदे. क्योंकि आपको Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro की कीमतो में थोडा सा बदलाव देखने को मिल सकता हैं।

Disclaimer : इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment