Realme 15 Pro 5G Full Review: SD 7 Gen 4- Performance Beast या सिर्फ एक दिखावा?

तो भाइयों Realme ने अपनी 15 सीरीज़ में Pro वेरिएंट को धमाकेदार specs के साथ लॉन्च किया है। Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ Realme 15 Pro 5G पहली नज़र में एक परफॉर्मेंस बीस्ट लगता है।
लेकिन क्या ये specs सिर्फ दिखावे तक सीमित हैं या वाकई में डेली यूज़ और गेमिंग में कमाल करते हैं?
आइए जानते हैं इस Realme 15 Pro 5G Full Review में – इसका डिज़ाइन, कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और वो बातें जो आपको खरीदने से पहले ज़रूर जाननी चाहिए।

iQOO Z10R 5G Review: Dimensity 7400 + 5700mAh Battery वाला Android 15 Beast! लेना चाहिए या नहीं?

Realme 15 Pro 5G Launch Date in india

तो भाई Realme ने अपने 15 Pro 5G को इंडिया में 24 जुलाई 2025 को लॉन्च कर दिया हैं। आपको ये Realme कि अधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको तीन कलर Flowing Silver, Velvet Green, Silk Purple देखने को मिलेंगे।

Realme 15 Pro 5G
Realme 15 Pro 5G

Vivo V60 First Look: 6500mAh Battery + 50MP Triple Camera के साथ धमाकेदार वापसी!

Realme 15 Pro 5G Review (Hindi): Specifications, Price, Battery, Camera Performance

Realme UI 6.O (Android v15) के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Realme 15 Pro 5G फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Realme 15 Pro 5G के Specifications और Price in india के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Realme 15 Pro 5G को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

CategorySpecification
ColorsFlowing Silver, Velvet Green, Silk Purple
ProcessorSnapdragon 7 Gen 4 (4nm, Octa-core, up to 2.8GHz)
GPUAdreno GPU @1150MHz
RAM Options8GB / 12GB LPDDR4X
Storage Options128GB / 256GB / 512GB UFS 3.1
Dynamic RAMUp to 12GB + 14GB Dynamic RAM
Display Type144Hz HyperGlow 4D Curved+
Screen Size6.8 inches
Brightness1800nits (HBM), 6500nits (Peak)
Refresh RateUp to 144Hz
Touch Sampling Rate240Hz default, 2500Hz Instantaneous
Resolution1280 x 2800
Screen-to-Body Ratio94%
Contrast Ratio5,000,000:1
Color Depth1.07 Billion Colors (10-bit)
Dimming4608Hz PWM Dimming
Rear Camera (Primary)50MP Sony IMX896, OIS, f/1.8, 24mm
Rear Camera FeaturesAI, Night, Pro, Film, Tilt-shift, Underwater, etc.
Rear Video Recording4K 60fps / 30fps, 1080p & 720p up to 60fps
Rear Slow Motion1080p 120fps, 720p 240fps
Rear Cinematic Mode4K 30fps
Ultra-wide Camera50MP, f/2.0, 115.6° FOV
Front Camera50MP, f/2.4, 86.7° FOV
Front Video RecordingUp to 4K 60fps, Beauty mode on by default
Front Video FeaturesDual-video, Underwater, Time-lapse
Battery Capacity7000mAh (typ), 6830mAh (min)
Charging80W Ultra Charge, Adapter Included
Connectivity5G + 5G Dual Mode, WiFi 6, Bluetooth 5.4
NavigationGPS, GLONASS, Beidou, Galileo, QZSS
PortsUSB Type-C, Dual Nano SIM
OS & UIrealme UI 6.0, Based on Android 15
Weight≈ 187g
Dimensions~162.26 x 76.15 x ~7.7mm
SensorsIn-display Fingerprint, Gyro, Light, Proximity, Compass, IR Remote

Realme 15 Pro 5G Design & Build Quality

तो अगर इसके डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में बात करे तो ये फ़ोन पतला हैं, सिर्फ 7.69 mm ही हैं। क्योंकि 7000mAh बड़ी बैटरी होते हुए भी ये फ़ोन पतला और ज्यादा हैवी फील नहीं होता है। और बैक साइड और फ्रेम में आपको प्लाटिक फ्रेम देखने को मिलता हैं। और जब बैक देखेगो तो आपको ग्लासी नजर आता हैं, जिससे फिंगरप्रिंट भी ज्यादा नजर नहीं आते हैं। और भाई इतना नहीं इस बार इसमे आपको IP66, 68 &69 कि रेटिंग भी देखने को मिलती हैं।

Lava Agni 4 Specs Leak: Dimensity 8350, 7000mAh बड़ी Battery और दमदार Look के साथ Lava की शानदार वापसी!

Realme 15 Pro 5G Display Review

इस बार डिस्प्ले में आपको 6.8 inches का 1.5K 4D Quad Curved + Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता हैं, लास्ट टाइम सिर्फ Curved डिस्प्ले देखने को मिला था। और साथ ही इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट भी कंपनी लाकर देती हैं। तो अगर आप 15 Pro को 14 Pro से तुलना करोगे। तो 15 Pro में आपको तीन बड़े अपग्रेड देखने को मिलते हैं, FHD+ से 1.5K, 120Hz से 144Hz और Curved से इस बार Quad Curved कर दिया हैं।

और इतना ही नहीं कंपनी कि तरफ से कहा गया हैं, कि ये इंडस्ट्रीज में पहला 4D Quad Curved डिस्प्ले हैं। अगर इसके स्क्रीन प्रोटेक्शन कि बात करे तो इसमें आपको Gorilla Glass का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। और इसमें आपको HDR सर्टिफाइड मिल जाता हैं। जब आप कंटेंट देखते हो तो वो भी आपको अच्छा देखने को मिल जाता है। बेजल्स भी पतले हैं, और ब्राइटनेस लेवल 1800nits (HBM) और 6500nits (Peak) देखने को मिल जाता है।

Realme 15 Pro 5G Camera 50MP+ 50MP + 50MP कैसा हैं ?

Realme 15 Pro कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं. जिसमे 50MP OIS का Main कैमरा जो कि Sony IMX896 सेंसर OIS के साथ देखने को मिलता है, और साथ में आपको 50MP का (Ultrawide) कैमरा भी मिलता हैं। तो भाई सेंसर में 14 Pro के मुकाबले इस बार IMX896 का अपग्रेड किया गया हैं। अगर इसके फोटो कि बात करे तो ज्यादा बड़ा सेंसर होने कि वजह से ज्यादा लाइट आता हैं, और इसकी वजह से फोटो क्वालिटी भी बढ़िया आती हैं। और लो लाइट कंडीशन में भी आपको ये अच्छी फोटो निकाल कर देता हैं।

आपको एक नेचुरल सा स्किन टोन देखने को मिलता है, और ऐज डिटेक्शन भी ठीक देखने को मिलता हैं। हालाँकि फोटो थोडा सा सेचुरेटेड हो जाता हैं, और हल्का सा कलर को भी बूस्ट कर देता हैं। लेकिन फिर भी इसमें आपको फोटो क्वालिटी बढ़िया देखने को मिल जाती हैं।

जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का लैंस मिलता हैं। और अगर वीडियो रिकॉर्डिंग कि बात करूँ तो इसमें आपको रियर और फ्रंट दोनों से आप 4K 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते हो।

तो भाई आपको इसका कैमरा कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।

Redmi Note 14 SE:- 50MP Sony Sensor + 5100mAh बैटरी जाने इसके Price और Spec के बारे में!

Realme 15 Pro 5G Battery 7000mAh

इस बार इसमें आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बढ़िया बैटरी बैकअप पॉवर देखने को मिलता हैं। तो बार -बार आपको फ़ोन को चार्ज करने कि जरूरत नहीं होगी। और साथ में इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 80W फ़ास्ट wired चार्जर भी देखने को मिलता हैं। तो बैटरी और चार्जिंग में आपको पिछली बार 14 Pro के मुकाबले दोनों में अपग्रेड दिया है।

Realme C73 5G vs Lava Bold N1 Pro: जाने कौनसा फ़ोन लो रेंज केटेगरी में बेस्ट हैं?

Realme 15 Pro 5G Snapdragon 7 Gen 4

तो भाई इस बार प्रोसेसर में आपको अपग्रेड चिप Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिलता हैं। और भाई अगर इस चिपसेट के Antutu स्कोर कि बात करे तो 1M से अधिक देखने को मिल जाता है। जो CPU थोर्टल हैं, वो भी 82% देखने को मिला है।

इसमें आपको BGMI में 90 fps का गेमिंग प्ले देखने को मिल जाता हैं, और इसमें हीट को कंट्रोल करने के लिए 7000mm² AirFlow VC भी मिल जाता हैं, अगर इसके टाइप कि बात करे तो रैम (LPDDR4X) के साथ इंटरनल स्टोरेज (UFS 3.1) मिलता हैं। और मल्टीटास्किंग में कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। और इसमें आपको 2 year का OS और 3 year Security अपडेट भी देखने को मिल जाता हैं।

Realme 15 Pro 5G Price in india क्या हो सकती हैं ?

Realme कंपनी ने अपने 15 Pro 5G को चार वेरियंट 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB जिसकी बेस वेरियंट कीमत के बारे में बात करूँ तो ऑफर्स के साथ ₹28999 देखने को मिलती हैं।

क्या करे Realme 15 Pro 5G को ख़रीदे या नहीं ख़रीदे ?

तो भाई अगर अगर आप एक ऐसा phone चाहते हैं जो battery, performance और display में आपको ₹30,000 से ऊपर वाले phones जैसा feel दे, तो Realme 15 Pro 5G एक solid option है।

बाकी भाइयों आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके.

Motorola Moto G86 Power भारत में 30 जुलाई को लॉन्च: 6720mAh बैटरी, Dimensity 7400 और 50MP कैमरा!

FAQs – Realme 15 Pro 5G

Q1. क्या Realme 15 Pro 5G में AMOLED डिस्प्ले है?

Ans :हाँ, इसमें 6.8 इंच की 144Hz HyperGlow 4D Curved AMOLED Display है, जिसकी peak brightness 6500nits तक जाती है।

Q2. क्या इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है?

Ans :बिलकुल। यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) chipset के साथ आता है, जो flagship-level performance देता है।

Q3. Realme 15 Pro 5G की battery कितनी बड़ी है?

Ans :– इसमें 7000mAh की massive battery दी गई है, जो 80W fast charging को सपोर्ट करती है।

Q4. क्या इसमें 5G dual SIM सपोर्ट है?

Ans : हाँ, यह फोन 5G + 5G dual mode SIM को सपोर्ट करता है और multiple 5G bands के साथ आता है।

Q5. क्या इसमें 4K video recording है?

Ans :हाँ, Front और Rear दोनों कैमरे 4K 60fps तक की video recording करते हैं, साथ में video EIS भी है।

Q6. क्या Realme 15 Pro 5G Android 15 पर based है?

Ans :हाँ, यह realme UI 6.0 based on Android 15 के साथ आता है।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment