Moto G86 Power Review: ₹16,999 में AMOLED, 50MP Sony कैमरा और 6720mAh बड़ी Battery!

तो भाइयों Motorola ने आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G86 Power को लॉन्च कर दिया है, और ये नाम सिर्फ दिखावे का नहीं है। ₹16,999 की कीमत में यह फोन 6720mAh की ताकतवर बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, और Sony का 50MP कैमरा लेकर आया है – जो इसे सीधा Redmi और Realme के मुकाबले में खड़ा करता है।

इस रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या Moto G86 Power वाकई में अपने नाम के मुताबिक एक “Power-packed” स्मार्टफोन है या सिर्फ एक और बजट डिवाइस है भीड़ में?

Moto G96 Review in Hindi:- ₹17,999 में 144Hz और 50MP Sony कैमरा के साथ कैसा है ये स्मार्टफोन?

Moto G86 Power
Moto G86 Power

ऐसे में ग्राहकों में ये Moto G86 Power के Specifications और Moto G86 Power के Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर और 50MP Main कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Vivo V60 First Look: 6500mAh Battery + 50MP Triple Camera के साथ धमाकेदार वापसी!

Moto G86 Power Specifications, Price, Battery, Camera Performance

Android™ 15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Moto G86 Power फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Moto G86 Power Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Moto G86 Power को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

Motorola Smartphone Full Specifications

Feature Details
Operating SystemAndroid™ 15
ProcessorMediaTek Dimensity 7400 (4nm, Octa Core)
RAM8GB LPDDR4X, RAM Boost up to 16GB
Storage128GB / 256GB, Expandable up to 1TB
Battery6720mAh, TurboPower™ 33W
Display6.7″ AMOLED, 120Hz, HDR10+
Resolution2712×1220 (Super HD), 446 ppi
Peak Brightness4500 nits
Aspect Ratio20:9
Color Space100% DCI-P3, 10-bit Color
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass 7i
Main Camera50MP Sony LYTIA 600, OIS
Ultra-Wide8MP, 118° FOV, Macro Vision
Front Camera32MP, Quad Pixel
Rear Video4K @ 30fps, FHD @ 60fps, Slow-mo
Front VideoUHD 30fps, FHD 30fps
Camera AImoto ai, Auto Smile, Night Vision, Google Lens
SecurityIn-display fingerprint, Face Unlock
Body MaterialPU Vegan Leather back, Plastic Frame
Dimensions161.21 x 74.74 x 8.65 mm
Weight198g
WaterproofIP68/IP69, MIL-STD 810H
ColorsCosmic Sky, Golden Cypress, Spellbound
AudioStereo Speakers, Dolby Atmos, No 3.5mm Jack
Mic & FM2 Mics, No FM Radio
ConnectivityWi-Fi 6, Bluetooth® 5.4, Dual SIM
5G Bandsn1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77, n78
USB PortUSB Type-C (2.0)
SensorsGyroscope, Accelerometer, SAR, Light, Compass

Motoroala G45 5G: ₹9,999 में मिल रहा है Flagship वाला Feel जाने इसके Specification के बारे में.

Moto G86 Power Design & Display Review.

तो भाई में के एक बात पहले बता दूँ कि इस बार आपको कवर और स्क्रैच गार्ड नहीं दिया गया है। अब बात करते है, इसके डिजाईन के बारे में तो साइड फ्रेम आपको प्लास्टिक की मिलती है। पीछे कि तरफ आपको वीगन लेदर फिनिश दी गयी हैं, वो इस बार थोड़ी सी अलग फील देती है, जैसे कि टेक्चर सी फील देखने को मिलती हैं। और जब आप इसे हाथ में पकड़ते हो तो 6720mAh की बड़ी बैटरी होने के बावजूद ये ज्यादा हैवी फील नहीं होता हैं। और साथ में हाथ में भी एक प्रीमियम सी फीलिंग देता हैं।

इस फ़ोन में आपको 6.67 inches का 1.5K pOLED Flat डिस्प्ले मिलता हैं, और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 4500nits (Peak) ब्राइटनेस का अच्छा -खासा लेवल भी देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा। और साथ 10 Bit पैनल देखने को मिलता है, और 90% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियों भी हैं। जो कि बहुत अच्छी बात है, और साथ में प्रोटेक्शन में आपको Gorilla Glass 7i मिलता हैं। तो इसमें जो हाइपर बूस्ट आप्शन हैं, अगर इसको सलेक्ट करते हैं, तो रिफ्रेश रेट 120Hz देखने को मिलती हैं, और ऐफिशिएंशी करने पर 60Hz देखने को मिलती हैं।

इसमें आपको IP68 /69 की रेटिंग भी मिलती हैं। जो कि (धूल और पानी के छीटों) से आपके मोबाइल का बचाव करेगा. लेकिन एक बात पानी से डैमेज होने पर इसकी कोई वारंटी नहीं मिलती हैं, तो ऐसा नही कि जानबूझकर आप फ़ोन को पानी में लेकर जाओ। इसेक अलावा इसमे आपको स्मार्ट वाटर टच 2.O भी देखने को मिलता हैं, जिससे आप गीली उंगलियों से भी डिस्प्ले को टच कर पाएंगे।

Moto G86 Power Camera 50MP + 8MP Review.

Moto G86 Power में कंपनी ने इसमें तीन सेंसर दिये हैं, जिसमे पहला 50MP main (OIS) Sony LYT 600 कैमरा, दूसरा आपको 8MP (ultra-wide + Macro) कैमरा और तीसरा एंबिएंट सेंसर मिलता हैं, जो कि लाइट और डेप्थ कंट्रोल करने में काम आता हैं। जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 32MP का लैंस दिया गया है। और इसमें आपको सर्कल टू सर्च , AI सुपर ज़ूम और ऑटो स्माइल कैप्चर भी मिलता हैं। और गूगल का AI होने से इसमें आपको मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर और मैजिक एडिटर भी देखने को मिलता हैं।

Samsung Galaxy S25 FE Leak: ₹49,999 के अंदर मिलेगा Flagship Camera & Design?

तो कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो इसमे आपको ह्यूमन स्किन टोन में फोटो अच्छे निकल कर आते है, और HDR में भी प्रोसेसिंग के बाद ठीक-ठाक फ़ोटो देखने को मिल जाते हैं। और पोट्रेट में आपको ह्यूमन सब्जेक्ट में ऐज डिटेक्शन भी बढ़िया देखने को मिल जाता हैं। और सेल्फी में भी 32MP के साथ Quad Pixel टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती हैं, जिसकी वजह से आपको इमेज कि डिटेलिंग, कलर्स, बैकग्राउंड ब्लर हो गया और साथ में स्किन टोन भी अच्छा देखने को मिल जाता हैं।

तो ऑवरआल जिस प्राइस पॉइंट पर ये कैमरा हमको देखने को मिल रहा हैं, वो बहुत ही अच्छा दिया गया हैं। बाकी आप लोग नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कि आपको कैमरा कैसा लगा ?

Samsung Galaxy F36 5G Review: ₹15,999 में 120Hz AMOLED + Exynos 1380 + 4K Video वाला All-Rounder!

Moto G86 Power Battery 6720mAh Review.

तो भाई अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर आपको बैटरी परफॉरमेंस अच्छा देखने को नहीं मिलता हैं, तो आप उस फ़ोन का क्या करोगे. ऐसा तो हैं, नहीं कि आप पूरा दिन चार्जिंग ही करते रहोगे। लेकिन Moto G86 Power में आपको 6720 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं, तो आप फ़ोन को आराम से 1 से 1.5 दिन तक यूज़ कर पाओगे। जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33W wired TurboPower चार्जर भी दिया गया हैं।

तो भाई इतनी बड़ी बैटरी कंपनी ने बहुत ही अच्छा काम किया हैं, क्योंकि आप फ़ोन को लम्बे समय तक चला सकते हैं, और एक बात आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी।

iQOO Z10R 5G Review: Dimensity 7400 + 5700mAh Battery वाला Android 15 Beast! लेना चाहिए या नहीं?

Moto G86 Power Processor MediaTek Dimensity 7400 Review.

Motorola के इस फ़ोन के प्रोसेसर में आपको MediaTek की तरफ से Dimensity 7400 का चिपसेट देखने को मिलेगा. और इसके टाइप कि बात करे तो इसमें आपको रैम में LPDDR4X जिसमे रैम बूस्ट सपोर्ट आप्शन भी देखने को मिलता हैं, और स्टोरेज टाइप में UFS2.2 देखने को मिल सकता है। और इसके AnTuTu स्कोर भी 7 लाख के आस-पास देखने को मिल जाते हैं। और साथ में CPU थ्रोटल भी 88% देखने को मिल जाता हैं। और मल्टीटास्किंग में भी कोई दिक्कत का समाना नहीं करन पड़ेगा। लेकिन कभी-कभी हल्का सा थोडा दिक्कत करता हैं।

Moto G86 Power Price in india क्या हो सकती हैं ?

Motorola कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, तो अगर इसके प्राइज की बात करे तो इसमें आपको सिर्फ एक वेरियंट देखने को मिलता हैं, 8GB + 128GB जिसकी कीमत ₹16,999 बैंक ऑफर्स के साथ देखने को मिलती हैं।

क्या करे Moto G86 Power को ख़रीदे या नहीं ख़रीदे ?

तो भाई अगर आप ₹20,000 के अंदर एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो AMOLED डिस्प्ले, दमदार 6720mAh बैटरी, और 50MP Sony कैमरा जैसी प्रीमियम फीचर्स के साथ आता हो — तो Moto G86 Power आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है।

Realme 15 Pro Confirm Launch Date जाने इसके Specifications & Price in india के बारे मे

FAQs (Moto G86 Power)

Q1. Moto G86 Power में कौन-सा प्रोसेसर मिलता है?

Ans. इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है जो mid-range gaming और daily usage के लिए बढ़िया परफॉर्म करता है।

Q2. क्या Moto G86 Power में AMOLED डिस्प्ले है?

Ans. हाँ, इसमें 6.7 इंच की 1.5K pOLED Flat 120Hz डिस्प्ले दी गई है, जो colors और smoothness दोनों में काफी शानदार है।

Q3. Moto G86 Power की बैटरी कितनी है और चार्जिंग स्पीड क्या है?

Ans. इसमें 6720mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Q4. Moto G86 Power की कीमत कितनी है?

Ans. भारत में इसकी शुरुआती कीमत बैंक ऑफर्स के साथ ₹16,999 देखने को मिलती है, जो इसे value-for-money बनाती है।

Realme 15 Pro 5G Full Review: SD 7 Gen 4- Performance Beast या सिर्फ एक दिखावा?

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment