POCO M7 Plus Leaks: 6.9″ Display, 7000mAh Battery & More – क्या धमाका करेगा ये फोन?

तो भाइयों अगर आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं जो बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आए — तो POCO M7 Plus की ये लीक खबरें आपके लिए खास हो सकती हैं।
POCO इस बार अपने नए फोन में कुछ बड़े बदलाव लाने वाला है, जिसमें 6.9-इंच का डिस्प्ले, 7000mAh की पावरफुल बैटरी और Snapdragon का नया चिपसेट शामिल है।

आइए जानते हैं अब तक सामने आए POCO M7 Plus के सभी लीक फीचर्स और क्या ये फोन वाकई में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है?

Vivo V60 First Look: 6500mAh Battery + 50MP Triple Camera के साथ धमाकेदार वापसी!

POCO M7 Plus Launch Date in india कब रखी गयी है ?

POCO M7 Plus को लेकर अब तक जो लीक और टीज़र्स सामने आए हैं, उनसे साफ हो गया है कि ये फोन असल में Redmi 15 का रिब्रांडेड वर्जन होने वाला है। Redmi 15 को लेकर कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि उसे 19 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा — ऐसे में उसके बाद कि तारीख POCO M7 Plus के लिए भी संभावित मानी जा रही है।

इससे पहले, Flipkart पर POCO M7 Plus का एक टीज़र पेज भी लाइव हो चुका है जिसमें फोन की दमदार बैटरी को खासतौर पर हाइलाइट किया गया है। “Power For All” जैसी टैगलाइन से यह साफ है कि कंपनी इस बार लंबी बैटरी बैकअप और दमदार परफॉर्मेंस को लेकर फोकस कर रही है।

Vivo T4 Pro Leak: 120Hz Curved AMOLED +8000mAh Battery सिर्फ ₹23,999 ?

Poco M7 Plus
Vivo T4 Pro

ऐसे में ग्राहकों में ये POCO M7 Plus के Leak हुए Specifications और POCO M7 Plus इंडिया में संभावित कीमत जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और 50MP के Main कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Redmi 15 5G Leak: ₹15K के अंदर 144Hz Display और 7000mAh Battery वाला धमाका?

POCO M7 Plus Leak Specifications (Expected)

Android v15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप POCO M7 Plus फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले POCO M7 Plus के Specifications और Price in india के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको POCO M7 Plus को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

📁 Category 📊 Details
📱 Display 6.9″ FHD+ LCD, 144Hz Refresh Rate
⚙️ Processor Snapdragon 6s Gen 3
📷 Rear Camera 50MP Main + 2MP Depth
🤳 Front Camera 8MP Selfie Shooter
🔋 Battery 7000mAh Massive Battery
⚡ Charging 33W Fast + 18W Reverse Charging
💧 IP Rating IP64 Water & Dust Resistant

Infinix GT 30 First Look: Dimensity 7400 और 5200mAh बैटरी के साथ गेमिंग धमाका!

POCO M7 Plus Display क्या मिलेगा ?

इस फ़ोन में आपको 6.97 inches का मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको FHD+ IPS LCD पैनल डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, और भाई अगर रिफ्रेश रेट कि बात करे तो इसमें आपको 144Hz का देखने को मिलेगा। लेकिन सवाल ये हैं, कि ये वाकाई में IPS LCD पैनल डिस्प्ले में 144Hz पर काम कर पाएगा या फिर ये ऐसे ही सिर्फ हाइप बनाने के लिए लाया जाएगा। और साथ में IP64 रेटिंग भी आपको देखने को मिल सकती है, जो कि धूल और पानी के छीटों से आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

Vivo T4R July 2025 Review: क्या ₹17,499 में AMOLED + 50MP Sony कैमरा Possible है?

POCO M7 Plus Camera क्या हो सकता हैं ?

तो कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमे 50MP OIS का Main कैमरा जो कि बिना OIS के साथ देखने को मिलेगा. और 2MP का सेकंड्री कैमरा ऐसे ही सिर्फ डिजाईन के लिए दिया जाता हैं। जबकि इसके फ्रंट कैमरा में पंच होल स्टाइल वाला डिस्प्ले जहाँ आपको 8MP का लैंस देखने को मिलता हैं। तो भाई कैमरा इसमें आपको बस एवेरेज सा ही देखने को मिलता हैं।

Redmi Turbo 5 / POCO X8 Pro: 7000mAh Battery और Dimensity 8500 वाला अगला धमाका!

POCO M7 Plus Battery 7000mAh की बड़ी बैटरी ?

तो भाई इसमें आपको लीक्स जानकारी के अनुसार 7000mAh (not confirmed) की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बैटरी बैकअप पॉवर मिलता हैं। और साथ में इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33W फ़ास्ट wired चार्जर भी देखने को मिल सकता हैं। तो जो बैटरी बैकअप तो अच्छा देखने को मिलेगा लेकिन जो चार्जर है, वो कम पॉवर वाला हैं। क्योंकि जब आप इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने जाओगे तो टाइम भी ज्यादा लगेगा।

iQOO Z10R 5G Review: Dimensity 7400 + 5700mAh Battery वाला Android 15 Beast! लेना चाहिए या नहीं?

POCO M7 Plus Processor क्या Snapdragon 6s Gen 3 होगा ?

तो भाई प्रोसेसर में आपको Qualcomm की तरफ से Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता हैं। जो कि बहुत ही अच्छा चिपसेट हम नहीं बोल सकते हैं। और जिस प्राइस पॉइंट पर कंपनी इसको लॉन्च कर रही हैं, उसमे ये प्रोसेसर एवरेज सा लगता हैं। तो भाई प्रोसेसर से आप ज्यादा उम्मीद मत लगाके बैठना क्योंकि इस प्राइस सेगमेंट में आपको और अच्छे प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन देखने को मिल जाते है।

Samsung Galaxy A17 Specs Leak: ₹18,000 में AMOLED Display, Android 15 और 6 साल का अपडेट!

POCO M7 Plus Price in india क्या हो सकती हैं ?

POCO कंपनी ने अपने M7 Plus अगर इसके इंडिया प्राइस के बारे में बात करे तो विभिन्न स्रोतों और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पता चलता हैं, कि कंपनी POCO M7 Plus की कीमत ₹12 हजार के आस-पास देखने को मिल सकती हैं।

Final Verdict: क्या आपको POCO M7 Plus का इंतज़ार करना चाहिए?

तो भाइयों अगर POCO M7 Plus की जो लीक सामने आई हैं, वो एक solid मिड-रेंज फोन की तरफ इशारा कर रही हैं खासकर उन यूज़र्स के लिए जो बड़ी स्क्रीन और बैटरी को प्राथमिकता देते हैं।
हालांकि AMOLED डिस्प्ले की कमी और कैमरा सेटअप थोड़ा कमज़ोर लग सकता है, लेकिन overall ये फोन उन लोगों के लिए interesting होगा जो डे टू डे काम के लिए फोन चाहते हैं।

बाकी भाइयों आप लोगो कि क्या राय हैं, इस पर कि आप इसका इंतजार कर रहे है या नही ? नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।

Samsung Galaxy S25 FE Leak: ₹49,999 के अंदर मिलेगा Flagship Camera & Design?

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

📚 इन्हें भी ज़रूर पढ़ें:

Leave a Comment