Lava Blaze AMOLED 2 First Look: AMOLED Display & Dimensity 7060 वाले इस Budget Phone में क्या है दम?

तो भाइयों Lava Blaze AMOLED 2 की पहली झलक सामने आ चुकी है, और इस बार कंपनी ने बजट सेगमेंट में कुछ प्रीमियम फीचर्स पेश करने की कोशिश की है। 120Hz वाली 6.67″ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट, और UFS 3.1 जैसी स्पेसिफिकेशंस इस फोन को काफी दमदार बनाते हैं — वो भी एक किफायती कीमत पर।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस फोन में असल में क्या है दम और क्या ये अपने प्राइस रेंज में गेम चेंजर बन सकता है, तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

Lava Blaze Dragon Review: ₹8,999 में 120Hz + 50MP Camera का Combo कैसा है?

Lava Blaze AMOLED 2 Launch Date in india क्या हो सकती है ?

तो भाई Lava Blaze AMOLED 2 के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक इसे भारत में अगस्त 2025 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। खास बात ये है कि इस बार Lava अपनी Blaze सीरीज़ में प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले और दमदार चिपसेट को बजट में लाने की कोशिश कर रही है, जिससे यूज़र्स के बीच काफी चर्चा बनी हुई है।

Lava Blaze AMOLED 2
Lava Blaze AMOLED 2

ऐसे में ग्राहकों में ये Lava Blaze AMOLED 2 के Leak हुए Specifications और Lava Blaze AMOLED 2 इंडिया में संभावित कीमत जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें 5000 mAh की बैटरी और 50MP का Main कैमरा मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Lava Agni 4 Specs Leak: Dimensity 8350, 7000mAh बड़ी Battery और दमदार Look के साथ Lava की शानदार वापसी!

Lava Blaze AMOLED 2 Leak Specifications

Android v15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Lava Blaze AMOLED 2 फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Lava Blaze AMOLED 2 के Specifications और Price in india के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Lava Blaze AMOLED 2 को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

Display 6.67″ FHD+ AMOLED, 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 7060
Rear Camera 50MP Dual Camera
Front Camera 8MP Selfie Camera
Battery 5000mAh, 33W Fast Charging
OS Near-stock Android 15
Storage UFS 3.1
RAM LPDDR5

Samsung Galaxy F06 5G vs Lava BOLD N1 Pro: ₹10,000 की कीमत में 5G चाहिए या 120Hz डिस्प्ले?

Lava Blaze AMOLED 2 Build & Designed क्या मिलेगा ?

अब बात करते हैं, इसके डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में बात करे तो इसमें आपको लीक के अनुसार ग्लास बिल्ड देखने को मिलेगा। और ग्लास फ्रंट और बैक रहेगा। और साथ में आपको प्लास्टिक का फ्रेम देखने को मिलेगा। फ्लैट एजेस और फ्रंट में आपको फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फ्रंट में आपको पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। तो बिल्ड क्वालिटी आपको अच्छी देखने को मिलने वाली है। और डिजाईन आप देखोगे तो गुड लूकिंग स्मार्टफोन नजर आ रहा हैं। कैमरा मॉड्यूल आपको होरिजेंटल देखने को मिलता हैं, साथ बैक में आपको मार्बल टाइप टेक्चर देखने को मिलता हैं।

Lava Blaze AMOLED 2 Display कैसा हो सकता है ?

इस फ़ोन में आपको 6.7 inches का डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, बड़ा डिस्प्ले होने कि वजह से सिंगल हैंड यूज़ करने में थोडी दिक्कत आ सकती हैं। लेकिन भाई इसमें आपको मिली जानकारी के अनुसार कर्व्ड डिस्प्ले कि जगह Flat डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। और FHD+ Amoled पैनल डिस्प्ले होगा। रिफ्रेश रेट इसमें आपको 120Hz का देखने को मिलेगा। और 8 बिट का पैनल भी देखने को मिलेगा। तो कलर डेप्थ आपको अच्छी देखने को मिलेगी। साथ में आपको Widevine L1 का सर्टिफिकेशन भी देखने को मिलता हैं, तो HD कंटेंट वाचिंग में आपको कोई दिक्कत नहीं देखने को मिलेगी।

POCO M7 Plus Leaks: 6.9″ Display, 7000mAh Battery & More – क्या धमाका करेगा ये फोन?

Lava Blaze AMOLED 2 Camera सेटअप क्या हो सकता हैं ?

तो कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमे 50MP का Main कैमरा Sony के सेंसर के साथ देखने को मिल सकता है। जबकि दूसरा कैमरा 2MP का देखने को मिलेगा। तो भाई दूसरा कैमरा सिर्फ नाम के लिए दिया गया हैं। जबकि इसके सेल्फी कैमरा में आपको 8MP का लैंस देखने को मिल सकता हैं। तो रियर से आप 4K 30 fps तक और फ्रंट से आप 1080p 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिलती हैं।

तो भाई कैमरा भी आपको एवरेज सा देखने को मिलता हैं, और एक बात इस प्राइस सेगमेंट में आप ज्यादा कि उम्मीद भी नहीं कर सकते है।

iQOO Z10R आ रहा है धमाका करने! जानिए Specs, Launch Date और Price के बारे में.

Lava Blaze AMOLED 2 5000mAh की बैटरी ?

Lava Blaze AMOLED 2 में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए डिसेंट बैटरी बैकअप पॉवर देखने को मिलता हैं। और एक बात जहाँ दूसरे ब्रांड 6000mAh और 6500mAh बैटरी बैकअप पॉवर देते हैं। तो भाई Lava को अपने बैटरी सेगमेंट पर ध्यान देना होगा। और साथ में इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33W फ़ास्ट wired चार्जर भी देखने को मिलता हैं।

Vivo T4 Pro Leak: 120Hz Curved AMOLED +8000mAh Battery सिर्फ ₹23,999 ?

Lava Blaze AMOLED 2 Processor क्या MediaTek Dimensity 7060 होगा ?

Lava Blaze AMOLED 2 के प्रोसेसर में आपको MediaTek की तरफ से Dimensity 7060 चिपसेट मिलने वाला हैं। जो कि ठीक-ठाक प्रोसेसर हम बोल सकते हैं जो कि 6nm पर बना हुआ हैं। तो एनर्जी सेवर, हीटिंग इशू भी कम देखने को मिलते हैं, और साथ में थर्मल मनेजमेंट भी ठीक-ठाक मिल जाता हैं। अगर इसके टाइप कि बात करे तो रैम (LPDDR5) के साथ इंटरनल स्टोरेज (UFS 3.1) मिल सकता हैं। तो प्रोसेसर आपको एवरेज सा देखने को मिलेगा।

Lava Blaze AMOLED 2 Price in india क्या हो सकती हैं ?

Lava कंपनी ने अपने Blaze AMOLED 2 अगर इसके इंडिया प्राइस के बारे में बात करे तो विभिन्न स्रोतों और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पता चलता हैं, कि कंपनी Lava Blaze AMOLED 2 की कीमत 12 हजार के आस-पास में कंपनी इसे बेस वेरियंट (6GB +128GB) पर लॉन्च कर सकती हैं।

Final Verdict: क्या आपको Lava Blaze AMOLED 2 का इंतज़ार करना चाहिए?

अगर आप एक बजट रेंज में प्रीमियम डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट स्टोरेज स्पीड (UFS 3.1) जैसे फीचर्स ढूंढ रहे हैं, तो Lava Blaze AMOLED 2 एक promising विकल्प नजर आ रहा है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल प्राइस और कैमरा परफॉर्मेंस सामने नहीं आई है, इसलिए अगर आपको अभी अर्जेंट में कोई बजट फ़ोन नहीं खरीदना है, तो आप एक बार इसके लॉन्च होने तक इंतजार जरूर कर सकते हैं।

लेकिन अगर Lava इसे ₹12,000–₹14,000 की रेंज में उतारता है, तो ये एक value-for-money डिवाइस साबित हो सकता है।

Redmi Turbo 5 / POCO X8 Pro: 7000mAh Battery और Dimensity 8500 वाला अगला धमाका!

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

📱 लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़ यहाँ देखें:

Leave a Comment