Asmita Patel एक प्रसिद्ध स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ, और इस क्षेत्र में जाना – माना है लेकिन हाल में कुछ दिन पहले SEBI ने इनके खिलाफ एक नोटिस जारी किया है, और उन पर भारी – भरकम जुर्माना लगाया है |
ASMITA PATEL : SEBI Allegation

Asmita Patel पर SEBI द्वारा फ्रॉड का आरोप लगाया गया है हाल ही में कुछ दिन पहले SEBI ने एक नोटिस भेजा है दरसल मामला ये है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अस्मिता पटेल और उनकी ट्रेडिंग स्कूल पर बिना पंजीकरण के निवेश सलाह देने का आरोप लगाया है।
Sebi ने ये नोटिस इसलिये जारी किया है क्योकि sebi के पास लगभग 42 लोगो की अलग – अलग शिकायते, अलग-अलग समय पर आई है और उन सब शिकायतों में कुछ बाते एक जैसी थी जिसमे Sebi को लगा कि ये मामला बहुत गंभीर है और इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए क्योकि Asmita Patel वो एक सोशल मिडिया इन्फुलेंसर है और लोग उनकी बातो पर विश्वास कर लेते है | और वो अपनी बात कैसे भी करके मनवा लेते है क्योकि वो सोशल मिडिया इन्फुलेंसर है |
Sebi को भेजी गयी शिकायतों में उन 42 लोगो ने कहा कि उनको अलग – अलग नाम से कोर्स बेचे गये है और उनकी फीस सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे |
- Master’s in Price Action Trading ( MPAT )
- Let’s Make India Trade ( LMIT )
- Options Multiplier ( OM )
- Trend Following Income System ( TFIS )
- The Freedom Project ( TFP )
- OneLife
- Unleash The Trader Within ( UTW )
ये सारे नाम से कोर्स बेचे जाते थे और इन सबका अलग – अलग प्राइस है कुछ कोर्स का प्राइस तो ₹7 लाख भी थे और GST मिलाकर उन कोर्स का प्राइस ₹8.25 लाख हो जाता था ये सिर्फ एक आदमी से कोर्स के नाम से फीस ली जाती थी इतनी बड़ी फीस शायद किसी एजुकेशन या डिग्री के लिये नहीं देते है लेकिन कुछ महीनो के स्टॉक मार्केट कोर्स के लिये दे देते है जब ये एक बार फीस दे देते थे तो उनको टेलीग्राम चैनल पर जोड़ा जाता था वहा पर इन लोगो ने कहा कि उन्हें BUY, SELL और Quantity दी जाती थी और स्टॉक की टिप्स दी जाती थी |
Asmita Patel के टेलीग्राम चैनल के साथ – साथ ZOOM की ऑनलाइन लिंक भी होत्ती थी जहा पर लोगो को उकसाया जाता था और उनका ब्रेनवाश किया जाता था और स्टॉक मार्केट के खिलाफ उनकी सोच को बदला जाता था उनकी Psychology ख़राब की जाती थी और स्टॉक मार्केट को गेम्बेलिंग (सट्टा) की तरह यानि पैसा छापने की मशीन के रूप में दिखाया जाता था | जैसे :- आप हमारे साथ जुड़ेंगे तो आप रातो-रात अमीर बन जायेंगे इतने पैसे लगाओ तो इतने बन जायेंगे ये सब कहा जाता था |
SEBI के अनुसार, Asmita Patel और उनकी संस्थाओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से लगभग ₹104 करोड़ एकत्र किए हैं, जो “अवैध तरीकों” से अर्जित किए गए थे। SEBI ने अस्मिता पटेल, उनकी ट्रेडिंग स्कूल, और चार संबंधित संस्थाओं से ₹53.67 करोड़ की राशि जब्त की है। इसके अतिरिक्त, SEBI ने उन्हें सभी संबंधित वीडियो, प्रकाशन, और वेबसाइटों को हटाने का निर्देश दिया है |
ASMITA PATEL : SEBI INTERIM ORDER
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अपने अंतरिम ऑर्डर में कहा है कि आपके ऊपर SEBI ACT, 1992 के तहत सेक्शन 11 (4), सबसेक्शन और 11B (2)सबसेक्शन लगाया जाता है इसके साथ आपके ऊपर 20 SEBI ACT. 1992 के तहत पेनल्टी लगायी जाती है और इसके अलावा फ्रॉड ल एंड प्रैक्टिसेस (IAR) रेगुलेंसेस के तहत भी पेनल्टी लगायी जाती है |
साथ ही में SEBI ने इस ऑर्डर में ये भी लिखा है की स्टॉक मार्केट में एजुकेशन देना बहुत ही अच्छा काम है लेकिन रेगुलेंसेस को वायलेट करना और कॉल एंड टिप्स और रिकमेंडेशन प्रोवाइड करना वो भी बिना किसी लाइसेंस के और साथ ही सब ब्रोकर उनके पास AP का लाइसेंस भी है उनकी गतिविधिययो के साथ में लेकर काम करवाना और जबरदस्ती डीमेट अकाउंट खुलवाना और उस डीमेट अकाउंट को मैप करवाना उसमे से ब्रोकरेज का पैसा लेका आना ये सब बाते SEBI ने अपने ऑर्डर में लिखी है |
ASMITA PATEL :- कौन है ?
Asmita Patel एक प्रसिद्ध स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ, प्रशिक्षक, और सोशल मीडिया प्रभावकार हैं, जिन्हें “शे-वुल्फ ऑफ स्टॉक मार्केट” और “ऑप्शंस क्वीन” के नाम से भी जाना जाता है। उनके पास 17 वर्षों का ट्रेडिंग अनुभव और 10 से अधिक वर्षों का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग (APGSOT) की स्थापना की, जहां वे ट्रेडिंग के विभिन्न कोर्स प्रदान करती हैं।