CMF Phone 2 Pro Launch Date, Specification & Price in india : ट्रिपल कैमरा के साथ जाने क्या होगी कीमत ?

अभी हाल ही में Nothing ने ग्लोबल मार्केट और इंडिया में कई फ़ोन लॉन्च किए हैं, उसी कड़ी में Nothing ने CMF Phone 2 Pro को दो कलर आप्शनस के साथ लॉन्च करने फैसला किया हैं. जो कि ये अपने कैमरा क्वालिटी के साथ कम प्राइस में आ सकता हैं. और लोग इस फ़ोन को लेकर इसके Launch Date, Specifications और Price के बारे में जानना चाहते हैं. तो आइये हम बात करते हैं, इन ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे.

CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro.

CMF Phone 2 Pro Launch Date in India

Nothing कंपनी ने अपने फ़ोन CMF Phone 2 Pro की आधिकारिक तौर पर लॉन्च तारीख जारी कर दी हैं, मिली जानकारी अनुसार Nothing अपने इस फ़ोन को 28 अप्रैल 2025 को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से शाम को 6.30 बजे लॉन्च करेगा.

ऐसे में ग्राहकों में ये CMF Phone 2 Pro Specifications और CMF Phone 2 Pro Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे ये फ़ोन Nothing की तरफ से अब तक सबसे कम कीमत पर बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ आ सकता हैं और साथ ही इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

CMF Phone 2 Pro Specifications:

Nothing OS 3 (Android v15) के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप CMF Phone 2 Pro फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले CMF Phone 2 Pro के जरुरी Specifications और Price in India के जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको CMF Phone 2 Pro को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategorySpecification
General
ModelPhone 2 Pro
Release DateApril 28, 2025
Device TypeSmartphone
OSAndroid v15
Custom UINothing OS 3
Design & Build
Bezel-less DisplayYes
NotchPunch Hole
Splash ResistantYes
IP RatingIP52
Dust ResistantYes
Display
Display TypeSuper AMOLED LTPS, 16M Colors
Screen Size6.7 inches
Resolution1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio20:9
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate1000Hz Instant
PPI~393 PPI
Screen-to-Body Ratio~85.8%
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 7300 Pro
CPUOcta Core Processor
GPUMali-G77 MC9
RAM6 GB (Expandable by 6 GB Virtual RAM)
Storage128 GB
Expandable StorageYes, up to 1 TB (Hybrid Slot)
Camera
Rear Camera50MP (Wide) + 50MP (Telephoto) + 8MP (Ultra-Wide)
Zoom2x Optical Zoom
Rear Camera FeaturesHDR, Portrait, Night Mode, Slo-Mo, 4K Video
Front Camera16 MP
Front Camera FeaturesScreen Flash, 1080p@30fps Video
Connectivity
SIM TypeDual SIM (Nano + Nano)
5G Bandsn1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77, n78
Wi-FiWi-Fi 6, 802.11 a/b/g/n/ac/ax, Dual Band
Bluetoothv5.4
USBUSB-C v2.0, OTG, Tethering
Sensors & Unlock
Fingerprint SensorIn-Display
Face UnlockYes
SensorsGyroscope, Compass, Proximity, Ambient Light
Multimedia & Extras
Audio JackNo (3.5mm not available)
FM RadioNo
Document ReaderYes
BGMI Gaming120 FPS Support
Battery
Battery TypeLi-Po, Non-removable
Capacity5000 mAh
Fast Charging33W
Reverse Charging5W

CMF Phone 2 Pro Display

इस फ़ोन में आपको 6.7 inches का Super AMOLED LTPS, 16M Colors डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1080 x 2400 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 2500 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा।

CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro.

CMF Phone 2 Pro Camera

CMF Phone 2 Pro में कंपनी ने इस प्राइज सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको tट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP (Wide)+50MP (Telephoto) का कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 8MP (Ultra Wide) कैमरा भी मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 16MP का लैंस दिया गया हैं. इसके साथ यह HDR, Portrait, Night Mode, Slo-Mo, 4K Video फ़ीचर्स भी मिलते हैं।

CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro.

CMF Phone 2 Pro Battery

CMF Phone 2 Pro में आपको 5000 mAh Li-Po, Non-removable बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के इतना बैटरी बैकअप अच्छा हो सकता हैं, क्योंकि आज समय हर फ़ोन लगभग बड़ी बैटरी के साथ आता हैं. और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33W wired फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, और साथ ही इसमें आपको 5W का रिवर्स चार्जिंग फीचर्स भी मिल सकता हैं।

CMF Phone 2 Pro RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Nothing ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। और साथ ही इसमें आपको स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाने के लिए (Hybrid Slot) भी दिया गया हैं।

CMF Phone 2 Pro Processor

Nothing कंपनी अपने CMF Phone 2 Pro में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको MediaTek Dimensity 7300 Pro का चिपसेट दिया गया हैं. इसके साथ यह फ़ोन MediaTek 6 Gen. NPU के साथ 4.8 AI कंप्यूटिंग पॉवर के साथ आता हैं।

CMF Phone 2 Pro Price in India

तो Nothing कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उन्होंने अपने इस फ़ोन में कैमरा, प्रोसेसर, और बाकी कई फीचर्स को अपने दूसरे फ़ोन के लगभग एक जैसे ही रखे हैं, लेकिन इस फ़ोन में उन्होंने प्राइस ग्राहकों के बजट अनुसार रखा हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं.

जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया कि कंपनी इस फ़ोन को 28 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने वाली हैं, और विभिन्न स्रोतों के माध्यम से अगर इसके प्राइज की बात करे तो ₹20000 के अन्दर इसकी कीमत हो सकती हैं।

आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफोर्म के जरिये खरीद सकते हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए Nothing कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment