Huawei pura x Launch Date ,Specification & Price in india :ये दुनिया का सबसे छोटा अजीब फोल्डिंग फ़ोन.

अभी हाल ही में चाइना में Huawei pura x फ़ोन लॉन्च हुआ हैं, इस फ़ोन को खास ये चीज बनाती हैं, कि ये साइज़ में छोटा हैं. और इस फ़ोन को फोल्ड भी कर सकते हैं, वैसे तो मार्केट में आपको कई फोल्डिंग फ़ोन देखने को मिल जाएंगे लेकिन ये फ़ोन कुछ अलग ही हैं, इस फ़ोन को जैसे ही फोल्ड करोगे तो इसके जो साइड बटन दिए हुये हैं.

जब आप फ़ोन को खोलेंगे तो ये इसके बटन दूसरी तरफ ही चले जाएंगे, मतलब ऐसे में फनी तरीके से बात करू तो ये फ़ोन नहीं कन्फ्यूजन ज्यादा हैं. हालाँकि लोग इस फ़ोन को लेकर इसके Launch Date, Specifications और Price के बारे में जानना चाहते हैं. तो आइये हम बात करते हैं, इन ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे.

Huawei pura x
Huawei pura x.

Huawei pura x Launch Date in India

Huawei कंपनी ने अपने फ़ोन pura x की आधिकारिक तौर पर लॉन्च तारीख जारी कर दी हैं, ये फ़ोन को कंपनी ने 20 मार्च 2025 को लॉन्च कर दिया हैं. हालाँकि ये फ़ोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च हुआ हैं, भारत में अभी तक इसके लॉन्च की अभी कोई संभावना नहीं लग रही हैं।

ऐसे में ग्राहकों में ये Huawei pura x Specifications और Huawei pura x Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे ये फ़ोन Huawei की तरफ से अब तक सबसे यूनिक डिज़ाइन के साथ शानदार फीचर्स भी दिए गये हैं. और साथ ही इसमें आपको चार कैमरा सेंसर सेटअप देखने को मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Huawei pura x Specifications:

Nothing OS 3 (Android v15) के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Huawei pura x फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Huawei pura x के जरुरी Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Huawei pura x को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategorySpecification
Network TechnologyGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
Launch Date20/03/2025
Unfolded Dimensions143.2 x 91.7 x 7.2 mm
Folded Dimensions91.7 x 74.3 x 15.1 mm
Weight193.7 g or 195.9 g
BuildGlass front & back or eco leather back, aluminum frame
SIMNano-SIM + Nano-SIM
Water ResistanceIPX8 (up to 2m for 30 minutes)
Main Display6.3″, Foldable LTPO2 OLED, 1B colors, HDR Vivid, 120Hz, 2500 nits peak
Resolution1320 x 2120 pixels, 16:10 ratio (~396 ppi)
Cover Display3.5″, LTPO2 OLED, 980 x 980 pixels, 120Hz, 1B colors
OSHarmonyOS 5.0
ChipsetKirin 9020
CPUOcta-core (1×2.5 GHz + 3×2.15 GHz + 4×1.53 GHz)
GPUMaleoon 920
RAM & Storage Options12GB & 256GB / 12GB & 512GB / 16GB & 512GB / 16GB & 1TB
Card SlotNo
Main Camera50MP (wide) + 8MP (telephoto) + 40MP (ultrawide) + 1.5MP multi-spectral
Camera FeaturesLaser AF, OIS, color sensor, HDR, panorama, LED flash
Main Video4K, 1080p, HDR Vivid, gyro-EIS
Selfie Camera10.7 MP (wide), HDR Vivid, 1080p
SpeakersStereo speakers
3.5mm JackNo
Wi-FiWi-Fi 6/7, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.2, A2DP, LE, L2HC
NavigationGPS, BDS, GALILEO, QZSS, GLONASS, NavIC
NFCYes
Infrared PortYes
USBType-C 3.1, OTG, DisplayPort 1.2
SensorsSide fingerprint, accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery Capacity4720 mAh
Charging66W wired, 40W wireless, 7.5W reverse wireless, 5W reverse wired
ColorsRed, Green, Gray, White, Black
Model NumberVDE-AL00
PriceStarting from ₹ 89,000

Huawei pura x Display

इस फ़ोन में आपको 6.3 inches का Foldable LTPO2 OLED, 1B colors डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1320 x 24120 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 2500 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा।

Huawei pura x
Huawei pura x.

Huawei pura x Camera

Huawei pura x में कैमरा की बात करे तो इसमें आपको चार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP (Wide)+8MP (Telephoto)+ 40MP (Ultra Wide) का कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 1.5MP (multi-spectral) कैमरा भी मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 10.7MP का लैंस दिया गया हैं. इसके साथ यह HDR, Portrait, Night Mode फ़ीचर्स भी मिलते हैं।

Huawei pura x Battery

Huawei pura x में आपको 4720 mAh बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के इतना बैटरी बैकअप अच्छा हो सकता हैं, क्योंकि आज समय हर फ़ोन लगभग बड़ी बैटरी के साथ आता हैं. और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 66W wired फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, और साथ ही इसमें आपको 40W का वायरलेस चार्जिंग और इनके अलावा 7.5W reverse wireless और 5W reverse wired चार्जर भी मिलता हैं।

Huawei pura x RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Huawei ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको चार वेरियंट देखने को मिलते हैं. जो 12GB & 256GB / 12GB & 512GB / 16GB & 512GB / 16GB & 1TB में उपलब्ध हैं।

Huawei pura x
Huawei pura x.

Huawei pura x Processor

Huawei कंपनी अपने pura x में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको HarmonyOS 5.0 के साथ Kirin 9020 का चिपसेट दिया गया हैं. इसके साथ ही यह प्रोसेसर फ़ोन के स्पीड को तेज कर देता हैं।

Huawei pura x Price in India

Huawei कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट यानि चीन में तो लॉन्च कर दिया हैं, लेकिन इस फ़ोन को अभी तक भारत में लॉन्च करने का फैसला नहीं लिया हैं। क्योंकि ये फ़ोन अपने यूनिक डिज़ाईन के कारण तो खूब चर्चा में चल रहा हैं, तो ये ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं.

जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया कि कंपनी इस फ़ोन को चीन में 20 मार्च 2025 को लॉन्च कर चुकी हैं, और विभिन्न स्रोतों के माध्यम से अगर इसके प्राइज की बात करे तो इसके रैम और स्टोरेज 12GB & 256GB / 12GB & 512GB / 16GB & 512GB / 16GB & 1TB की कीमत क्रमशः ये ₹89000, ₹95000, ₹108000 और ₹119000 कीमत हो सकती हैं।

आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जरिये खरीद सकते हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए Huawei कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment