तो भाइयों Infinix ने अपनी GT सीरीज़ में एक नया तड़का लगाया है — और इस बार बात हो रही है Infinix GT 30 की। अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में हटके हो, RGB बैक डिजाइन वाला हो और गेमिंग के लिए भी जानदार हो, तो ये फोन आपको ज़रूर पसंद आ सकता है।
Dimensity 7400 प्रोसेसर, 5200mAh की बड़ी बैटरी और flashy RGB ग्लो जैसी खूबियों के साथ GT 30 बजट गेमर्स को टारगेट करता है। लेकिन क्या ये सिर्फ दिखावे का गेम है या वाकई में performance में भी दम है?
चलिए जानते हैं इसकी पहली झलक और पूरी डिटेल्स इस फर्स्ट लुक रिव्यू में।
Infinix GT 30 Launch Date in india कब रखी गयी है ? (अपडेट)
तो भाई Infinix अपने GT 30 के लॉन्च डेट को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया हैं। इससे पहले उन्होंने GT 30 Pro को लॉन्च किया था। और इतना ही नहीं इसका फर्स्ट लूक भी बाहर आ चुका हैं, और साथ में इसका पेज भी लॉन्च हो चुका हैं। तो Infinix अपने GT 30 को 8 अगस्त 2025 को 12 PM पर लॉन्च करने का फैसला किया है।
August 2025 Upcoming Smartphone Blast! S25 FE, Agni 4, V60, K13 Turbo – सब कुछ जानो यहाँ!

ऐसे में ग्राहकों में ये Infinix GT 30 के Leak हुए Specifications और Infinix GT 30 इंडिया में संभावित कीमत जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें Dimensity 7400 प्रोसेसर और 5200mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।
Infinix GT 30 Leak Specifications
Android v16 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Vivo V60 फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Vivo V60 के Specifications और Price in india के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Vivo V60 को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.
Infinix GT 30 Designd & Build Quality Review क्या मिलेगा ?
तो अगर इसके डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में बात करे तो इसमें आपको प्लास्टिक कि फ्रेम देखने को मिल सकती हैं, बैक साइड में भी प्लास्टिक बिल्ड देखने को मिलेगा। और प्रोटेक्शन में Corning Gorilla ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता हैं। और फ़ोन में आपको शोल्डर ट्रिगर देखने को मिलेगे। साथ में इसमें आपको IP64 की रेटिंग देखने को मिल सकती है। तो बिल्ड क्वालिटी आपको डिसेंट मिलने वाली हैं और साथ में डिजाईन आपको लगभग GT 30 Pro जैसा ही देखने को मिलेगा।
Vivo T4R July 2025 Review: क्या ₹17,499 में AMOLED + 50MP Sony कैमरा Possible है?
Infinix GT 30 Display Review क्या मिलेगा ?
इस फ़ोन में आपको 6.78 inches का मिली जानकारी के अनुसार इस बार इसमें आपको 1.5K(Expected) 120Hz Amoled डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, और फ्लैट डिस्पले देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा 10 Bit एमोलेड पैनल भी देखने को मिलता हैं।और कंटेंट वाचिंग अगर 1.5K रेज्यूलेशन मिलता हैं, तो बेहतर मिलेगी और अगर FHD+ मिलती हैं तो थोड़ी सी कम क्वालिटी देखने को मिलती है।
साथ ही में सेंटर पंच होल के साथ में पतले से बेज्लस, चिन देखने को मिलेगी। और कलर इसमें आपको तीन वेरियंट- ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में देखने को मिलेंगे। और बड़ा डिस्प्ले होने के कारण थोडा सा सिंगल हाथ में पकड़ने पर दिक्कत हो सकती हैं। लेकिन गेमिंग फ़ोन यूजर के लिए बड़ा डिस्प्ले दिया गया हैं।
OPPO K13 Turbo Pro Leaked Specs: SD 8s Gen 4, 7000mAh Battery, दमदार Design के साथ जबरदस्त वापसी!
Infinix GT 30 Camera 50MP+ 8MP ?
Infinix GT 30 में कंपनी ने इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमे 50MP का Main कैमरा और 8MP का (Ultrawide) सेकंड्री कैमरा मिल सकता हैं, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 13MP का लैंस मिल सकता हैं। तो Infinix कि GT सीरीज है, वो हमेशा गेमिंग फोकस रहती है। तो इसमें भी एवेरेज कैमरा देखने को मिल सकता है।
iQOO Z10R आ रहा है धमाका करने! जानिए Specs, Launch Date और Price के बारे में.
Infinix GT 30 Battery 5200mAh की बैटरी ?
Infinix GT 30 में आपको 5200mAh की बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि मेरे हिसाब से एक फ़ोन यूजर के लिए बहुत ही कम बैटरी बैकअप पॉवर देखने को मिलता हैं। क्योंकि आज के समय 7000mAh और 8000mAh बैटरी बैकअप कि बाते हो रही हैं। तो बैटरी आपको कम देखने को मिलती हैं, साथ में इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 45W फ़ास्ट wired चार्जर भी देखने को मिल सकता हैं।
Infinix Smart 10 Launch: 120Hz डिस्प्ले और T7250 चिप के साथ जबरदस्त वापसी!
Infinix GT 30 Processor क्या Mediatek Dimensity 7400 होगा ?
Infinix GT 30 के प्रोसेसर में आपको Mediatek कि तरफ से Dimensity 7400 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता हैं। जो कि अच्छा चिपसेट हम बोल सकते हैं। एनर्जी ऐफिसियेंट हैं, थर्मल इशू कम देखने को मिलेगा। साथ में आपको कूलिंग चैम्बर भी देखने को मिलेगा नार्मल डे टू डे में आपको परफॉरमेंस अच्छा देखने को मिलेगा। और साथ में आप 90 fps कि गेमिंग कर पाएंगे। अगर इसके टाइप कि बात करे तो रैम (LPDDR5) के साथ इंटरनल स्टोरेज (UFS 3.1) मिल सकता हैं। और साथ ही इसमें आपको 3 year का OS अपडेट भी देखने को मिल सकता हैं।
Infinix GT 30 Price in india क्या हो सकती हैं ?
Infinix कंपनी ने अपने GT 30 अगर इसके इंडिया प्राइस के बारे में बात करे तो विभिन्न स्रोतों और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पता चलता हैं, कि कंपनी Infinix GT 30 की कीमत ₹20 हजार के आस-पास में कंपनी लॉन्च कर सकती हैं।
Final Verdict: क्या आपको Infinix GT 30 का इंतज़ार करना चाहिए?
Infinix GT 30 उन यूज़र्स के लिए एक solid चॉइस बन सकता है जो ₹15-20 हजार के रेंज में एक stylish, RGB बैक डिजाइन और गेमिंग परफॉर्मेंस वाला फोन ढूंढ रहे हैं।
Dimensity 7400 प्रोसेसर दिनभर के कामों और गेमिंग के लिए काफी है, और 5200mAh की बैटरी थोड़ी सी कम है। RGB glow और गेमिंग aesthetic इसे बाकी फोनों से थोड़ा अलग बनाते हैं। लेकिन कैमरा इसमें आपको इतना खास नहीं मिलेगा।
तो अगर आप एक बजट गेमर हैं गेमिंग का शौक रखते हैं, तो Infinix GT 30 एक दमदार और हटके ऑप्शन हो सकता है।
बाकी भाइयों आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके.
Realme 15 Pro 5G Full Review: SD 7 Gen 4- Performance Beast या सिर्फ एक दिखावा?
Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।
- Also read this : Lava Blaze Dragon Review: ₹8,999 में 120Hz + 50MP Camera का Combo कैसा है?
- Moto G86 Power Review: ₹16,999 में AMOLED, 50MP Sony कैमरा और 6720mAh बड़ी Battery!
- iQOO Neo 10R कैसा है? ₹25,499 में 6400mAh Battery और SD 8s Gen 3 – Full Review in Hindi
- OnePlus Pad Lite Review: ₹12,999 में 90Hz + 9340mAh Battery वाला Tablet कैसा है?
- iQOO Z10R 5G Review: Dimensity 7400 + 5700mAh Battery वाला Android 15 Beast! लेना चाहिए या नहीं?