iphone 17 Pro Full Specifications Leak : 35w चार्जिंग और एल्युमिनियम बॉडी के साथ जाने क्या रहेगी कीमत ?

तो भाइयों Apple हर साल अपने iPhones में कुछ नया और खास लेकर आता है, और इस बार भी कुछ अलग नहीं है। iPhone 17 Pro एक दमदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में एंट्री ले चुका है। इस बार Apple ने अपने Pro मॉडल को और भी पावरफुल बनाया है — चाहे बात हो A19 Pro चिप की, 120Hz Super Retina XDR OLED डिस्प्ले की या फिर 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप की।

Titanium फ्रेम और IP68 रेटिंग के साथ यह फोन सिर्फ स्टाइलिश नहीं, बल्कि टिकाऊ भी है। iOS 19 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जो बिना किसी समझौते के बेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव लेना चाहते हैं।

Apple iPhone 17 Air Launch Date & Price in India: क्या ये अब तक का सबसे पतला iPhone होगा?

iphone 17 Pro Launch Date in India क्या होगी ?

ग्लोबल मार्केट में फ़ैल रही अपवाहों और विभिन्न स्रोतों से पता चलता हैं, कि Apple कंपनी इस बार अपनी iphone 17 सीरीज को जो बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही हैं. उसमे काफी तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने इस बार जो अपने पिछले सीरीज के फ़ोन लॉन्च किए थे. उस से अलग इस बार 17 सीरीज में डिज़ाईन और उसके फीचर्स में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालाँकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई तारीख जारी नहीं की हैं. लेकिन कंपनी हर साल अपने फ़ोन को साल के दूसरे फेज में लॉन्च करती हैं, तो ये हमे सितम्बर या अक्टूबर महीने में देखने को मिल सकता हैं।

iphone 17 Pro
Photo Credit : theapplehub

ऐसे में ग्राहकों में ये iphone 17 Pro Specifications और iphone 17 Pro Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप जो 48MP के लेंस के साथ देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा सबसे खास बात ये होगी की Apple कंपनी अपने इस 17 सीरीज में अपनी बॉडी को टाइटेनियम से वापस एल्युमिनियम की तरफ बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इसके अलावा ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

iphone 17 Pro Specifications Leaks

हाल ही में पिछले काफी दिनों से चल रही खबरों के अनुसार और इसके साथ लीक हुए फीचर्स के हिसाब से साथ A19 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप iphone 17 Pro फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले iphone 17 Pro Specifications और Price in India के जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको iphone 17 Pro को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

Smartphone Specifications

📱 Display

Display Size6.3-inch
Display Resolution2622 x 1206 px, 19.5:9 ratio, 458 PPI
Display TechnologyOLED
Refresh RateVariable 1-120Hz
Display FeaturesSuper Retina XDR, HDR support, Oleophobic coating, Ceramic Shield, Ambient light & proximity sensor

⚙️ Performance

System ChipA19 Pro (3 nm)
ProcessorHexa-core
GPUYes
RAM12GB (Expected)
Internal Storage128GB (not expandable)
Operating SystemiOS 19

🔋 Battery & Charging

Battery TypeLi-Ion, not user replaceable
Charging MethodsFast charging, Qi2 wireless, Reverse wired, MagSafe wireless

📸 Cameras

Rear CamerasTriple camera setup
Main Camera48 MP (Sensor-shift OIS, PDAF)
Second Camera48 MP (Telephoto, Periscope, Sensor-shift OIS, PDAF) (Expected)
Optical Zoom3.5x (Expected)
Third Camera48 MP (Ultra-wide)
Rear Camera FeaturesOIS, HDR, 10-bit HDR, Dolby Vision HDR, ProRes, Cinematic mode
Rear Video Recording4K UHD (120 fps), Full HD (240 fps)
Front Camera24 MP ToF, Autofocus, HDR (Expected)
Front Video Capture4K UHD (60 fps)

🔧 Build & Design

MaterialsBack: Glass, Frame: Titanium
Water/Dust ResistanceIP68
Biometrics3D Face Unlock

📡 Connectivity

Cellular Connectivity5G, LTE-A, VoLTE, eSIM
Wi-Fi VersionWi-Fi 6, 6E, 7
Bluetooth VersionBluetooth 5.3
PortsUSB Type-C (USB 3.2)

iphone 17 Pro Display क्या हो सकती हैं ?

इस फ़ोन में आपको 6.3 inches OLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 2622×1206 pixels के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इस बार कंपनी अपनी 17 सीरीज के हर फ़ोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती हैं।

iphone 17 Pro
Photo Credit : theapplehub

August 2025 Upcoming Smartphone Blast! S25 FE, Agni 4, V60, K13 Turbo – सब कुछ जानो यहाँ!

iphone 17 Pro Camera कैसा सेटअप मिलेगा ?

Apple ने इस बार अपने कैमरे को लेकर बड़ा बदलाव किया हैं, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप तो देखने को तो मिलेगा ही इसके साथ उन्होंने अपने तीनो कैमरा सेंसर को 48MP कर सकता हैं. मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद है कि Apple टेलीफ़ोटो लेंस को 48MP में अपग्रेड करेगा, जो मौजूदा 12-मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो लेंस की तुलना में एक बड़ा सुधार हैं। iPhone 17 Pro मॉडल तीन 48-मेगापिक्सल लेंस वाला पहले iPhone होगा, क्योंकि वाइड और अल्ट्रा वाइड लेंस को पहले ही 48 मेगापिक्सल में अपग्रेड किया जा चुका हैं।

जबकि इसके फ्रंट कैमरा में इस बार 24MP का लैंस मिल सकता हैं, क्योंकि कंपनी अपने सेल्फी कैमरा में 12MP का ही लैंस रखती हैं इसके साथ यह HDR, Dolby Vision HDR और Night mode और रियर कैमरा से आप 8K विडियो भी शूट कर सकते हैं।

iphone 17 Pro
Photo Credit : theapplehub

iphone 17 Pro Battery कितना बैटरी बैकअप पॉवर मिलेगा ?

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन iphone 17 Pro साइज में बड़ा होने कारण इसमें आपको बड़ी बैटरी पॉवर देखने को मिल सकती हैं. क्योंकि इस बार Apple ने अपने इस वेरियंट फ़ोन में mAh (not confirmed) के आस-पास बैटरी रख सकता हैं।

हालाँकि लीक हुई जानकारी के अनुसार इस बार 17 सीरीज की पूरी लाइन-अप में 35w तक फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती हैं।

iphone 17 Pro Ram & Storage कौनसा बेस वेरियंट हो सकता हैं ?

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, तो कंपनी इस बार अपने iphone 17 सीरीज में रैम को लेकर भी बड़ा बदलाव किया हैं. इस बार कंपनी अपने iphone 17 Pro में 8GB की जगह 12GB रैम रख सकती हैं।

iphone 17 Pro Processor में क्या खास होगा ?

Apple जो अपने जो अपने फ़ोन के प्रोसेसर को लेकर जानी जाती हैं, तो इसमें भी आपको हर बार की तरह अपने प्रोसेसर को बेहतर बनाती हैं, तो इस बार उन्होंने iOS 19 अपने इस फ़ोन में Apple A19 Pro (3 nm) चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं।

iphone 17 Pro Price in india कितनी रहेगी ?

तो Apple कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को अपने जो पहले के वेरियंट के पास ही रखती हैं. लेकिन इस बार इसमें शायद बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इस बार कंपनी अपने प्राइज में इजाफा कर सकती हैं.

क्योंकि इस बार ग्लोबल मार्केट में टेरिफ वॉर चल रही हैं, देश आपस में एक-दूसरे के खिलाफ टेरिफ बढ़ा रहे हैं. तो ये एक कारण हो सकता हैं. तो काफी सारे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके प्राइज की बात करे तो इसकी कीमत ₹120000 (not confirmed) के आस-पास इसकी कीमत हो सकती हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न स्रोतों के माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए Apple कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment