iQOO 13 Green Edition: Snapdragon 8 Elite, 50MP ट्रिपल कैमरा जाने इसके Price और Specifications!

तो मेरे भाइयों आपको पता ही हैं, कि iQOO ने iQOO 13 को लॉन्च किया था। तब लोगो के बीच कितना जबरदस्त क्रेज था इस फ़ोन को लेकर उसके Specifications और लुक ने सबका दिल जीत लिया था। और अब iQOO ने अपने 13 वेरियंट में iQOO 13 Green Edition को 4 जुलाई 2025 को लॉन्च करने जा रहा हैं, इसका ये नया लुक सबको पसंद आ रहा हैं। और सिर्फ लुक के मामले में नहीं बल्कि आप अगर इसके Specifications यानी Snapdragon 8 Elite, 50MP ट्रिपल कैमरा देखेंगे तो वो बहुत तगड़े दिए हुए हैं। लेकिन क्या वास्तव में ये अपने फीचर्स पर खरा उतरता या नहीं हैं ?

Poco C75 5G: ₹7699 कीमत और 50MP कैमरा क्या ये हैं अब तक सबसे कम कीमत वाला वैल्यू फ़ोन ?

तो हम आज iQOO 13 Green Edition का रिव्यु करेंगे। तो आइये हम बात करते हैं, इसके Specifications और Price के बारे में.

iQOO 13 Green Edition
iQOO 13 Green Edition

New Upcoming July 2025 Smartphone: फीचर्स और कीमत देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

iQOO 13 Green Edition Specifications

Funtouch OS 15 (Android 15) के साथ अगर आप भी iQOO 13 Green Edition फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले iQOO 13 Green Edition Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको iQOO 13 Green Edition को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

Samsung Galaxy M36 5G Full Specs Review – ₹16,499 में क्या सच में Worth है? जानिए यहाँ!

iQOO 13 Green Edition
iQOO 13 Green Edition

iQOO 13 Green Edition Design & Build Quality

सबसे पहले ये दो कलर आप्शन के साथ आता हैं. लेकिन अब एक और नया कलर Green Edition को जोड़ने जा रहे हैं, तो अगर इसके वजन की बात करे तो ये थोडा सा भारी हैं, लेकिन भाई दिखने में ये लाजवाब हैं। इसका फ्रेम मेटल का दिया गया हैं, और इसमें अल्फ़ा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया हैं. और पीछे कि तरफ हेलो लाइट आती हैं, और इतना बड़ा फ़ोन होने के बावजूद हाथ में ऐसा कोई बल्क वगेरह नहीं लगा।

Vivo Y400 Pro vs Poco X7 Pro: POCO ने Vivo की ऐसी तैसी कर दी! Full Comprasion.

और एक बढ़िया सा कंट्रोल लेकर आता हैं, और अगर आप गेमिंग भी खेलते हो तो उस समय भी आपको एक अच्छा सा कंट्रोल देता हैं। और कैमरा का डिजाईन भी इतना बंप नहीं हैं, तो इसकी वजह से हाथो में इसका ग्रिप भी तगड़ा नजर आता हैं। और इसका IR ब्लास्टर इस बार पीछे कि तरफ दिया गया हैं। मतलब कि डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी इसकी शानदार दी गयी हैं।

Motorola G96 5G Specifications Leak जाने इसके Launch Date & Price के बारे में.

iQOO 13 Green Edition Basic Specifications

FeatureDetails
ProcessorSnapdragon® 8 Elite Mobile Platform
RAM12 GB / 16 GB
ROM256 GB / 512 GB
Battery6000mAh
Fast Charging120W
Operating SystemFuntouch OS 15 (based on Android 15)
Color OptionsNardo Grey, Legend

Redmi A4 5G: 6+128 ₹3000 की भारी छूट लेकिन खरीदने से पहले जाने ले Specifications & Price के बारे में.

iQOO 13 Green Edition Display Review: 144Hz ?

इस फ़ोन में आपको 6.82″ इंच का दुनिया का पहला Q10 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, और इसके साथ ही इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं। तो इसका जो 144Hz डिस्प्ले हैं, वो हर जगह काम नहीं करता हैं, वो मतलब कुछ जगह जैसे गेमिंग या कुछ सिनारियों में ही काम करता हैं। औ ज्यादातर समय ये 120Hz तक ही काम करता हैं, और इसका जो HBM हैं, उसमे आपको 1800 nits देखने को मिल जाता हैं, जो कि आउटडोर में या हार्श सनलाईट में कहीं भी ऐसा फील नहीं हुआ कि भाई दिखना बंद हो गया या कम दिख रहा हैं।

Redmi Note 14 Pro 5G Series का नया अवतार – Champagne Gold जाने Launch Date और Specifications के बारे में.

और जों इन्होने बोला हैं, कि ये आईकेयर डिस्प्ले हैं, तो जब लो लाइट सिनारियों हो तो इसके डिस्प्ले में एक सेटिंग आती हैं, एंटी फ्रटिक ब्राइटनेस करके नाम हैं, तो उसको जब आप ऑन करेंगे तो डार्क सिनारियों में इसकी लाइट और भी कम हो जाती है, जो कि वो भी बढ़िया काम रही थी।

Vivo T4x 5G ₹13,999 की कीमत पर 6500mAh Battery, 4nm Processor मिल रहा हैं, जानिए सबकुछ.

iQOO 13 Green Edition Camera Test

FeatureDetails
Rear Cameras50MP Sony IMX921 (Main) + 50MP (Ultra-Wide) + 50MP Sony IMX816 (2X Telephoto)
Front Camera32MP (f/2.45)
Aperture (Rear)Main: f/1.88, Ultra-Wide: f/2.0, Telephoto: f/1.85
FlashScreen Spotlight
Modes (Rear)Snapshot, Night, Portrait, Video, Panorama, Pro, Supermoon, Astro, Long Exposure, etc.
Modes (Front)Portrait, Photo, Video

Motorola Edge 60 vs Motorola Edge 60 Pro: एक गलत फैसला, भारी नुकसान! देखिए Full Comparison!

इसके फीचर्स आप ऊपर कि तरफ टेबल में देख सकते हो। मैं सीधा इसके आउटपुट के बारे में बताता हूँ। तो आप जब पोट्रेट लेंस पर फोटो वगेरह ट्राई करते हो तो चाहे वो 2x का टेलीफ़ोटो लेंस हो गया तो इसमें आई प्लिज़िंग निकल कर आता हैं। क्योंकि इसके अंदर जो पोट्रेट के शॉट आते हैं, वो Vivo का एलगोरिथम हैं, जो यहाँ iQOO के पास आता हैं। जिसकी वजह से आप बेहतर पोट्रेट फोटो खींच सकते हो। चाहे लो लाइट और ऐज डिटेक्शंस वो भी अच्छे से आते हैं। कुछ फोटो में थोडा सा ऊपर नीचे हो सकता हैं, लेकिन इसका रेशियों 10 में से 8 बार अच्छा फोटो निकालता हैं।

HONOR X9c 5G: 6600mAh बैटरी, 108MP कैमरा Specifications Leak जाने इसके Launch Date & Price के बारे में.

और मैंन कैमरा से जब आप फोटो वगरह निकलते हो जैसे कोई बिल्डिंग और प्राकृतिक व्यू कि फोटो वो भी अच्छे से आ जाती हैं। सेल्फी से भी अच्छे से फोटो निकाल कर देता हैं। मतलब कि ये फ़ोन गेमिंग स्पेसिफिक फ़ोन होने के बावजूद भी कैमरा में भी शानदार काम करता हैं।

मतलब कि जो इस कीमत पर कैमरा मिल रहा हैं, वो अपना काम अच्छे से कर रहा हैं।

Vivo V50 vs Motorola Edge 50: Flagship Features किसमें ज्यादा मिल रहे हैं? Full Comprasion!

iQOO 13 Green Edition :- 6000mAh Battery Review.

अभी बात करते हैं, iQOO 13 Green Edition के बैटरी डिपार्टमेंट के बारे में इसमें आपको 6000mAh कि बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं। जो कि तगड़ा बैटरी बैकअप देखने को मिलता हैं, और भाई अगर आप गेमिंग करते हो तो ये आराम से 6 से 7 घंटे तक बैकअप देता हैं, और सिर्फ नार्मल उसे करते हो तो इसमें आपको आराम से 1दिन या उससे ज्यादा भी बैटरी पॉवर देखने को मिल जाता हैं। और इसका जो आइडियल बैटरी ड्रेन जो 5G को लेकर आत हैं, वो अगर आपका फ़ोन 100% चार्ज वहाँ पर 1% का ड्राप आता है, और अगर 40% से 50% हैं, तो वहाँ 4% तक दिखता हैं।

और साथ में इसमें आपको 120W का फ़ास्ट चार्जिंग एडेप्टर भी मिल रहा हैं, जो कि 30min में 100% तक आपके फ़ोन को चार्ज कर देता हैं। मतलब यूज़ करने पर पता चलता हैं, कि भाई बैटरी बैकअप इसका शानदार हैं। जो iQOO ने बैटरी के बारे में बोला था वो उस पर सही साबित हो रहा हैं।

Motorola Moto G86 Launch Date, Specifications & Price in india: Dimensity 7300 के साथ, 6720mAh बैटरी.

iQOO 13 Green Edition Processor :- Snapdragon 8 Elite

अब बात करते हैं, स्मार्टफोन के इंजन कि यानि प्रोसेसर के बारे में इसमें आपको Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलता हैं, और अगर इसके AnTuTu स्कोर कि बात करे तो कंपनी 3mn+ बताती हैं, लेकिन जब टेस्ट किया तो वो 2.7mn+ से अधिक देखने को मिलते हैं, जो कि अब तक के इस प्रोसेसर के साथ और किसी दूसरे फ़ोन में देखने को नहीं मिले हैं। बाकी जो इसका रैम टाइप हैं, वो LPDDR5X Ultra और स्टोरेज टाइप UFS 4.1 का दिया गया हैं, तो भाई जब हम मल्टी टास्क या हैवी गेमिंग करते हैं, तो ये हमें एक भी पैसे का धोका नहीं देता हैं, मतलब जो टाइप दिया गया हैं, वो उस पर खरे उतरे हैं।

और जो इसमें सेकंड्री चिप Supercomputing Chip Q2 आती हैं, उसकी वजह से आप गेम फ्रेम इंटरपुलेशन ऑन कर सकते हो। और 144Hz का गेम प्ले ले सकते हो। उसको ऑन करते तो वो आपको रियल टाइम 144Hz देखने को मिलता हैं। मतलब कि जो दोनो चिपसेट Snapdragon 8 Elite और Supercomputing Chip Q2 अपना काम बखूबी ढंग से कर रहे हैं।

और इसमें आपको दो वेरियंट जो कि 12GB + 256GB और 16GB + 512GB देखने को मिलते हैं, जो कि बढ़िया हैं, हेवी गेमिंग, मल्टी टास्क और स्मार्टफोन को मखन कि तरह स्मूथ चलने में मदद करेगा।

iQOO 13 Green Edition Network & Connectivity

FeatureDetails
SIM Slot TypeDual Nano SIM
Standby ModeDual Standby
2G850/900/1800/1900 MHz
3GB1/B2/B4/B5/B6/B8/B19
4G FDDB1/B2/B3/B4/B5/B7/B8/B18/B19/B20/B26/B28A/B28B/B66
4G TDDB38/B40/B41/B42
5G Bandsn1/n3/n5/n7/n8/n20/n28A/n28B/n38/n40/n41/n77/n78
Wi-FiWi-Fi 7 / 6 / 5
Bluetoothv5.4
USBType-C
GPSYes
OTG/NFCSupported

iQOO 13 Green Edition Sensors & Others

FeatureDetails
Fingerprint3D Ultrasonic (Under Display)
AccelerometerYes
GyroscopeYes
Proximity SensorYes
E-CompassYes
Ambient LightYes
MotorLinear Vibration
Location SupportGPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NavIC, QZSS

Realme P3X vs Oppo K12x: कौन हैं असली 5G बजट किंग ? जाने पूरी तुलना !

iQOO 13 Green Edition Price in india

तो भाई iQOO ने अपने 13 कि कीमत 12GB + 256GB और 16GB + 512GB की बात करू तो ऐसे तो वास्तविक कीमत ज्यादा हैं, लेकिन अभी ये आपको डिस्काउंट पर यानि ₹54,999 और ₹59,999 की कीमत पर मिल रहा हैं, और बैंक ऑफर्स के साथ आपको इससे भी कम कीमत में ये स्मार्टफोन मिल सकता हैं। मतलब इसकी कीमत दूसरे फ़ोन कि तरह नहीं हैं, कि भाई जब लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत इससे कम थी।

Motoroala G45 5G: ₹9,999 में मिल रहा है Flagship वाला Feel जाने इसके Specification के बारे में.

क्या करे iQOO 13 Green Edition को ख़रीदे या नहीं ख़रीदे ?

तो भाई ये फ़ोन अब तक सबसे बढिया मेरे हिसाब से तगड़ा स्मार्टफोन हैं, क्योंकि ये गेमिंग स्पेसिफिक तो हैं, ही साथ मैं इसमें आपको कैमरा भी टॉप नोच का देखने को मिलता हैं। और साथ में इसकी बैटरी परफॉरमेंस, स्टोरेज और रैम टाइप भी शानदार दिए गए हैं। तो अगर आपका बजट 70 हजार तक का भी हैं, तो भी ये स्मार्टफोन आपको वैल्यू देगा।

बाकी भाइयों आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके.

OPPO Reno14 Series 5G जाने Launch Date, Specifications & Price in India के बारे में.

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न स्रोतों के माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।


Leave a Comment