iQOO Neo 10R कैसा है? ₹25,499 में 6400mAh Battery और SD 8s Gen 3 – Full Review in Hindi

तो भाइयों अगर आप ₹25,000 के बजट में एक ऐसा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें फ्लैगशिप जैसा प्रोसेसर, दमदार बैटरी, प्रीमियम डिस्प्ले और स्टाइलिश डिज़ाइन—all-in-one पैक हो, तो नया iQOO Neo 10R आपके लिए एक ज़बरदस्त ऑप्शन हो सकता है।

इस फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज में कम ही देखने को मिलता है। साथ में मिलती है 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 6400mAh की बड़ी बैटरी, और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा। लेकिन क्या ये सब इस फोन को “Flagship Killer” बनाते हैं?

इस रिव्यू में हम जानेंगे iQOO Neo 10R के फायदे, कमियां, कैमरा क्वालिटी, गेमिंग परफॉर्मेंस, और क्या ये फोन 2025 का सबसे बेहतर वैल्यू फॉर मनी 5G फोन बन सकता है या नहीं – सब कुछ विस्तार में।

iQOO Neo 10R

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro: खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लेना नहीं तो बाद में पछताओगे!

iQOO Neo 10R Review (Hindi): Specifications, Price, Battery, Camera Performance

Android v15 के साथ अगर आप भी iQOO Neo 10R फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले iQOO Neo 10R के Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको iQOO Neo 10R को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

CategoryDetails
Network TechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
Launch Announced2025, March 11
Dimensions163.7 x 75.9 x 8 mm
Weight196 g
BuildGlass front (Schott Xensation Up), plastic back & frame
SIMNano-SIM + Nano-SIM
IP RatingIP65 dust and water resistant
Display TypeAMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+, 4500 nits peak
Display Size6.78 inches (~89.7% screen-to-body)
Resolution1260 x 2800 pixels (~452 ppi)
Display ProtectionSchott Xensation Up
OSAndroid 15, Funtouch 15 (3 Major Upgrades)
ChipsetSnapdragon 8s Gen 3 (4nm)
CPUOcta-core (1×3.0 GHz X4 + 4×2.8 GHz A720 + 3×2.0 GHz A520)
GPUAdreno 735
Card SlotNo
Storage Options128GB 8GB RAM, 256GB 8GB/12GB RAM
Storage TypeUFS 3.1 (128GB), UFS 4.1 (256GB)
Main Camera50MP (wide, OIS) + 8MP (ultrawide)
Camera FeaturesLED flash, panorama, HDR
Camera Video4K@30/60fps, 1080p, gyro-EIS, OIS
Selfie Camera32MP (wide), 4K@30/60fps, 1080p
SpeakersStereo speakers
3.5mm JackNo
Hi-Res Audio24-bit/192kHz
Wi-FiWi-Fi 6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetoothv5.4, aptX HD, Adaptive, Lossless
NavigationGPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS, NavIC
NFCNo
Infrared PortYes
USBType-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (UD), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery6400 mAh (Si/C Li-Ion)
Charging80W wired, 55W PD, 50% in 26 min, 100% in 55 min
Reverse Charging7.5W wired
Bypass ChargingYes
ColorsRaging Blue, MoonKnight Titanium
Model NumberI2221

Vivo X200 FE 5G Review in Hindi: 6500mAh बैटरी और Dimensity 9300+: क्या ये फोन वाकई पैसा वसूल है?

iQOO Neo 10R Design & Build Quality

तो भाई अगर इसके डिजाईन की बात करे तो इसका जो मटेरियल है, वो प्लास्टिक बिल्ड हैं। और इसमें आपको Schott Xensation Up का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता हैं। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन पतला हैं, जब हाथ में पकड़ते हैं, तो भारी भी फील नहीं होता हैं। बैक साइड पैनल में हल्का सा कर्व भी दिया गया हैं। तो भाई इसके बिल्ड क्वालिटी और डिजाईन बहुत बढ़िया दिया गया हैं।

iQOO Neo 10R Display Review: 144Hz Refresh Rate कैसा है?

इस फ़ोन में आपको 6.78″ इंच का 1.5K AMOLED पैनल डिस्प्ले मिलता हैं, और इसके साथ ही इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता हैं। इसमें आपको 4500 nits (peak) और 1200 nits (HBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं। और साथ इसमें आपको 3840Hz की PWM देखने को मिलती हैं, जो कि बेहतर हैं। क्योंकि जब भी हम अँधेरे में कम ब्राइटनेस पर फ़ोन चलाते हैं, तो स्क्रीन फ्लिकर करती हैं। लेकिन वो हमें दिखती नहीं हैं, लेकिन हमारी आँखों को लॉन्ग टर्म में सेफ्टी प्रदान करती हैं।

और इसके साथ जो डिस्प्ले है, वो आपको 10Bit देखने को मिलती हैं। और Netflix पर आपको HDR का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं। तो कंटेंट वाचिंग में आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली हैं। और अगर इसके रिफ्रेश रेट के बारे में बात करे तो भाई 60Hz और 90Hz नार्मल सिनारियों पर चेंज करते रहता हैं, जब इसकी सेटिंग को स्मार्ट स्विच पर रखते हो तब और 120Hz अधिकांश UI में इसका सपोर्ट देखने को मिलता हैं। अगर 144Hz की बात करे तो गेमिंग और हार्डकोर एप्लीकेशन में देखने को मिलता हैं।

Vivo X Fold 5 5G Review: ₹1.5 लाख में Foldable, 6000mAh Battery, 50MP कैमरा – Deal है या धोखा?

iQOO Neo 10R Camera Review: 50MP Sony Camera कैसा है?

iQOO Neo 10R इसमे आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसमे 50MP का Main Sony IMX 886 कैमरा देखने को मिलता हैं, और 8MP का (Ultrawide) कैमरा देखने को मिलता हैं। अगर फोटो की बात करे तो वो मैंन कैमरा से डेलाइट में फोटो अच्छे से निकल कर आती हैं, और पोट्रेट के साथ ह्यूमन सब्जेक्ट लेते हो तो वो ऑब्जेक्ट भी ऐज डिटेक्शन के साथ अच्छे आ जाते हैं। और इसके साथ लो लाइट में आपको फोटो बढ़िया निकाल कर दे देता हैं।

और इसके साथ 8MP (Ultrawide) कैमरा आपको डेलाइट में अच्छा फोटो निकाल कर देता हैं, और लो लाइट में आपको फोटो थोडा सॉफ्ट सा निकल कर आता हैं।

और सेल्फी कैमरा भी 32MP का दिया गया हैं, और इसमें भी आपको डे लाइट हो लो लाइट फोटो अच्छे से आते हैं, और इसके कलर भी और पोट्रेट फोटो भी जब आप निकालते हो तो बढ़िया निकल कर आते हैं। दोनों में आपको 4K 60fps तक की रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाती हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Review in Hindi:- 200MP अल्ट्रा कैमरा, 4400mAh बैटरी के साथ ऐसा Fold कभी नहीं देखा!

iQOO Neo 10R Battery 6400mAh Review

अभी बात करते हैं, iQOO Neo 10R के बैटरी डिपार्टमेंट के बारे में इसमें आपको 6400mAh कि बहुत बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं। साथ में इसमें आपको 80W Wired चार्जिंग मिलता हैं, अगर इसके बैटरी बैकअप के बारे में बात करे तो इसमें आपको 1 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता हैं। और अगर आप लगातार BGMI से गेमिंग खेलते हो तो भी ये आपको 6 से 7 घंटे के आसपास बैटरी बैकअप दे देता हैं।

iQOO Neo 10R:- Snapdragon 8s Gen 3 Review

अब बात करते हैं, इस स्मार्टफोन के मैंन फीचर्स के बारे में इसमें आपको Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) देखने को मिलता हैं। और AnTuTu स्कोर कि बात करे तो इसमें आपको 1.4M से अधिक देखने को मिल जाता हैं। अगर इसके टाइप की बात करे तो इसमें आपको रैम LPDDR5X और UFS3.1& UFS4.1 स्टोरेज टाइप मिलता हैं। और 90% के ऊपर इसका CPU थ्रोटल स्कोर भी निकल कर आता हैं।

और आपको मल्टीटास्किंग में भी कोई दीक्कत नहीं होती हैं, सब आसनी से और स्मूथ तरीके से चाहे रैम या स्टोरेज अपना काम अच्छे से करते हैं। और भाई गेमिंग कि बात करे तो आपको 90fps पर तगड़ी परफॉरमेंस निकल कर देता हैं। और इसमें आपको गेम मोड भी देखने को मिल जाते हैं। और VC कूलिंग भी अच्छे से देखने को मिलती हैं। बाय-पास चार्जिंग भी सपोर्ट करता हैं। लेकिन इसमें सिर्फ USB2.0 देखने को मिलती हैं।

बाकी आप लोगो को कैसा लगा इसका प्रोसेसर वो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना!

iQOO Neo 10R Price in india

तो भाई iQOO के Neo 10R तीन वेरियंट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में देखने को मिलता हैं। अगर इसके कीमत के बारे में बात करूँ तो ये आपको ₹26,999, ₹28,999 और ₹30,999 के साथ देखने को मिलता हैं। 128GB वेरियंट में UFS3.1 और 256GB वेरियंट में UFS4.1 देखने को मिलता हैं। और अगर आप इसे बैंक ऑफर्स के साथ खरीदते हो तो आपको प्राइस इससे से कम देखने को मिलती हैं।

Motoroala G45 5G: ₹9,999 में मिल रहा है Flagship वाला Feel जाने इसके Specification के बारे में.

क्या करे iQOO Neo 10R को ख़रीदे या नहीं ख़रीदे ?

तो भाई ये फ़ोन iQOO कंपनी की तरफ से अच्छा कॉम्पेकट और प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, क्योंकि इसमें आपको कैमरा, बैटरी परफॉरमेंस इस कीमत पर अच्छे देखने को मिलते हैं। अगर आपको 120Hz, और 6500mAh शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिल जाती हैं। तो ये आपके लिए अच्छा स्मार्टफोन हैं।

📱 iQOO Neo 10R Pros and Cons

✅ Pros ❌ Cons
  • Snapdragon 8s Gen 3 offers flagship-level performance
  • 144Hz AMOLED display with HDR10+ & 4500 nits brightness
  • 6400mAh battery with 80W fast charging
  • 50MP OIS main camera + 4K video on front & rear
  • Stereo speakers with Hi-Res audio
  • IP65 rating for dust & water resistance
  • Bypass Charging + 7.5W reverse wired charging
  • No SD card slot – storage not expandable
  • No NFC support for payments
  • Plastic frame – lacks a premium metal body
  • USB Type-C 2.0 – outdated port speed
  • No wireless charging feature
  • No FM radio available

बाकी भाइयों आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके.

OPPO Reno14 Series 5G जाने Launch Date, Specifications & Price in India के बारे में.

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न स्रोतों के माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

📚 आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Leave a Comment