तो मेरे भाइयों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, कि iQOO कंपनी अपने दमदार और परफॉरमेंस स्मार्टफोन के लिए जानी जाती हैं, तो अपवाहो के अनुसार iQOO इंडियन मार्केट में iQOO Z10R को लॉन्च करने वाला हैं। और इसके साथ ही मिली जानकरी के अनुसार ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकता हैं। और साथ ही में इसके Specifications और Launch Date भी लीक हो चुके हैं।
अगर आप एक वैल्यू-फॉर-मनी और पावरफुल स्फोमार्नट ढूंढ रहे हैं, तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है। तो चलिए जानते हैं, इसके स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से।
Poco C71 5G Review in Hindi: सिर्फ ₹6,499 में 120Hz और 32MP कैमरा! क्या खरीदना सही रहेगा?
iQOO Z10R Launch Date in India
iQOO कंपनी इस बार अपनी Z सीरीज में एक नया फ़ोन जोड़ने जा रही हैं, उन्होंने iQOO Z10R को लॉन्च करने का फैसला किया हैं। हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक डेट कंपनी कि तरफ से जारी नहीं कि गयी हैं। फिर भी मिली जानकारी के अनुसार इसे इंडियन मार्केट में जुलाई के लास्ट वीक या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती हैं।

ऐसे में ग्राहकों में ये iQOO Z10R के Specifications और iQOO Z10R के Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको MediaTek Dimensity 7400 का चिपसेट दिया गया हैं. ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।
Realme 15 Pro Confirm Launch Date जाने इसके Specifications & Price in india के बारे में.
iQOO Z10R Specifications
(Android v15) के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप iQOO Z10R फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले iQOO Z10R के जरुरी Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं।
iQOO Z10R Display
इस फ़ोन में आपको 6.78 inches का FHD+pOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। और इसके साथ इसमें आपको IP64/65 की भी रेटिंग देखने को मिल सकती हैं।
iQOO Z10R Camera
इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP OIS Sony का मैंन कैमरा मिल सकता हैं, और साथ इसमें आपको सेकंड्री 2MP कैमरा देखने को मिल सकता हैं, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32MP का पंच होल स्टाइलिंग लैंस देखने को मिल सकता हैं। जहाँ पर फ्रंट कैमरा से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
iQOO Z10R Battery
Realme C71 में आपको 6000/6500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 66W/80W फ़ास्ट वायर चार्जर भी साथ में मिलता हैं।
नीचे दिए गए वीडियो में देखें iQOO Z10R की झलक और डिटेल्स — यह वीडियो [Saurav Techno Tricks] द्वारा बनाया गया है।
📌 और अधिक जानकारी के लिए उनका चैनल ज़रूर विजिट करें।
Disclaimer: इस वीडियो का मालिकाना हक़ संबंधित Saurav Techno Tricks के पास है। हम केवल जानकारी देने के उद्देश्य से इसे embed कर रहे हैं। सभी क्रेडिट ओरिजिनल निर्माता को जाता है।
iQOO Z10R Processor
iQOO ने अपने Z10R में प्रोसेसर इसमें आपको MediaTek Dimensity 7400 का चिपसेट देखने को मिल सकता हैं। और साथ अगर इसके स्टोरेज टाइप की बात करे तो रैम में आपको (LPDDR4X) और इंटरनल स्टोरेज (UFS2.2) देखने को मिल सकता हैं। तो परफॉरमेंस में भी आपको एक ठीक-ठाक प्रोसेसर मिलने वाला हैं।
और अगर इसके सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करे तो इसमें आपको 2 year का OS अपडेट और 3 year का सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिल सकता हैं।
Samsung Galaxy M05 Review in Hindi: ₹6,249 में 5000 बैटरी और 50MP कैमरा? पूरी सच्चाई जानिए!
iQOO Z10R Price in India
तो iQOO के Z10R कंपनी ने अगर इसके प्राइज की बात करे तो बेस वेरियंट 8GB + 128GB जिसकी कीमत ₹17,999 के आस-पास बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत हो सकती हैं।
iQOO Z10R FAQs Section (पूछे जाने वाले अधिकांश सवाल)
Q.1: iQOO Z10R 5G फोन है क्या?
हाँ, यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आने की संभावना है।
Q.2: क्या इसमें AMOLED डिस्प्ले होगा?
लीक के अनुसार, इसमें 6.78” FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz के साथ होगा।
Q.3: क्या इसमें वायरलेस चार्जिंग दी गई है?
नहीं, फिलहाल किसी लीक में वायरलेस चार्जिंग का जिक्र नहीं है।
Q.4: iQOO Z10R का कैमरा कैसा होगा?
50MP प्राइमरी सेंसर (OIS) के साथ अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस मिल सकता है।
Q.5: क्या इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलेगा?
हाँ, AMOLED डिस्प्ले के कारण इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy M56 5G Launch Date, Specifications & Price in india के बारे में.
Conclusion (निष्कर्ष):
तो भाइयों जैसा की आपने के बारे में जाना कि iQOO Z10R अपने सेगमेंट में एक पॉवर-पैक्ड डिवाइस बनने जा रहा है। तो अगर आप ₹17,000-₹18,000 के बजट में एक 5G फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें बेहतरीन डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और गेमिंग के लिए दमदार चिपसेट हो, तो iQOO Z10R एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन एक बार जरूर लॉन्च के समय इसकी असली कीमत और ऑफर्स चेक करना।
Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।
- Also read this :- Oppo Find X8 Ultra Launch: 50MP के चार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त फ़ोन.
- Realme C71 Confirm Launch: ₹8000 से कम में 6300mAh बैटरी और दमदार Specs!
- Poco F7 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India : ऐसा क्या है ? इस फ़ोन में.
- Samsung S24 Ultra 5G Review: ₹74,999 में 200MP + SD 8 Gen 3 वाला Beast! लेना चाहिए या नहीं?