Lakshay Chaudhary :- भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर और रोस्टर जिस पर हुआ जानलेवा हमला .

Lakshay Chaudhary :- भारत के मशहूर यूट्यूबर और रोस्टर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला हुआ है ये घटना तब बताई जा रही है जब वे घूमने के लिये रूस ( Russia ) की गए हुये थे जब वो मोस्को, रूस से वापस आये तब उन पर कुछ लोगो द्वारा जानलेवा हमला किया गया है 16 फरवरी 2025 को लक्ष्य चौधरी ने दावा किया है कि उन पर हमला हुआ है उन्होंने अपने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ विडियो साझा किये है|

Lakshay chaudhary

Lakshay Chaudhary ने बताया कि हमलावरों ने दिल्ली हवाई अड्डे से नोएडा तक उनका पीछा किया और उनकी कार की खिड़कियां तोड़ दीं और उस विडियो में आप साफ देख सकते जब वो मोस्को से लौटे और दिल्ली एयरपोर्ट से निकले तब उनकी गाड़ी का पीछा एक और गाड़ी कर रही थी और और उन्होंने कई बार उस गाड़ी पर हमला भी किया और लक्ष्य को चोट पहुचाने की कोशिश की है जैसे आप देख सकते उस गाड़ी में करीब 4 से 5 लोग नजर आ रहे है और उनके पास हथियार भी है |

उन्होंने बताया कि हमलावरों में से कुछ को उन्होंने पहचाना, जिन पर उन्होंने पहले रोस्टिंग वीडियो बनाए थे। लक्ष्य ने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। यहाँ से देखिये घटना का पूरा विडियो जो लक्ष्य ने खुद अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर साझा की है |

Lakshay Chaudhary :- कौन है ?

भारत के जाने – माने मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी एक लोकप्रिय भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका जन्म 30 सितंबर 1999 को सिसोली, मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ था, और वर्तमान में उनकी आयु 25 वर्ष है। लक्ष्य चौधरी के बचपन के बारे में बात करे तो उनका बचपन और पालन-पोषण मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ।अगर उनकी शिक्षा देहरादून के एक कॉलेज से हुई है और वर्तमान में वो अभी तक अविवाहित है |

Lakshay Chaudhary :- income source

लक्ष्य के income source के बारे में बात करे तो वो कई तरह से है और अलग – अलग तरीको से उनकी इनकम होती है.

1. यूट्यूब विज्ञापन राजस्व: लक्ष्य अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से विज्ञापन आय प्राप्त करते हैं। और उसके जरिये बढ़िया पैसा बनाते है |

2. इंस्टाग्राम प्रमोशन्स: इंस्टाग्राम पर प्रायोजित पोस्ट और प्रमोशनल कंटेंट के माध्यम से भी वे आय अर्जित करते हैं वहा पर उनको इन माध्यम से पैसा मिलता है |

3. ब्रांड सहयोग: विभिन्न ब्रांड्स के साथ सहयोग करके, वे प्रायोजित सामग्री और विज्ञापनों के माध्यम से अतिरिक्त आय प्राप्त करते हैं।

4. मर्चेंडाइज बिक्री: अपने फॉलोअर्स के लिए मर्चेंडाइज (जैसे टी-शर्ट, हुडी आदि) बेचकर भी वे आय अर्जित करते हैं। और वो इन सब तरीको से अपनी आय अर्जित करते है हालाँकि इन सब के अलावा इनके और भी कई तरह के income source हो सकते है लेकिन विभिन्न वेबसाइटो और जो जानकारी उपलब्ध है उनके हिसाब से इन तरीको से वे अपनी आय अर्जित करते है |

Lakshay Chaudhary :- net worth

लक्ष्य चौधरी के करियर के बारे में आप सब को लगभग पता ही होगा उन्होंने 2014 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की और तब से वे अपने रोस्टिंग और रिएक्शन वीडियो के माध्यम से लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 30 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और इंस्टाग्राम पर लगभग 10 लाख फॉलोअर्स हैं। विभिन्न स्रोतों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग $716,000 (लगभग 5 करोड़ रुपये) आंकी गई है।

Leave a Comment