Lava Bold N1 Pro: सिर्फ 6,699 में ऐसा दमदार फ़ोन जाने इसके Specifications के बारे में.

दोस्तों अगर आपको भी एक सस्ता स्मार्टफ़ोन लेना होना ना यानी की आपका बजट टाईट हो और आप एक ऐसा स्मार्टफ़ोन की तलाश कर रहे हैं, जो सस्ता भी हो और उसमे आपको फीचर्स भी बढ़िया मिले. तो आज आपका इंतजार खत्म होने वाला हैं, जी हाँ आपने सही सुना हैं.

Lava Bold N1 Pro Launch Date in india

अभी हाल ही में LAVA कंपनी की तरफ से अपने सस्ते फ़ोन जिसकी कीमत ₹10 हजार से भी कम रखी गयी हैं, लेकिन उसके फीचर्स उस कीमत में आपको शानदार दिए गए हैं, जी हाँ जैसा कि आपको टाईटल देखकर ही पता चला गया होगा. कि मै किसकी बात कर रहा हूँ. LAVA की तरफ से 29 मई 2025 को Lava Bold N1 Pro को लॉन्च कर दिया गया हैं, और इंडिया में हर जगह Lava Bold N1 Pro फोन के बारे में बात चल रही हैं, और इसके कंफ़र्म स्पेसिफिकेशन भी आ चुके हैं, और इतना ही नहीं इस फ़ोन का लेंडिंग पेज भी आपको Lava की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर देखने को मिल जाएगा।

Lava Bold N1 Pro
Photo Credit- Lava

ऐसे में ग्राहकों में ये Lava Bold N1 Pro के Specifications और Lava Bold N1 Pro Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें UNISOC T606 Octa-core Chip का प्रोसेसर और 2 लाख से ज्यादा Antutu स्कोर देखने को मिल सकता हैं। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Lava Bold N1 Pro Specifications

Android v14 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Lava Bold N1 Pro फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Lava Bold N1 Pro के Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Lava Bold N1 Pro को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

CategorySpecifications
General
FormTouch
SIMDual Sim (4G+4G), Nano+Nano
Touch ScreenYes
Business FeaturesGmail
Call FeaturesConference Call, Anonymous & Auto Call Recording
Handset ColorTitanium Gold & Stealth Black
In Sales PackageHandset, USB Cable Type-C, Charger, SIM Ejector Pin, Back Cover
Platform
Operating FrequencyGSM: 850/900/1800/1900 MHz, WCDMA: 900/2100 MHz, 4G VoLTE: LTE FDD 1/3/5/8/28, TDD 40/41
ProcessorUNISOC T606 Octa-core Processor
OSAndroid 14
Display
Size16.94cm (6.67″) HD+ Punch Hole Display with 2.5D Glass
Refresh Rate120Hz
Aspect Ratio20:9
Resolution720 × 1600
PPI269
Color Support16.7M
Camera
Rear Camera50MP (Triple AI)
Front Camera8MP
FlashYes (Front Flash via Screen)
Video RecordingYes
HD RecordingYes
Other FeaturesPanorama, Portrait, Slow Motion, Timelapse, Audio Note, Beauty, HDR, Night, AI, Filters, QR Scanning, Short Video, Ultra Resolution, Video Mode, Pro Mode
Memory
RAM4GB + 4GB (Virtual RAM)
Internal Storage128GB
Expandable MemoryUp to 256GB
Dimensions
Size (L×W×T)165.8 × 77.2 × 8.35 mm
Weight200g (with battery)
Battery
Type5000mAh Li-Ion (Typical)
Charging10W Charger, Type-C Cable
Charging Time158 min (0–100%)
Talk TimeUp to 45 hrs
Standby TimeUp to 376 hrs
YouTube PlaybackUp to 550 min
Connectivity
Internet FeaturesGoogle Play Store, Gmail, YouTube, Google, Google Assistant, Maps, Files, Facebook
NavigationYes
BrowserGoogle Chrome
GPRS/EDGE/3G/4GYes
Wi-Fi802.11 b/g/n/ac, Hotspot
USBType-C
GLONASSYes
BluetoothV5.0
Audio Jack3.5mm
OTG SupportYes
Multimedia
Music PlayerYes
Video PlayerYes
FM RadioYes
RingtoneYes
Other Features
SAR Value<1.6W/Kg
SensorsAccelerometer, Proximity, Ambient Light Sensor
Security FeaturesSide Fingerprint Sensor, Face Unlock
Unlock TimesFingerprint: 0.28s, Face Unlock: 0.68s
Battery Saver ModeYes
Warranty1 Year (Handset), 6 Months (Accessories)

Lava Bold N1 Pro Display

इस फ़ोन में आपको 6.67 inches का HD+ Punch Hole डिस्प्ले देखने मिलेगा. इसके साथ ही 720 x 1600 Pixel के रेज़ल्यूशन के साथ मिल सकता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको अच्छा ब्राइटनेस लेवल भी देखने को मिल सकता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा। और साथ ही में इसमें आपको IP54 की रेटिंग भी देखने को मिलेगी. जो कि (धूल और पानी के छीटों) से आपके मोबाइल का बचाव करेगा.

OnePlus Nord 5 Specifications Leak Dimensity 9400e के साथ जाने इसके Launch Date और Price के बारे में.

Lava Bold N1 Pro Camera

Lava Bold N1 Pro इसमें आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP AI Unit कैमरा देखने मिलेगा. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 8MP का लैंस दिया गया हैं।

Lava Bold N1 Pro
Photo Credit- Lava

Lava Shark 5G: ₹10,000 से भी कम जाने इसके Launch Date और Specifications के बारे में.

Lava Bold N1 Pro Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन Lava Bold N1 Pro में आपको 5000 mAh की अच्छी बैटरी देखने को मिल जाएगी. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और इस प्राइस सेगमेंट के हिसाब से बढ़िया बैटरी लाइफ मिलने वाली हैं। और साथ ही इमसे आपको 10W का Wired चार्जर Type-C केबल के साथ देखने को मिलेगा।

Lava Bold N1 Pro RAM & Storage

Lava के Bold N1 Pro में इस प्राइस सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको (LPDDR4X) + (UFS 2.0) रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज टाइप मिलता हैं। और साथ ही इसमें आपको 4GB+128GB के साथ 4GB (Virtual RAM) +256GB तक (Expandable Memory) देखने को मिलेगी।

Lava Agni 3 vs Lava Blaze Duo 5G: बेस्ट गेमिंग फ़ोन ₹20,000 के अन्दर ?

Lava Bold N1 Pro Processor

Lava ने अपने इस फ़ोन में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको UNISOC T606 Octa-core Chip का चिपसेट देखने को मिलेगा. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं। अगर Antutu स्कोर की बात करे तो इसमें 2 लाख से ज्यादा स्कोर देखने को मिल सकता हैं।

Lava Bold N1 Pro Price in india

Lava कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, क्योंकि इस प्राइस सेगेमेंट में ऐसे फीचर्स कम ही फ़ोन में देखने को मिलते हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं, और साथ ही आप इसे 2 जून 2025 को सेल के माध्यम से खरीद पाएंगे. तो काफी सारे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके प्राइज की बात करे ₹6,999 के आस-पास इसकी कीमत रखी गयी हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment