Moto G96 Review in Hindi:- ₹17,999 में 144Hz और 50MP Sony कैमरा के साथ कैसा है ये स्मार्टफोन?

तो भाइयों जैसा कि आप लोग सब जानते हैं, कि Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 को 9 जुलाई 2025 को लॉन्च कर दिया हैं। और उन्होंने ये अपने फ़ोन Moto G85 के सक्सेस के रूप में लॉन्च किया हैं। कंपनी ने इसमें 144Hz डिस्प्ले और 50MP Sony कैमरा सिर्फ ₹17,999 में सेल निकालने वाली हैं। लेकिन इन सब में सवाल ये उठता हैं, कि क्या ये ₹17,999 में भी वैल्यू फॉर मनी हैं कि नहीं ?

और वाकई में 144Hz और 50MP Sony कैमरा काम करते हैं, कि नहीं. या फिर ये कोई कंपनी कि चाल हैं ? तो चलिए शुरू करते हैं, कि Moto G96 स्मार्टफोन के Specifications और Price के बीच की टक्कर!

OnePlus Nord 5 5G Review in Hindi: SD 8s Gen 3, Sony कैमरा, 6800mAh बैटरी सिर्फ ₹29,999 में! खरीदें या छोड़ें?

Moto G96
Moto G96

iQOO 13 Green Edition: Snapdragon 8 Elite, 50MP ट्रिपल कैमरा जाने इसके Price और Specifications!

ऐसे में यूजर्स में Moto G96 के Specifications और Moto G96 Price in India के बीच के अंतर जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें 50MP Sony कैमरा और 144Hz Display देखने को मिलता हैं। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

New Upcoming July 2025 Smartphone: फीचर्स और कीमत देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Moto G96 Review (Hindi): Specifications, Price, Battery, Camera Performance

Android 15 के साथ अगर आप भी Moto G96 फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Moto G96 Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Moto G96 को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

CategoryDetails
Operating SystemAndroid™ 15
ProcessorQualcomm® Snapdragon® 7s Gen 2 (4nm), Octa-core (4×2.4GHz Cortex-A78 + 4×1.95GHz Cortex-A55)
GPUAdreno (based on Snapdragon 7s Gen 2)
RAM8GB LPDDR4X (Expandable up to 16GB with RAM Boost)
Storage Options128GB / 256GB (Non-expandable)
Display TypepOLED 3D Curved Display
Display Size6.67 inches (16.94 cm)
ResolutionFull HD+ (2400 x 1080p), 395 ppi
Refresh RateUp to 144Hz
Touch Sampling RateUp to 300Hz
Brightness1600nits Peak, 1200nits High Brightness Mode
Color Gamut100% DCI-P3, 10-bit Color
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Screen-to-Body Ratio92.77% (AA-TP)
Aspect Ratio20:9
Main Rear Camera50MP Sony Lytia 700C, f/1.8, OIS, Quad PDAF, Ultra Pixel (2.0μm effective)
Second Rear Camera8MP Ultra-wide + Macro (118.6° FOV), f/2.2, AF
Rear Camera VideoUHD (30fps), FHD (30/60fps), Slow Motion: FHD 120fps / HD 240fps
Rear Camera FeaturesTimelapse, Dual Capture, HDR, Night Vision, Panorama, Pro Mode, Tilt Shift, Super Zoom, Adobe Scan
Front Camera32MP, f/2.2, Quad Pixel (1.4μm effective)
Front Camera VideoUHD 30fps, FHD 30fps
Front Camera FeaturesAuto Night Vision, HDR, Live Filters, Portrait, Magic Editor, Face Enhance
Battery Capacity5500mAh
Charging33W TurboPower™ Fast Charging
SecurityIn-Display Fingerprint Sensor (FoD), Face Unlock
AudioStereo Speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio
Headphone Jack No
FM Radio Yes
Water ResistanceIP68
Body MaterialVegan Leather
Dimensions161.86 x 73.26 x 7.93mm
Weight178g
PortsUSB Type-C (USB 2.0)
Color OptionsPANTONE Greener Pastures, Cattleya Orchid, Ashleigh Blue, Dresden Blue
SIM SupportDual SIM (Nano + Nano)
Connectivity5G (n1, n3, n5, n7, n8, n20…n78), 4G, 3G, 2G
Wi-Fi802.11 a/b/g/n/ac, Dual Band
BluetoothBluetooth 5.2
NFCNo
Location ServicesGPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, LTEPP
Software ExperienceHello UI with personalization: Themes, Icon Shape, Edge Light, Gestures (Quick Capture, Sidebar, etc.)
Software Updates1 Year OS Upgrade, 3 Years Security Patches
Box ContentsMoto G96 5G, 33W Charger, USB Cable, Guides, SIM Ejector Tool

Moto G96 Design & Build Quality Review

तो भाई इसके डिजाईन के बारे में बात करे तो इसमें आपको बैक साइड और फ्रंट साइड देखने में तगड़ा लूक दिखता है, और जब आप इसको हाथ में पकड़ते हो तो भाई प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह फील देता हैं। और वीगन लेदर बैक साइड में डिजाईन दिया गया हैं। साथ में आपको प्लास्टिक की फ्रेम देखने को मिलती हैं। ये फ़ोन 7.93mm पतला हैं। और इसमें आपको चार कलर- पैनटोन ग्रीनर पेस्टर्स, कैटलिया ऑर्किड, एशले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू में मिलता हैं। और इस बार उन्होंने रेटिंग्स में अपडेट किया हैं, इस बार आपको IP68 की रेटिंग देखने को मिलती हैं।

लेकिन भाई ये डिजाईन रेपिटेटिव लग रही हैं, यानि आपको अगर याद हो तो Moto Edge 50 Fusion तो लगभग डिजाईन वैसा ही देखने को मिलता हैं।

बाकी आप लोगो को इसका डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Nothing Phone 3: ₹79,999 में सिर्फ Midrange Specs? जानिए इसकी पूरी हकीकत!

Moto G96 Display Review – 144Hz Refresh Rate?

इस फ़ोन में आपको 6.67″ इंच का FHD+ 3D Curved Amoled डिस्प्ले मिलता हैं, जो कि G85 में भी दिया गया था। और इसके साथ ही इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं। इसमें आपको 1200 nits (HBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाती हैं। लेकिन भाई ये HDR सर्टिफाइड नहीं हैं, और ये 10Bit डिस्प्ले हैं। Motorola ने इस बार डिस्प्ले में कलर बूस्ट यूज़ किया हैं। जिसकी वजह से कलर आपको काफी अच्छे और बूस्टेड नजर आते हैं।

और कर्व्ड डिस्पले होने के कारण स्क्रीन प्रोटेक्शन की जररूत होती हैं, तो इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया हैं। बाकी भाईलोगो आपको क्या लगता हैं, इसके डिस्प्ले के बारे में क्या इम्प्रूवमेंट होनी चाहिए थी। आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Moto G96 Camera Review: 50MP Rear + 8MP कैसा है?

Motorola Edge 60 vs Motorola Edge 60 Pro: एक गलत फैसला, भारी नुकसान! देखिए Full Comparison!

Moto G96 इसमे आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसमे 50MP का Main कैमरा Sony Lytia 700C देखने को मिलता हैं, और सेकंड्री कैमरा 8MP (Ultrawide) मिलता हैं। तो भाई ये सेंसर G85 के कैमेर सेंसर के मुकाबले थोडा सा बेहतर और अपग्रेड सेंसर हैं। पोट्रेट में फोटो की बात करे तो ये बढ़िया ऐज डिटेक्शन निकाल कर देता हैं, और जब आप स्पेशली लो लाइट में फोटो लेते हो तो ये आपको थोड़े से ब्राइट फोटो निकाल कर देता हैं।

जबकि इसके फ्रंट कैमरा 32MP का लैंस मिलता हैं। मतलब कि आपको मैंन रियर कैमरा सेंसर तो अच्छा देखने को मिलता हैं। और सेकंड्री कैमरा से माइक्रो शॉर्ट्स निकाल सकते हैं। और रियर और फ्रंट कैमरा दोनों में आपको 4K 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाती हैं।

तो मेरे हिसाब से कैमरा परफॉरमेंस इम्प्रूव हुआ हैं, बाकी आप लोगो को कैसी लगती हैं, इसकी परफॉरमेंस वो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।

HONOR X9c 5G: 6600mAh बैटरी, 108MP कैमरा Specifications Leak जाने इसके Launch Date & Price के

Moto G96 :- 5500mAh Battery Review.

अभी बात करते हैं, Moto G96 के बैटरी डिपार्टमेंट के बारे में इसमें आपको 5500mAh कि बैटरी देखने को मिलती हैं। साथ में इसमें आपको 33W Wired चार्जर मिलता हैं, तो भाई देखा जाए आज के समय में ब्रांड अपने स्मार्टफोन में 6000mAh, 7000mAh तक बैटरी रखती हैं, लेकिन भाई इसमें आपको सिर्फ 5500mAh की बैटरी देखने को मिल रही हैं। तो भाई वास्तव में ये बैटरी बैकअप कम हैं, क्योंकि इतनी बैटरी आपको शायद दिन में दो बार चार्ज करनी पड़े।

Oppo Reno 14 vs Reno 14 Pro: खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लेना नहीं तो बाद में पछताओगे!

एक तो बैटरी बैकअप पॉवर कम और ऊपर से उसको चार्ज करने के लिए साथ में सिर्फ 33W का चार्जर मिलता हैं। तो भाई एक तो ये बैटरी कम चलने वाली हैं, और साथ में चार्जर भी कम वाट का दिया गया हैं। तो बैटरी परफॉरमेंस भी आपको ठीक-ठाक ही मिलेगा।

Motorola Moto G86 Launch Date, Specifications & Price in india: Dimensity 7300 के साथ, 6720mAh बैटरी.

Moto G96 :- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2

अब बात करते हैं, इस स्मार्टफोन के मैंन फीचर्स के बारे में इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 देखने को मिलता हैं। और इसके रैम और स्टोरेज टाइप कि बारे में बात करे तो इसमें आपको LPDDR4X और UFS 2.2 देखने को मिलता हैं। अगर आपको याद यही चिपसेट आपको Moto Edge 50 Fusion में भी देखने को मिलता हैं। इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नही मिलता हैं। और इसके AnTuTu स्कोर के बात करे तो वो 6.29 लाख के आस-पास और CPU थ्रोटल टेस्ट भाई 87% के आस-पास देखने को मिलता हैं।

और ये आपको 60 fps पर लगातार गेम प्ले दे देता हैं। मल्टीटास्किंग में भी ये बढ़िया काम करता हैं, और रीराईट स्पीड भी 62K ले आस-पास देखने को मिलता हैं।

चिपसेट जरूर G85 से बढ़िया हैं, लेकिन आपको इस सेगमेंट में और ब्रांड में देखने को मिल सकता हैं।

Moto G96 Price in india

तो भाई Moto ने अपने G96 दो वेरियंट 8GB + 128GB और 8GB + 256GB देखने को मिलते हैं। कीमत की बात करू तो ₹17,999 और ₹19,999 कीमत रखी गयी हैं।

Moto G96 Pros & Cons

Pros (फायदे)Cons (नुकसान)
Powerful Snapdragon 7s Gen 2 Chipset (4nm)No Expandable Storage
144Hz pOLED 3D Curved DisplayNo NFC Support
5500mAh Battery + 33W Fast ChargingNo 3.5mm Headphone Jack
50MP Sony Sensor with OISOnly 1 Year OS Upgrade
Premium Vegan Leather Design + IP68Only LPDDR4X RAM (not LPDDR5)
Dolby Atmos Stereo SpeakersPlastic frame expected (no confirmation)
Multiple Color Options (Pantone Certified)RAM Boost is virtual, not actual RAM
Feature-packed Hello UI (Gestures, Sidebar)No wireless charging

Motoroala G45 5G: ₹9,999 में मिल रहा है Flagship वाला Feel जाने इसके Specification के बारे में.

क्या करे Moto G96 को ख़रीदे या नहीं ख़रीदे ?

तो भाई ये फ़ोन Moto कंपनी की तरफ से अच्छा स्मार्टफोन हैं, और इसमें फीचर्स भी आपको इम्प्रूव देखने को मिलते हैं, और भाई लूक भी इसका प्रीमियम दिया गया हैं। मतलब कि ₹20 हजार के अन्दर भाई ये वैल्यू फोन लगता हैं। अगर आप Moto के फैन हैं, तो आप इसे एक बार जरूर देखे सकते हैं।

बाकी भाइयों आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके.

OPPO Reno14 Series 5G जाने Launch Date, Specifications & Price in India के बारे में.

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न स्रोतों के माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment