Motorola Moto G86 Power भारत में 30 जुलाई को लॉन्च: 6720mAh बैटरी, Dimensity 7400 और 50MP कैमरा!

तो भाइयों तैयार हो जाओ क्योंकि जुलाई 2025 में टेक की दुनिया में हलचल तेज़ हो गई है, Motorola एक बार फिर अपने G-series के साथ भारत में धमाल मचाने को तैयार है। Motorola ने कन्फर्म कर दिया है कि वह भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Moto G86 Power 30 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी Moto G86 लेकर आएगी, लेकिन अब साफ हो गया है कि इंडिया में सिर्फ Power variant ही आएगा। यह फोन खासतौर पर बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।

जो Dimensity 7400 प्रोसेसर और दमदार 6720mAh बैटरी के साथ आ रहा है, आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें, फीचर्स और संभावित कीमत।

Moto G96 Review in Hindi:- ₹17,999 में 144Hz और 50MP Sony कैमरा के साथ कैसा है ये स्मार्टफोन?

Motorola Moto G86 Power Launch Date in india कब हैं ?

Motorola ने हाल ही में पुष्टि की है कि Moto G86 Power को भारत में 30 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन फ्लिपकार्ट के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा, और लॉन्च इवेंट के दौरान इसके सारे फीचर्स और कीमत का खुलासा किया जाएगा।

पहले ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी Moto G86 को पेश करेगी, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि केवल Power variant ही इंडियन मार्केट में आएगा।

Motorola Moto G86 Power
Motorola Moto G86 Power

ऐसे में ग्राहकों में ये Motorola Moto G86 Power के Specifications और Motorola Moto G86 Power के Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर और 50MP Main कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Vivo V60 First Look: 6500mAh Battery + 50MP Triple Camera के साथ धमाकेदार वापसी!

Motorola Moto G86 Power Specifications, Price, Battery, Camera Performance

Android™ 15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Motorola Moto G86 Power फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Motorola Moto G86 Power Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Motorola Moto G86 Power को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

Motoroala G45 5G: ₹9,999 में मिल रहा है Flagship वाला Feel जाने इसके Specification के बारे में.

CategoryDetails
ModelMoto G86 Power
Device TypeSmartphone
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Sim SizeNano SIM
ColorsMint Green, Midnight Blue, Pearl Blue
Display TypeColor pOLED Screen (16M Colors), HDR10, Anti Fingerprint Coating
Display Size6.67 inches
Resolution2712 x 1220 pixels
Refresh Rate120 Hz
Aspect Ratio20:9
PPI~446 PPI
Screen to Body Ratio~89.7%
NotchPunch Hole
RAM8GB / 12GB (LPDDR4X)
Storage128 GB / 256 GB (UFS 2.2)
Rear Camera50 MP (Wide), 8 MP (Ultra Wide)
Rear Camera FeaturesDual Capture, Night Vision, Pro Mode, HDR, RAW Output, Macro, AI Features
Front Camera32 MP (Wide), Punch Hole
Video Recording1080p (Rear & Front) @ 30fps
Operating SystemAndroid v15
ProcessorMediaTek Dimensity 7400
GPUARM-G615 MC2
Battery6720 mAh
Fast Charger33W TurboPower 
Fingerprint SensorSide Mounted
Face UnlockYes
IP RatingIP68/69
AudioStereo Speakers, Dolby Atmos, Moto Spatial Sound
3.5mm JackYes
Connectivity5G (n1/n2/n3/n5/n7/n8/n20/n28/38/40/41/66/77/78), Wi-Fi 5, BT 5.3, USB-C 2.0

Motorola Moto G86 Power Display Review.

इस फ़ोन में आपको 6.67 inches का pOLED , डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 2712 × 1220 pixels के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 4500nits (Peak) ब्राइटनेस लेवल भी देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा।और साथ में इसमें आपको IP68 /69 की रेटिंग भी मिलती हैं। जो कि (धूल और पानी के छीटों) से आपके मोबाइल का बचाव करेगा.

Motorola Moto G86 Power Camera 50MP + 8MP

Motorola Moto G86 Power में कंपनी ने इस प्राइज सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसमे 50MP main (OIS) Sony LYT 600 कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 8MP (ultra-wide) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32MP का लैंस दिया गया हो सकता है।

Samsung Galaxy F36 5G Review: ₹15,999 में 120Hz AMOLED + Exynos 1380 + 4K Video वाला All-Rounder!

Motorola Moto G86 Power Battery 6720mAh

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन Motorola Moto G86 Power में आपको 6720 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी . जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33W wired TurboPower चार्जर भी दिया गया हैं।

तो भाई इतनी बड़ी बैटरी कंपनी ने बहुत ही अच्छा काम किया हैं, क्योंकि आप फ़ोन को लम्बे समय तक चला सकते हैं, और एक बात आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी।

Motorola Moto G86 Power RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Motorola Moto G86 Power ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको दो वेरियंट मिलते हैं, इसमें आपको 8GB + 128GB और 12GB + 256GB रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता हैं।

iQOO Z10R आ रहा है धमाका करने! जानिए Specs, Launch Date और Price के बारे में.

Motorola Moto G86 Power Processor MediaTek Dimensity 7400

Motorola के इस फ़ोन के प्रोसेसर में आपको MediaTek की तरफ से Dimensity 7400 का चिपसेट देखने को मिलेगा. और इसके टाइप कि बात करे तो इसमें आपको रैम में LPDDR4X और स्टोरेज टाइप में UFS2.2 देखने को मिल सकता है। तो भाई जिस कीमत पर ये फ़ोन लॉन्च हो सकता हैं, उसके हिसाब से अगर प्रोसेसर के बारे में बात करे तो ना ही अच्छा हैं, और ना ही बुरा बोल सकते हैं। मतलब कि ऐवरेज सा प्रोसेसर आपको देखने को मिलेगा।

Motorola Moto G86 Power Price in india क्या हो सकती हैं ?

Motorola कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखेगी हैं, तो काफी सारे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके प्राइज की बात करे तो इसमें आपको दो वेरियंट देखने को मिलते हैं, 8GB + 128GB और 12GB+256GB जिसकी कीमत क्रमशः ₹20000 के आस-पास इसकी कीमत शुरू हो सकती हैं।

Realme 15 Pro Confirm Launch Date जाने इसके Specifications & Price in india के बारे मे

FAQs (Motorola Moto G86 Power)

Q1. Motorola Moto G86 Power इंडिया में कब लॉन्च होगा?

Ans. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Moto G86 Power भारत में 30 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा।

Q2. Motorola Moto G86 Power की कीमत भारत में कितनी होगी?

Ans. इसका बेस वेरिएंट ₹19,999 से शुरू हो सकता है।

Q3. इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलेगा?

Ans. इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए काफी अच्छा है।

Q4. क्या Motorola Moto G86 Power वाटरप्रूफ है?

A. हां, इसमें IP68/IP69 रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और वाटर स्प्लैश से बचाता है।

Realme 15 Pro Confirm Launch Date जाने इसके Specifications & Price in india के बारे मे

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment