Motorola Razr 60 Ultra Launch Date, Specifications & Price in india: Snapdragon 8 Elite और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ जाने क्या रहेगी कीमत ?

Motorola Razr 60 Ultra Launch Date in india

Motorola कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया हैं,कंपनी ने इसे 24/04/2025 को चार कलर वेरियंट – Pantone (Rio Red, Scarab, Mountain Trail, Cabaret) में ग्लोबल मार्केट में जारी किया हैं. हालाँकि ये फ़ोन भारत में कंपनी कब इस फ़ोन को लॉन्च करेगी. इसकी अधिकारिक डेट अभी तक जारी नहीं की हैं, फिर भी मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Motorola Razr 60 Ultra को जल्द ही भारतीय मार्केट में जारी कर सकती हैं.

Motorola Razr 60 Ultra
Motorola Razr 60 Ultra.

ऐसे में ग्राहकों में ये Motorola Razr 60 Ultra Specifications और Motorola Razr 60 Ultra Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें Snapdragon® 8 Elite Mobile Platform (3nm) का प्रोसेसर और 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Motorola Razr 60 Ultra Specifications

Android™ 15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Motorola Razr 60 Ultra फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Motorola Razr 60 Ultra Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Motorola Razr 60 Ultra को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategorySpecification
PerformanceSnapdragon® 8 Elite Mobile Platform (3nm, up to 4.32GHz, Octa-core)
GPUQualcomm® Adreno™
NPUQualcomm® Hexagon™ NPU
RAM16 GB LPDDR5X
Internal Storage512 GB UFS 4.0
Operating SystemAndroid™ 15
Battery4700 mAh non-removable
Charging68W wired, 30W wireless, 5W reverse charging
FingerprintSide fingerprint reader
Face UnlockYes
Main Display7.0″ Super HD (2992 x 1224), 464 ppi, Foldable AMOLED
Main Display TechLTPO, HDR10+, 10-bit, 120% DCI-P3, up to 165Hz refresh, 4500 nit peak brightness
External Display4.0″ pOLED, 1272 x 1080, 417 ppi
Ext. Display TechFlexible AMOLED, HDR10+, 10-bit, 100% DCI-P3, 165Hz, 3000 nit
Cameras (Rear)50 MP main (f/1.8) + 50 MP ultra-wide macro (f/2.0), OIS, Instant-all Pixel Focus
Cameras (Front)50 MP (f/2.0), Quad Pixel mode: 12.5 MP
Camera FeaturesLong Exposure, Portrait, Action Shot, Auto Night Vision, Ultra HDR, Macro, etc.
Google AI FeaturesMagic Editor, Magic Eraser, Photo Unblur, HDR Effect, Portrait Light, Sky
Body DesignFront: Gorilla Glass Ceramic, Back: Alcantara/Wood/Leather finish options
Dimensions (Open)73.99 x 171.48 x 7.19 mm
Dimensions (Closed)73.99 x 88.12 x 15.69 mm
Weight199g
ProtectionIP48 (dust & underwater protection)
SpeakersDual stereo with Dolby Atmos® + Snapdragon Sound™
Microphones3 microphones
Headphone JackNo
SIM SupporteSIM + physical SIM
Wi-FiWi-Fi 6/6E/7 (region-specific), 2.4G/5G, 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be
Mobile Networks5G/4G/3G/2G with wide band support
LocationGPS, GLONASS, Galileo, QZSS, Beidou
SensorsIR Approach, Proximity, Ambient Light, Accelerometer, Gyro, eCompass, Barometer

Motorola Razr 60 Ultra Display

  • Main Display Features.
    • इस फ़ोन में आपको मुख्य 7.0 inches का Foldable LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही मुख्य डिस्प्ले 2992 x 1224 pixels के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और मुख्य डिस्प्ले आपको 165Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ मुख्य डिस्प्ले में आपको 4500 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको अच्छा अनुभव कराएगा।
  • External Display Features.
    • इस फ़ोन के एक्सटर्नल डिस्प्ले में आपको 4.0 inches का Flexible pOLED AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही मुख्य डिस्प्ले 1272 x 1080 pixels के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें भी डिस्प्ले आपको 165Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ मुख्य डिस्प्ले में आपको 3000 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं,
Motorola Razr 60 Ultra
Motorola Razr 60 Ultra.

Motorola Razr 60 Ultra Camera

Motorola Razr 60 Ultra में कंपनी ने इस प्राइज सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main (OIS) कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 50MP (ultra-wide) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का लैंस दिया गया हैं. इसके साथ यह Long Exposure, Portrait, Action Shot, Auto Night Vision, Ultra HDR, Macro और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Motorola Razr 60 Ultra
Motorola Razr 60 Ultra.

Motorola Razr 60 Ultra Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन Motorola Razr 60 Ultra में आपको 4700 mAh (non-removable) बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 68W wired चार्जर और इसके अलावा इसमें आपको 30W वायरलेस चार्जर भी दिया गया हैं, और साथ में इसमें आपको 5W reverse charging भी मिल जाएगा.

NOTE :- इसमें आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा.

Motorola Razr 60 Ultra RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Motorola Razr 60 Ultra ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 16GB (LPDDR5X) + 512GB (UFS 4.0) रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं।

Motorola Razr 60 Ultra Processor

Motorola ने अपने इस फ़ोन में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको Qualcomm SM8750-AB Snapdragon 8 Elite (3 nm) का चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं। और साथ में इसमें आपको IP48 की रेटिंग भी मिलती हैं। जो कि (धूल और पानी के छीटों) से आपके मोबाइल का बचाव करेगा.

Motorola Razr 60 Ultra Price in india

Motorola कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं, तो काफी सारे न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके प्राइज की बात करे तो 16GB + 512GB का वेरियंट मिलेगा जिसकी कीमत ₹1,10,000 के आस-पास इसकी कीमत हो सकती हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए Motorola कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment