New Delhi Railway station :- भीड़ हुई बेकाबू और ले गयी कम से कम 18 लोगो की हुई मौत.

New Delhi Railway station

New Delhi railway staion :-

दरसल बीता दिन लोगो की खुशियो को छीन के ले गया. ये घटना 16 फरवरी 2025 को Delhi Railway station पर हुई भगदड़ के कारण हुई है क्योकि अभी सभी को पता है कि देश में महाकुंभ पर्व चल रहा है और इसके वजह से महाकुंभ में जाने के लिए लोगो में होड़ सी मची है इसकी वजह से सब जगह, और वहा तक पहुचने के सारे संसाधन और रास्ते सभी जगह पर लोगो की भीड़ और जाम लगा हुआ है |

यह घटना उस समय हुई जब हजारों यात्री प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। अगर रेलवे की तरफ से भीड़ को कंट्रोल किया गया होता तो आज कई लोगो जान बाच सकती थी लेकिन रेल्वे की लाफरवाही के कारण लोगो की अपनी जान की कीमत से चुकानी पड़ी |

दरसल जब यात्री प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो पहले वो ट्रेन 14 नंबर प्लेटफोर्म पर आणि वाली थी और उस वजह से वहा जबरदस्त भीड़ इकठा हुई और लोग उस ट्रेन में बैठकर किसी भी तरह से प्रयागराज जाना चाहते थे लेकिन बाद में फिर से घोषणा हुई वो ट्रेन 14 नंबर प्लेटफार्म की बजाय 16 नंबर प्लेटफोर्म पर आयेगी |

प्लेटफॉर्म 14 और 16 पर ट्रेन आगमन की गलत घोषणाओं के कारण यात्री भ्रमित हो गए, जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। तो इसके कारण लोगो में अफरा-तफरी मच गयी और लोग एक-दुसरे को कुचलकर किसी भी तरह वहा पहुचने लगे | पीड़ितों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल थे, जिनकी आयु 7 से 79 वर्ष के बीच थी।

New Delhi railway staion :- रेलवे की लीपापोती और झूठ

1. जब New Delhi railway staion पर भगदड़ की बात सामने आई और लोग सवाल पूछने लगे तो रेलवे की तरफ से साफ इंकार कर दिया गया और कहा गया कि भगदड़ हुई ही नहीं लेकिन जब सोशल मिडिया पर विडियो बाहर आने लगे तब जाकर रेलवे ने बात स्वीकार की.

2. दूसरी थ्योरी हर घंटे करीब 1500 जनरल टिकट बेचे गये जो की स्टेशन की एक वक्त की क्षमता से अधिक थे और इसकी वजह से भीड़ बढती रही.

3. तीसरी थ्योरी रेलवे ने बयान दिया कि सीढियों पर फिसलन की वजह से वहा पर हालत बेकाबू हुये और वहा पर इसके बाद भगदड़ सी मच गयी |

New Delhi railway staion : मौत की भगदड़

New Delhi railway staion पर हुई भगदड़ की वजह से सूत्रों के अनुसार करीब 18 लोगो ने अपनी जान गवाई है और हालाँकि आंकड़ा बढ़ भी सकता है और लगभग 25 से ज्यादा लोगो के घायल होने की खबर सामने आ रही है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |

New Delhi railway staion : विपक्ष ने सरकार पर “कुप्रबंधन” का लगाया आरोप

विपक्ष ने New Delhi railway staion पर सही से इंतजाम नहीं होने के कारण रविवार को हुई भगदड़ का जिम्मेदार सरकार को दोषी ठहराया है और सभी ने रेल मंत्री “अश्विनी वैष्णव” से इस भगदड़ की जिम्मेदारी लेते हुये उनके इस्तीफे की भी मांग रखी है | इस भगदड़ में लगभग 18 लोगो ने अपनी जान गवाई है और कांग्रेस, तृण मूल (कांग्रेस ), वाम दल और राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) समेत कई पार्टियों ने सरकार पर ये आरोप लगाया है की सरकार सही वयवस्था करने में असफल रही और मौतों की वास्तविक संख्या को छिपाने का आरोप लगाया |

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर सरकार का बचाव करने की कोशिश की, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य होते हुए दिख रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को कुछ यात्री फुट ओवरब्रिज से उतरते समय फिसलकर दूसरों पर गिर गए, जिसके बाद भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

Leave a Comment