One Plus 13s vs Realme GT 7- Features, Specifications & Price कौन है असली फ्लैगशिप किलर?

अगर आप एक नया स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, और आपका बजट ₹40,000 से ₹60,000 के बीच में हैं, तो आपके दिमाग में एक बार जरूर One Plus 13s vs Realme GT 7 का ख्याल आया होगा। इन दोनों ही ब्रांड्स ने इस साल मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारी हैं, और ये दोनों फ़ोन लोगो की नजर में सुर्खिया बटोर रहे हैं. और इसके कारण इन दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला हो चुका हैं।

लेकिन सवाल ये उठता हैं- कि इन दोनों में से बेस्ट कौनसा हैं, और किसमें आपको बढिया कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी लाइफ और परफॉरमेंस मिलेगा. और साथ ही कौनसा फ़ोन वैल्यू प्रदान करेगा. तो आपको इसमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं, तो ये लेख आपके मन में चल रहे सारे कंफ्यूजन को दूर कर देगा.

तो चलिए शुरू करते हैं, ये टेक की टक्कर- One Plus 13s vs Realme GT 7.

One Plus 13s vs Realme GT 7
One Plus 13s vs Realme GT 7

One Plus 13s vs Realme GT 7 Specifications

Android v 15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इन दोनो फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप One Plus 13s vs Realme GT 7 में से किसी भी एक फ़ोन के खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, और आप कंफ्यूजन में हैं, कि कौनसा फ़ोन खरीदना चाहिए और कौनसा नहीं. तो आपको ये लेख आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर कर देगा.

तो आपको इसको खरीदने से पहले One Plus 13s vs Realme GT 7 Specifications और Price in India के जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि किसको को खरीदना हैं. उसके बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategoryOnePlus 13SRealme GT 7
Release DateMay 31, 2025 (Expected)2025 (Expected)
Weight185g203g
Dimensions162.4 x 76 x 8.3 mm
SIMDual SIM (eSIM + Nano SIM)Dual Nano-SIM
Water ResistanceIP68/IP69 (Dust & Water Resistant)
Display TypeLTPO AMOLED, 1B colors, Dolby Vision, HDR10+, HDR VividAMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR
Display Size6.32 inches6.8 inches
Resolution1440 x 2160 (~411 PPI)1280 x 2800 (~453 PPI)
Refresh Rate120Hz144Hz
Touch Sampling Rate240HzNot Specified
Brightness1600 nits (HBM)1800 nits (HBM), 6500 nits (Peak)
Screen-to-Body~94.1%~91.4%
OSAndroid 15, OxygenOS 15Android 15, Realme UI 6.0
ChipsetSnapdragon 8 EliteMediaTek Dimensity 9400+ (3nm)
CPUOcta-core (2x @4.32 GHz + 6x @3.53 GHz)Octa-core (1×3.73 GHz + 3×3.3 GHz + 4×2.4 GHz)
GPUAdreno 830Immortalis-G925 MC12
RAM Options12GB / 16GB (LPDDR5X)12GB / 16GB
Storage Options256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.0)256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.0)
Card SlotNoNo
Main Camera50MP (Wide) + 50MP (Telephoto, 2x Zoom, OIS)50MP (Wide) + 8MP (Ultrawide)
Main Cam FeaturesLaser Focus, HDR, Panorama, Color Spectrum SensorOIS, PDAF, LED Flash, HDR, Panorama, Color Spectrum Sensor
Rear Video4K, 1080p4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS
Front Camera32MP (Wide, ƒ/2.4) (Expected)16MP (Wide), Panorama
Front Video4K@30fps, 1080p@30fps1080p@30/60fps, gyro-EIS
SpeakersStereo SpeakersStereo Speakers, Hi-Res 24-bit/192kHz audio
3.5mm JackNoNo
Wi-FiNot SpecifiedWi-Fi 7 (a/b/g/n/ac/6/7), Dual-band
BluetoothNot Specified5.4, A2DP, LE
NFCYesYes
Infrared PortNoYes
USBUSB Type-CUSB Type-C
Battery6260mAh (Silicon Carbon)7200mAh (Si/C Li-Ion)
Charging100W SUPERVOOC Fast Charging, Reverse Charging100W Wired, Bypass Charging

One Plus 13s vs Realme GT 7 Display

One Plus 13s में आपको 6.32 inches का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही इसमें आपको 1440×2160 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 1600 nits (HBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं।

Realme GT 7 में आपको 6.8 inches का AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1280 x 2800 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 1800 nits (HBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलता हैं, और साथी इसमें आपको 6500 nits (Peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं।

One Plus 13s vs Realme GT 7 Camera

One Plus 13s इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main (OIS) का मैंन कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 50MP telephoto (OIS) कैमरा जो कि 2X ज़ूम के साथ आता हैं. हालाँकि कंपनी ने इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं दिया हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32MP (Expected) का लैंस देखने को मिल सकता हैं।

Realme GT 7 में भी आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main Sony IMX896 (OIS) wide कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 8MP (ultra-wide) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 16MP का लैंस दिया गया हैं।

Nothing Phone 3a vs 3a Pro: क्या वाकई Pro लेना चाहिए? देखिए दोनों फोनों का असली फर्क!

One Plus 13s vs Realme GT 7 Battery

OnePlus 13s में आपको 6260 mAh (Silicon Carbon) की बैटरी देखने को मिलती हैं, साथ ही इसमें आपको 100W SUPERVOOC wired चार्जर भी देखने को मिल सकता हैं. जबकि Realme GT 7 में भी आपको 7200 mAh (Si/C Li-Ion) की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं. इसमें भी आपको 100W wired चार्जर मिलेगा जो आपके फ़ोन को तेजी से चार्ज करेगा.

Vivo X200 Ultra Specifications, Launch Date & Price in india: 200MP ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी.

One Plus 13s vs Realme GT 7 RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, OnePlus 13s ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 12GB RAM + 256GB , 12GB RAM + 512GB16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता हैं। हालाँकि भारत में One Plus 13s कितने वेरियंट में ये उपलब्ध होगा इसकी पुष्टि नहीं हैं।

Realme GT 7 ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको Up to 16GB (LPDDR5X) RAM और 1TB (UFS 4.0) के साथ इंटरनल स्टोरेज भी मिलता हैं।

One Plus 13s vs Realme GT 7 Processor

OnePlus में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite का चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं। जबकि Realme ने अपने GT 7 में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको Mediatek Dimensity 9400+ (3 nm) का चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं। और साथ में इसमें आपको IP68 और IP69 की रेटिंग भी मिलती हैं। जो कि (धूल और पानी के छीटों) से आपके मोबाइल का बचाव करेगा.

One Plus 13s vs Realme GT 7 Price in India

One Plus 13s vs Realme GT 7 फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं. One Plus 13s स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 4499 युआन (लगभग 52 हजार रुपये) के आस-पास इसकी कीमत हो सकती हैं।

Realme GT 7 के बेस प्राइज की बात करे तो 8GB + 256GB के वेरियंट से हो सकती हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 के आस-पास हो सकती हैं।

Key Differences Summary.

AspectOnePlus 13SRealme GT 7
PerformanceSnapdragon 8 Elite – बेहतर गेमिंग और sustained performanceDimensity 9400+ – थोड़ा कम लेकिन फिर भी पावरफुल
Battery6260mAh (Silicon Carbon)7200mAh (Si/C Li-Ion) – ज्यादा बैटरी लाइफ
Display6.32″ LTPO AMOLED, 120Hz, 1600 nits (HBM)6.8″ AMOLED, 144Hz, 6500 nits (peak) – बड़ी और ज्यादा ब्राइट स्क्रीन
Rear Camera50MP (Wide) + 50MP (Telephoto, 2x Zoom, OIS)50MP (Wide) + 8MP (Ultrawide)
Front Camera32MP (Wide)16MP (Wide)
Other Features– Infrared Port- Better Water Resistance (IP68/IP69)- Wi-Fi 7

निष्कर्ष:- अगर आपको एक बढ़िया compact, camera experience और performance चाहते हैं, तो One Plus 13s शानदार हैं, लेकिन अगर आपको बड़ी Battery Life, multimedia और features चाहिए तो आपके लिए Realme GT 7 ज्यादा वैल्यू देगा।

Disclaimer : इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment