OPPO K13x 5G भारत में लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत ₹15,000 के नीचे

ग्लोबल मार्केट में चल रही खबरों के अनुसार OPPO कंपनी ने इंडिया में एक और नया फ़ोन OPPO K13x 5G लॉन्च करने की तैयारी कर दी हैं और अभी तो इसकी अधिकारिक डेट भी कंपनी ने जारी कर दी हैं, और अब तो इसके कन्फर्म स्पेसिफिकेशन भी बाहर आ चुके हैं, और कंपनी ने Price को लेकर भी बड़ा हिंट दिया हैं, कंपनी इसको ₹15000 के नीचे कीमत पर लॉन्च करने वाली हैं।

तो अगर आप जानना चाहते हैं कि इस फोन में और क्या-क्या खासियतें हैं और इसमें क्या फिचर्स होंगे, तो यह आर्टिकल आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आया है।

OPPO K13x 5G Launch Date in india

OPPO कंपनी K13x 5G के लॉन्च की आधिकारिक डेट कन्फर्म कर दी हैं, तो उन्होंने 23 जून 2025 को इसकी लॉन्च डेट रखी हैं. और इतना नहीं उन्होंने अपने स्मार्टफ़ोन पेज को रेंडर्स की वेबसाइट पर पेज भी लॉन्च कर दिया हैं. पता चला हैं कि OPPO कंपनी 23 जून 2025 को एक इवेंट रखने वाली हैं, जिसमे वो अपने OPPO K13x 5G स्मार्टफ़ोन को दो कलर -Midnight Violet, Sunset Peach के साथ 12:30 PM IST जोन में लॉन्च करने वाली हैं।

OPPO K13x 5G

OPPO K13x 5G Specifications

ColorOS 15 (Android v15) के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Specifications और Price in india के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको OPPO K13x 5G को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.

Feature Details
Launch Date 23 June 2025
Colors Midnight Violet, Sunset Peach
Display 6.67″ IPS LCD, 120Hz, 1000 nits, IP65 Rated
Rear Camera 50MP + 2MP Dual Camera
Front Camera 8MP
Battery 6000mAh, 45W SUPERVOOC Flash Charge
RAM & Storage 4GB + 128GB, 6GB + 128GB
Processor MediaTek Dimensity 6300 (6nm)
Operating System ColorOS 15 (Android 15)
Price (Expected) Under ₹15,000

स्क्रीन और विज़ुअल क्वालिटी

इस फ़ोन में आपको 6.67 inches का IPS LCD PANEL डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर कर सकती हैं। और अगर इसके ब्राइटनेस लेवल की बात करे तो 1000 nits (UBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलता हैं। इसके इसमें आपको IP65 की रेटिंग भी देखने को मिलती हैं। जो धूल और पानी के छीटो से आपके फ़ोन की सुरक्षा करेगा।

OPPO K13x 5G कैमरा क्रिएटिव शूटिंग ऑप्शन

OPPO K13x 5G में कंपनी ने इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमे 50MP का Main कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 2MP सेकंड्री कैमरा मिलेगा, जबकि इसके फ्रंट कैमरा 8MP का लैंस दिया गया हैं। और इसके साथ इसमें आपको ड्यूल व्यू फीचर्स भी देखने को मिलता हैं, जिसका मतलब हैं, कि आप एक ही समय में फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर

OPPO K13x 5G में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो पूरे दिन आराम से इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है। इसके साथ 45W SUPERVOOC Flash चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तकनीक 37 मिनट में बैटरी का 50% और 21 मिनट में 30% चार्ज कर सकती है। यानी आप कम समय में जल्दी चार्ज करके फोन का उपयोग कर सकते हैं।

OPPO के K13x 5G में RAM & Storage क्या देखने को मिलेंगे ?

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन OPPO K13x 5G में आपको दो वेरियंट 4GB +128GB और 6GB +128GB देखने को मिलते हैं।

प्रोसेसर और परफॉरमेंस, आउटडोर मोड & ग्लव टच

इसमें MediaTek कि तरफ से Dimensity 6300 (6nm) चिपसेट दिया गया है, जो फोन की परफॉरमेंस को स्मूद और तेज बनाता है। इसके साथ आउटडोर मोड भी है, जो तेज धूप में स्क्रीन को बेहतर बनाता है, और Glove Touch फीचर की मदद से आप दस्ताने पहनकर भी आसानी से फोन का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर्स रोजमर्रा के इस्तेमाल और गेमिंग दोनों के लिए फोन को और भी स्मार्ट बनाते हैं।

OPPO K13x 5G Price in india क्या रखी गयी है ?

OPPO कंपनी ने अपने K13x 5G फ़ोन के कीमत को लेकर भी ध्यान दिया हैं, तो विभिन्न स्रोतों और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पता चलता हैं, कि कंपनी OPPO K13x 5G की कीमत ₹15000 के नीचे रखने वाली हैं।

OPPO K13x 5G (FAQ)

Q1. OPPO K13x 5G भारत में कब लॉन्च होगा?
Ans: OPPO K13x 5G भारत में 23 जून 2025 को लॉन्च होगा।

Q2. OPPO K13x 5G की कीमत कितनी होगी?
Ans: रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन की कीमत ₹15,000 के नीचे रहने की उम्मीद है।

Q3. OPPO K13x 5G में कौन-सा डिस्प्ले है?
Ans: इसमें 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits ब्राइटनेस के साथ आता है।

Q4. फोन की बैटरी और चार्जिंग कैसा है?
Ans: OPPO K13x 5G में 6000mAh बैटरी है और 45W SUPERVOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो 37 मिनट में 50% और 21 मिनट में 30% चार्ज कर देता है।

Q5. कैमरा फीचर्स क्या हैं?
Ans: फोन में 50MP + 2MP ड्यूल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। साथ ही ड्यूल व्यू रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है।

Q6. प्रोसेसर और परफॉरमेंस कैसा है?
Ans: इसमें MediaTek Dimensity 6300 (6nm) चिपसेट है, साथ ही आउटडोर मोड और Glove Touch फीचर भी शामिल हैं।

Q7. RAM और Storage के विकल्प क्या हैं?
Ans: OPPO K13x 5G में दो वेरियंट मिलते हैं: 4GB + 128GB और 6GB + 128GB।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

📚 इन्हें भी ज़रूर पढ़ें

Leave a Comment