POCO X7 Pro
Poco ने अपनी ये X7 सीरीज इसी साल जनवरी में लॉन्च की थी. जब Poco ने X7 और X7 Pro लॉन्च किया था और जबरदस्त फीचर्स के साथ उस समय भी बढ़िया प्राइस पर लॉन्च किया था. लेकिन अब Poco फ्लिप्कार्ट सेल पर “सासा लेले डील” के माध्यम से और भी बेहतरीन प्राइस के साथ जाने वाला हैं. जो कि 1 मई से शुरू होने वाली हैं, तो अगर आप भी इस फ़ोन के दीवाने हैं तो ये डील आपके लिये बहुत फायदेमंद साबित होगी. आप इस सेल में ऑफर के माध्यम से आपको ये फ़ोन लगभग ₹22999 के आस-पास मिल सकता हैं.

ऐसे में ग्राहकों में ये POCO X7 Pro Specifications जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप जो 48MP के लेंस के साथ देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।
POCO X7 Pro Specifications
अगर आप POCO X7 Pro फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले POCO X7 Pro Specifications के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको POCO X7 Pro को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।
Category | Details |
---|---|
Processor | Dimensity 8400-Ultra, 4nm, Octa-core, up to 3.25GHz |
GPU | Mali-G720 |
RAM & Storage Options | 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB |
Memory Type | LPDDR5X RAM + UFS 4.0 storage |
Display Size | 6.67″ CrystalRes AMOLED |
Display Resolution | 2712 x 1220 (1.5K) |
Refresh Rate | Up to 120Hz |
Touch Sampling Rate | 480Hz (normal), 2560Hz (Game Turbo mode) |
Peak Brightness | 3200 nits |
Color Depth | 12-bit |
Contrast Ratio | 5,000,000:1 |
Glass Protection | Corning® Gorilla® Glass 7i |
Rear Camera | 50MP (main, OIS), 8MP (ultra-wide) |
Rear Camera Features | Night mode, HDR, Portrait, 50MP mode, Pro mode, Video log |
Video Recording (Rear) | 4K @ 24/30/60fps, 1080p @ 30/60fps, Slow-mo 960fps |
Front Camera | 20MP, f/2.2, OV20B sensor, Soft-light ring |
Video (Front) | 1080p @ 30fps, 720p @ 30fps |
Battery | 6550mAh (typ) |
Charging | 90W HyperCharge, 90W charger in-box |
Security | In-screen fingerprint sensor, AI Face Unlock |
Build & Weight | 195g (plastic), 198g (PU), Thickness: 8.29mm/8.43mm |
Operating System | Xiaomi HyperOS |
Audio | Dual speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio (Wired & Wireless) |
Video Format Support | MP4, MKV, AVI, WMV, HDR10/HDR10+ |
Network Support | Dual SIM, 5G/4G/3G/2G (SA & NSA support) |
Connectivity | Bluetooth 6.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax |
Positioning | GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NavIC |
NFC | Supported (varies by market) |
Ports | USB-C |
Sensors | Proximity, Ambient Light, Gyroscope, IR Blaster, Compass, Flicker Sensor |
Special Display Features | Dolby Vision, HDR10+, 1920Hz PWM dimming, TÜV Certifications |
POCO X7 Pro Display
इस फ़ोन में आपको 6.67″ CrystalRes AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 2712×1220 pixels के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसके साथ ही इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती हैं। जो कि आपके गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाएगा.
POCO X7 Pro Camera
POCO X7 Pro, इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें आपको 50MP (Sony’s IMX882) Main, OIS कैमरा और साथ ही इसमें आपको 8MP (ultra-wide) कैमरा भी मिलेगा.

जबकि इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 20MP का लैंस दिया गया हैं, फ्रंट कैमरा से आप 1080p at 30fps 720p at 30fps तक वीडियो शूट कर सकते हो. इसके साथ रियर कैमरा के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Dynamic shots, Motion tracking focus, Motion capture, 50MP mode, Portrait mode, Documents, Night mode, Pro mode, Panorama, HDR फीचर्स मिलेंगे.
POCO X7 Pro Battery
अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन POCO X7 Pro में 6550mAh की बड़ी बैटरी पॉवर देखने को मिलेगी, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में POCO ने अपने X7 Pro में 6000mAH की बैटरी रखी हैं. और इसके साथ ही इसमें आपको 90W Hyper Charge मिलेगा जो कि आपके फ़ोन को बहुत जल्दी चार्ज कर देगा.
POCO X7 Pro Ram & Storage
एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, तो POCO X7 Pro में आपको तीन वेरियंट मिलेंगे 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB (LPDDR5X RAM) + (UFS 4.0) इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं।
POCO X7 Pro Processor
POCO X7 Pro जो अपने जो अपने फ़ोन के प्रोसेसर को लेकर जानी जाती हैं, तो इसमें भी आपको हर बार की तरह अपने प्रोसेसर को बेहतर बनाती हैं, तो इसमें आपको Dimensity 8400-Ultra, 4nm, Octa-core चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं।
POCO X7 Pro Price in india
तो POCO ने अपनी X7 सीरीज को जनवरी में लॉन्च किया था. तो उस समय इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख था, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा था. तो इसके बाद से ये फ़ोन के स्टॉक थोड़े से कम पड़ गये अब कंपनी वापस इसे फ्लिप्कार्ट सेल पर “सासा लेले डील” के माध्यम से जबरदस्त ऑफ़र्स के साथ लाने वाली हैं. तो इसके प्राइस की बात करे तो क्रमश: 8GB+256GB, 12GB+256GB वेरियंट कीमत की बात करे तो वह ₹22999 और ₹24999 में मिल सकता हैं।
Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न स्रोतों के माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए POCO कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।
- Also read this :- Motorola Edge 60 Pro Launch Date, Specifications & Price in india : 3 कैमरे के साथ धमाल मचाने आ रहा हैं..
- Vivo V50e: विवो ने लॉन्च किया 30,000 प्राइस सेगमेंट में अब तक सबसे बेहतरीन फ़ोन.
- CMF Phone 2 Pro Launch Date, Specification & Price in india : ट्रिपल कैमरा के साथ जाने क्या होगी कीमत ?