Preity Zinta Net Worth : 183 करोड़ रू. संपत्ति की मालकिन है ? जानिये डिंपल क्वीन बॉलीवुड एक्ट्रेस की पूरी कहानी.

Preity Zinta Net Worth

प्रीति जिंटा आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की सह मालकिन है क्योकि इनके साथ ही नेस वाडिया की भी पंजाब किंग्स में हिस्सेदारी मौजूद है तो वो भी अक्सर कभी – कभी साथ दिख जाते है, लेकिन जो मुख्य चेहरा है वो प्रीति जिंटा ही है, हालाँकि पिछले 3 से 4 साल में प्रीति जिंटा ही टीम को मैनेज कर रही है | क्योकि प्रीति जिंटा एक अभिनेत्री है तो उनका कमाई का मुख्य स्रोत एक्टिंग से आता है और अब वो फ्रेंचाइजी टीम की मालिकन भी है तो वहा से भी उनको अच्छी-खासी कमाई हो जाती है |

इसका अंदाजा आप ऐसा लगा सकते है कि जब प्रीति जिंटा ने फ्रेंचाइजी को ख़रीदा था तो तब उसकी वैल्यू लगभग 76 मिलियन डॉलर थी और आज की बात करे तो बीते 17 साल में उस टीम की वैल्यू  बढ़कर लगभग 925 मिलियन डॉलर यानि भारत के करेंसी हिसाब से आज के समय पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी यह वैल्यू लगभग 7700 करोड़ रूपये है और यह अमाउंट बहुत होता है यह नौवी आईपीएल की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली टीम है  तो आप अंदाजा लगा सकते है उनके पास कितनी सम्पति होगी

PREITY ZINTA

तो में आपको बता दू कि लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट आई थी जिसमे प्रीति जिंटा की नेट वर्थ लगभग 183 करोड़ रूपये बताई गयी है इन अभिनेत्री होने के साथ ही प्रीति जिंटा सफल बिजनेस वूमन भी है और आईपीएल में क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन भी और इसके अलावा वो एक प्रोड्यूसर भी है | इसके अलावा Preity Zinta ब्रांड के लिये विज्ञापन भी करती है और सोशल मिडिया पर प्रीति जिंटा के 11 मिलियन फॉलोअर्स भी है ऐसे में एक विज्ञापन के लिये प्रीति लगभग 1.5 करोड़ रू. चार्ज करती है |

प्रीति जिंटा के प्रॉपर्टी की बात करे तो उनके पास करोडो की प्रॉपर्टी है उनके पास आलिशान बंगले, घर मौजूद है उनकी प्रॉपर्टी भारत से लेकर कैलिफ़ोर्निया तक फैली हुई है मुंबई में Preity Zinta के पास कई आलिशान घर है एक रिपोर्ट के अनुसार जिसमे एक प्रॉपर्टी उन्होंने मुंबई के पली हील में खरीदी जिसकी कीमत लभगग 17 करोड़ रू. बताई जा रही है | इसके अलावा प्रीति जिंटा का घर हिमाचल में भी है जो इनका जन्म स्थान है उसकी लगभग 7 करोड़ रू. है |

प्रीति जिंटा शादी के बाद अपने पति के साथ कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स में रहती है वहा पर बेवर्ली हिल्स में उनका अपना घर है इतना ही प्रीति जिंटा एक स्टूडियो की मालकिन भी जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रू के करीब है |

Preity Zinta car collection

अब अगर कोई सेलेब्रिटी हो उनके पास लग्जरी कार का कलेक्शन नही हो ऐसा हो नहीं सकता है प्रीति जिंटा के कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास लेक्सस LX 470 क्रॉसओवर है और इसके अलावा कई अन्य लग्जरी ब्रांड की गाड़िया भी है जैसे- पोर्श, मर्सिडीज़ बेंज़ E-क्लास और BMW भी है |

Preity Zinta कौन है ? :-

प्रीति ज़िंटा एक भारतीय अभिनेत्री, उद्यमी और निर्माता हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए पहचान बनाई है | और वो आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की सह मालकिन भी है। उनका जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अंग्रेज़ी ऑनर्स और मनोविज्ञान में डिग्री प्राप्त की है। प्रीति ने साल 2016 में अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से विवाह किया। जीन एक वित्तीय विश्लेषक हैं और NLine Energy Inc. में कार्यरत हैं।

Preity Zinta Lifestyle and Career

Preity Zinta ने 1998 में मणिरत्नम की फिल्म “दिल से..” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने शाहरुख़ ख़ान और मनीषा कोइराला के साथ अभिनय किया। उसी वर्ष, उन्होंने “सोल्जर” फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाई। इन दोनों फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला

प्रीति जिंटा ने अपने करियर के दौरान, प्रीति ने “क्या कहना” (2000), “दिल चाहता है” (2001), “कोई… मिल गया” (2003), “कल हो ना हो” (2003), और “वीर-ज़ारा” (2004) जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया। “कल हो ना हो” में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला।

प्रीति जिंटा के लाइफस्टाइल की बात करे तो उनके कई महंगी गाड़िया, आलिशान बंगले, घर मौजूद है लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रीति जिंटा एक ग्लैमरस लेकिन संतुलित जीवन जीती हैं, अपने करियर, व्यवसाय और परिवार को सहजता से प्रबंधित करती हैं। Preity Zinta बॉलीवुड की प्रसिद्धि से लेकर व्यवसाय की सफलता तक, वह कई लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं !

Leave a Comment