Realme GT 7 Launch Date, Specifications & Price in india: 7200 mAh Battery और Dimensity 9400+(3 nm) के साथ जाने क्या होगी कीमत ?

Realme GT 7 Launch Date in india

Realme कंपनी ने हाल ही में कुछ महीनों पहले GT 7 Pro को लॉन्च किया था. और उस फ़ोन को लोगो से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Realme ने GT 7 को लॉन्च करने का फैसला किया हैं, हालाँकि आधिकारिक तौर पर चीन में इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया हैं, कंपनी ने इसे 23/04/2025 को तीन कलर वेरियंट – Black, Blue और White में चीन में जारी किया हैं.

Realme GT 7.

हालाँकि ये फ़ोन भारत में कंपनी कब इस फ़ोन को लॉन्च करेगी. इसकी अधिकारिक डेट अभी तक जारी नहीं की हैं, फिर भी मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Realme GT 7 को मई के मिड महीनें में भारतीय मार्केट में जारी कर सकती हैं.

ऐसे में ग्राहकों में ये Realme GT 7 Specifications और Realme GT 7 Price in India जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें Mediatek Dimensity 9400+ (3 nm) का प्रोसेसर और 50MP Main के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।

Realme GT 7 Specifications

Android v15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Realme GT 7 फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Realme GT 7 Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Realme GT 7 को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategorySpecification
Network TechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimensions162.4 x 76 x 8.3 mm
Weight203 g (7.16 oz)
SIMDual Nano-SIM
Water ResistanceIP68/IP69 (dust tight, water jets, 1.5m for 30 min)
Display TypeAMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR
Brightness1800 nits (HBM), 6500 nits (peak)
Display Size6.8 inches (~91.4% screen-to-body ratio)
Resolution1280 x 2800 pixels (~453 ppi)
Operating SystemAndroid 15, Realme UI 6.0
ChipsetMediatek Dimensity 9400+ (3 nm)
CPUOcta-core (1×3.73 GHz + 3×3.3 GHz + 4×2.4 GHz)
GPUImmortalis-G925 MC12
Card SlotNo
RAM / Internal Storage12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB ,16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 1TB
Storage TypeUFS 4.0
Main Camera50 MP (wide) + 8 MP (ultrawide)
Main Camera FeaturesOIS, PDAF, Color spectrum sensor, LED flash, HDR, panorama
Main Camera Video4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS
Selfie Camera16 MP (wide), panorama
Selfie Video1080p@30/60fps, gyro-EIS
SpeakersStereo speakers, Hi-Res 24-bit/192kHz audio
3.5mm JackNo
Wi-FiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band
Bluetooth5.4, A2DP, LE
PositioningGPS, BDS, GALILEO, QZSS, NavIC, GLONASS
NFCYes
Infrared PortYes
USBUSB Type-C
Battery7200 mAh Si/C Li-Ion, 100W wired, bypass charging

Realme GT 7 Display

इस फ़ोन में आपको 6.8 inches का AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1280 x 2800 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 1800 nits (HBM) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलता हैं, और साथी इसमें आपको 6500 nits (Peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, जो किसी भी कंडीशन में आपको बेहतरीन अनुभव कराएगा।

Realme GT 7 Camera

Realme GT 7 में कंपनी ने इस प्राइज सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main Sony IMX896 (OIS) wide कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 8MP (ultra-wide) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 16MP का लैंस दिया गया हैं. इसके साथ यह OIS, PDAF, Color spectrum sensor, LED flash, HDR, panorama और भी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Realme GT 7.

Realme GT 7 Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं, उस फ़ोन का लेकिन Realme GT 7 में आपको 7200 mAh (Si/C Li-Ion) की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 100W wired चार्जर मिलेगा जो आपके फ़ोन को तेजी से चार्ज करेगा.

Realme GT 7 RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Realme GT 7 ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको Up to 16GB (LPDDR5X) RAM और 1TB (UFS 4.0) के साथ इंटरनल स्टोरेज भी मिलता हैं।

Realme GT 7 Processor

Realme ने अपने इस फ़ोन में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, इसमें आपको Mediatek Dimensity 9400+ (3 nm) का चिपसेट दिया गया हैं. जो कि इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता हैं। और साथ में इसमें आपको IP68 और IP69 की रेटिंग भी मिलती हैं। जो कि (धूल और पानी के छीटों) से आपके मोबाइल का बचाव करेगा.

Realme GT 7 Price in india

Realme कंपनी ने अपने इस फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं, तो इससे पहले Realme ने जब GT 6 को लॉन्च किया था तो उसकी कीमत लगभग ₹30000 के आस-पास रखी थी.

लेकिन GT 7 इसका एडवांस वर्जन हैं, तो इसकी कीमत इससे थोड़ी ज्यादा ही देखने को मिलेगी. हालाँकि चीन में ये पाँच वेरियंट में लॉन्च हुआ है. और इंडिया में ये कितने वेरियंट में लॉन्च होगा उसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं, फिर भी विभिन्न न्यूज़ पोर्टल के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से अगर इसके बेस प्राइज की बात करे तो 8GB + 256GB के वेरियंट से हो सकती हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 के आस-पास हो सकती हैं।

Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए Realme कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment