Realme GT 7 vs Realme GT 7T : कौन हैं असली फ्लैगशिप किलर ? जानिए पूरी तुलना!

2025 में मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन मे जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा हैं. अगर आप एक नया स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके दिमाग में एक बार जरूर Realme GT 7 vs Realme GT 7T का ख्याल आया होगा। दोनों ही Realme ब्रांड के GT सीरीज से जुड़े हुये हैं, लेकिन इनकी कीमत, डिजाईन, फीचर्स और यूजर्स एक्सपीरियंस अलग-अलग हैं।

आज के समय में कई कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन लगातार लॉन्च करती रहती हैं, मेरा मतलब कि एक ब्रांड अपने फ़ोन को किसी महीने लॉन्च करती हैं, तो उसके अगले एक या दो महीने के भीतर ही वो अगला फ़ोन लॉन्च कर देती हैं. मेरे कहने का तात्पर्य ये हैं, कि जो फ़ोन उन्होंने लॉन्च किया है. उसकी चर्चा पूरी हुई नहीं कि उसी के दौरान नए फ़ोन के लॉन्च होने की सूचना या फिर उसकी बात आ जाती हैं. ऐसे मै कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, कि कौनसा फ़ोन ख़रीदे और कौनसा नहीं.

Realme GT 7 vs Realme GT 7T
Realme GT 7 vs Realme GT 7T

तो आइये आज हम बात करेंगे Realme GT 7 vs Realme GT 7T के बारे में. कि कौनसा फ़ोन आपके लिए आपके बजट के अनुसार बेहतर हैं, और कौनसा फ़ोन आपको वैल्यू प्रदान करेगा ?

Realme GT 7 vs Realme GT 7T Specifications

Realme UI 6.0 (Android v 15) के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इन दोनो फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Realme GT 7 vs Realme GT 7T में से किसी भी एक फ़ोन के खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, और आप कंफ्यूजन में हैं, कि कोनसा फ़ोन खरीदना चाहिए और कौनसा नहीं. तो आपको ये लेख आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर कर देगा.

तो आपको इसको खरीदने से पहले Realme GT 7 vs Realme GT 7T के Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि किसको को खरीदना हैं. उसके बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

SpecificationRealme GT 7Realme GT 7T
ProcessorMediaTek Dimensity 9400e, Octa-core, Up to 3.4GHzMediaTek Dimensity 8400-Max, Octa-core, Up to 3.25GHz
GPUArm Immortalis-G720 @1.3GHzMali-G720 @1.3GHz
RAM/ROM8GB/12GB + 256GB/512GB8GB/12GB + 256GB/512GB
Dynamic RAMUp to 12GBUp to 12GB
Display Size6.78 inch (17.22cm)6.8 inch (17.27cm)
Resolution2780 × 1264 (1.5K)2800 × 1280 (1.5K)
Peak Brightness6000 nits1800 nits
Screen-to-body Ratio93.9%94.7%
Refresh Rate120Hz120Hz
Sampling Rate360Hz (touch), 2600Hz (instant)360Hz (touch), 2600Hz (instant)
Battery7000mAh (Typ), 120W Ultra Charge7000mAh (Typ), 120W SUPERVOOC Charge
Rear Camera 150MP (Sony IMX906), f/1.8, 1/1.56″50MP (Sony IMX896), f/1.8, 1/1.56″
Rear Camera 250MP (Samsung 2X Telephoto) Not Available
Wide-Angle Camera8MP8MP
Front Camera32MP (Sony IMX615), 4K 60fps32MP (Sony IMX615), 4K 60fps
Video Recording8K 30fps, 4K 120fps, Dolby Vision4K 60fps, Dolby not available
OSrealme UI 6.0, Android 15realme UI 6.0, Android 15
Network5G + 5G, SA/NSA, Global Bands5G + 5G, SA/NSA, Slightly fewer bands
Wi-FiWi-Fi 6E/7 (802.11be supported)Wi-Fi 5/6 Only
Bluetooth5.46.0
NavigationFull GNSS + NavIC (L5)Full GNSS + NavIC (L5)
Weight & Thickness206g, 8.30mm (Dream Edition: 211g, 8.73mm)202g, 8.25mm (Yellow: 205g, 8.88mm)

Realme GT 7 vs Realme GT 7T Display

Realme GT 7 में आपको 6.78 inches का AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 2780 x 1264 pixels के रेजोल्यूशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 6000 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं।

जबकी Realme GT 7T में आपको  6.80 inches का AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही इसमें आपको 2800×1280 pixels का रेजोल्यूशन के साथ आता हैं. और इसमें भी आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसके साथ डिस्प्ले में आपको 1800 nits (peak) ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं, और दोनों में आपको IP66+ IP68+IP69 की रेटिंग देखने को मिल जाती हैं।

Realme GT 7T vs Poco X7 Pro: खरदीने से पहले जाने ले पूरी सच्चाई.

Realme GT 7 vs Realme GT 7T Camera

Realme GT 7 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP ((Sony IMX906) Main+50MP Samsung (Telephoto) 2x तक का कैमरा मिलेगा और साथ ही इसमें आपको 8MP (Ultra Wide) कैमरा भी मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32MP (Sony IMX615) का लैंस दिया गया हैं।

जबकी Realme GT 7T में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50MP (Sony IMX896) का Main और इसके साथ इसमें आपको 8MP (Ultra-wide ) कैमरा मिलता हैं, जबकि Realme GT 7T फ्रंट कैमरा में एक जैसा 32MP (Sony IMX615) का लैंस दिया गया हैं।

OPPO A5x 5G: 13,999 की कीमत 6000mAh बैटरी के साथ जाने इसके Specification, Launch Date के बारे में.

Realme GT 7 vs Realme GT 7T Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं उस फ़ोन का लेकिन Realme GT 7 vs Realme GT 7T दोनों में ही आपको 7000 mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए Realme GT 7 में आपको 120W Ultra Charger जबकी Realme GT 7T इसमें आपको 120W SUPERVOOC Charge चार्जर मिलेगा।

Vivo S30 Pro Mini Specifications Leak जाने इसके Price और Launch Date के बारे में.

Realme GT 7 vs Realme GT 7T RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Realme GT 7 vs Realme GT 7T दोनों में आपको तीन वेरियंट दखने को मिलते हैं- 8GB+256GB / 12GB+256GB और 12GB+512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं।

Realme GT 7 vs Realme GT 7T Processor

Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400e का चिपसेट दिया गया हैं. जबकि Realme GT 7T में आपको MediaTek Dimensity 8400-Max) चिपसेट के साथ देखने को मिलता हैं, जो कि एक बढिया चिपसेट हैं।

Key Differences Summary.

FeatureRealme GT 7Realme GT 7T
ProcessorDimensity 9400e (3.4GHz)Dimensity 8400-Max (3.25GHz)
Peak Brightness6000 nits (Extremely High)1800 nits (Significantly Lower)
2X Zoom Camera50MP Telephoto AvailableNot Available
Video Recording8K, 4K 120fps, Dolby VisionUp to 4K 60fps, No Dolby Vision
Bluetooth Version5.4 (Latest)6.0 (May be newer stack despite number)
Wi-Fi SupportWi-Fi 7 (802.11be)Up to Wi-Fi 6
Maximum Weight211g (Dream Edition)205g (Yellow Edition)

Realme GT 7 vs Realme GT 7T Price in India

Realme ब्रांड के GT सीरीज से जुड़े हुये से जुड़े हुये दोनों Realme GT 7 vs Realme GT 7T फ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रखा हैं, तो अगर Realme GT 7 के 8GB+256GB / 12GB+256GB और 12GB+512GB कीमत के बारे में बात करे तो क्रमशः वो ₹39999, ₹42999 और ₹46999 में और कुछ ऑफर्स के साथ आपको इससे भी कम मिल जाएगा।

Xiaomi 15s Pro: XRING O1 SoC, Antutu 2.5 मिलियन जाने इसके Specifications, Price & Launch Date के बारे में.

जबकि Realme GT 7T के 8GB+256GB / 12GB+256GB और 12GB+512GB कीमत के बारे में बात करे तो क्रमशः वो ₹34999, ₹37999 और ₹41999 में और कुछ ऑफर्स के साथ आपको ये भी इससे कम में मिल जाएगा।

निष्कर्ष:- मेरे अनुसार Realme GT 7 vs Realme GT 7T में दोनों ने बाजी मार ली हैं, और कैमरा और प्रोसेसर के अनुसार थोडा Realme GT 7 ने Realme GT 7T को पीछे छोडा हैं. बाकी आप लोगो की क्या राय हैं, इस पर आप अपना सुझाव कृपया कमेंट बॉक्स में बताये जिससे मुझे और दूसरों को भी मदद मिल सके. और अन्य जानकारी आप ऊपर की तरफ दी गयी Realme GT 7 vs Realme GT 7T की Key Differences Summary को पढ़कर अपने बजट के अनुसार अपने लिए फ़ोन को खरीद सकते हैं।

Disclaimer : इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment