Rinku singh और सपा सांसद Priya saroj की हुई सगाई जाने 2 वजह क्या यह Fake है ?

तो सुनने में आ रहा है कि Rinku singh और सपा सांसद Priya saroj की हुई सगाई ? तो रिंकू सिंह  कोन है ? जानता रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर है उनका जन्म 12अक्टूबर 1997 अलीगढ़ जो की उत्तर प्रदेश में हुआ | जो घरेलु क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की और से मैच खेलते है और अगर्र IPL की बात करे तो वो अभी फिलहाल कोलकता नाईट राइडर्स  की तरफ से खेल रहे है|

प्रिया सरोज भारत की राजनेता है उनका जन्म 23 नवंबर 1998 में वाराणासी उत्तर प्रदेश में हुआ है वो समाजवादी पार्टी में सबसे कम उम्र की सांसद भी है और वो राजनीति के अलावा वकील भी है | अगर उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करे तो वो राजिनीति घराने से है |

सोशल मिडिया पर Rinku singh और सपा सांसद Priya saroj की सगाई की खबर जैसे ही वायरल हुई तो जैसे बधाई का तांता ही लग गया हर कोई सोशल मिडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है उनके जो प्रशंशक और उनके चाहने वाले उनको संदेश भेज रहे है उनको शुभकामनाए दे रहे है |

पर जैसे ये खबर सोशल मिडिया पर जमकर तुल पकड़ने लगी तो प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने अपना बयान न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दिया और बताया कि ये सब अभी अफवाह है और इस तरह का कोई खबर हमको पता नही है उन्होंने और भी कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है और इस तरह की अपवाहो पर ध्यान नहीं दे |

और जैसे ये बयान आया जब  Rinku singh और सपा सांसद Priya saroj की खबर जमकर वायरल हो रही थी तो उनके बयान आते ही उन सारी अफवाओं को इस बयान ने ख़ारिज कर दिया |

Leave a Comment