Rupali Ganguly Net worth: टीवी की ‘अनुपमा’ की कमाई चौंका देगी! जानें रूपाली गांगुली की कुल संपत्ति.

Rupali Ganguly Net worth: रूपाली गांगुली जिसे हम अनुपमा के नाम से जानते है वो टी.वी सीरियल में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है, रूपाली गांगुली एक रिपोर्ट के अनुसार एक एपिसोड के 3 लाख रू.चार्ज करती है | और टोटल नेट वर्थ लगभग 22 करोड़ रू. है | इसके अलावा उनके सोशल मीडिया पर भी लाखो लोग फॉलो करते है जिसकी वजह से, वह ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और अन्य व्यावसायिक उपक्रमों से भी आय अर्जित करती हैं।
Rupali Ganguly Net worth

रूपाली गांगुली एक सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए जानी जाती हैं, हालांकि उनके पास कुछ लग्जरी संपत्तियां भी हैं। मुंबई में उनका एक 3 बीएचके लग्जरी फ्लैट है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेन्ज़,जैगुआर XJ,और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

Rupali Ganguly कौन है ? : रूपाली गांगुली एक अभिनेत्री, थिएटर आर्टिस्ट, और इनके साथ वो मॉडल भी है | इनका जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकता, पश्चिम बंगाल में हुआ था | अगर इनके पढाई के बारे में बात करे तो इन्होने स्नातक की पढाई की है वो भी होटल मेंनेजमेंट से की है | ‘अनुपमा’ जिसे हम ‘अनुपमा‘ सीरियल में देखते है उनका वास्तविक नाम रुपाली गांगुली है | जिसे हम और आप इस सीरियल के माध्यम से अब घर- घर में हर कोई जानता है |

Rupali Ganguly ने 13 फरवरी 2013 को व्यवसायी अश्विन के. वर्मा से शादी की। अश्विन एक एंटरप्रेन्योर हैं और रूपाली के जीवन का बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं। इस दंपति का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है, जिसका जन्म 25 अगस्त 2015 को हुआ था।

Rupali Ganguly Net worth

Rupali Ganguly के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करे तो इनका जन्म पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली के घर पर हुआ रूपाली को कम उम्र में ही एक्टिंग से रूचि हो गयी थी | जब Rupali Ganguly 7 साल की थी तब उन्होंने फिल्म ‘साहिब’ के साथ एक्टिंग के रूप में पहला काम किया | जो कि 1985 में आयी थी इसके बाद वे अपने पिता की बंगाली फिल्म ‘बलिदान” में ऐज अ चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखाई दी | अपनी ग्रेजुएशन पढाई के दौरान वह लोकल थिएटर ग्रुप में शामिल हो गयी और कमर्शियल प्ले में भाग लेना शुरू कर दिया |

Rupali Ganguly करियर : रूपाली गांगुली टी.वी की वजह से उन्होंने अपनी पहचान बनाई है रूपाली गांगुली ने साल 2000 में टी.वी सीरियल ‘सुकन्या’ में लीड रोल निभाकर अपने टी.वी करियर की शुरुवात की और इसके बाद ‘दिल है की मानता नहीं’ और जिंदगी तेरी मेरी कहानी जैसे टी.वी सीरियल में काम किया |

रूपाली को पहचान मिली जब उन्होंने टी.वी सीरियल “संजीवनी” में डॉक्टर सिमरन का किरदार निभाया जिसमे इन्होने साल 2003 से लेकर 2005 तक काम किया, उन्हें टी.वी सीरियल ‘सारा भाई वर्सेस सारा भाई’ में मोनिसा सारा भाई का किरदार निभाने का मौका मिला उसके उन्होंने कई सारे टी. वी सीरियल्स में काम किया जिनके नाम है –

भाभी‘, ‘कहानी घर-घर की‘, ‘काव्यांजलि,’ यस बॉस‘, ‘एक पैकेट उम्मीद‘, आपकी अंतरा, ‘आपकी अदालत‘, ‘मुझे मेरी फैमली से बचाओ‘, ‘परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी‘, जैसे सीरियल्स में काम किया और इन्होने टी.वी सीरियल्स के अलावा रियलिटी शोज में काम किया था |

Rupali Ganguly ने कलर्स टी.वी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग ‘बॉस सीजन 1‘ में एज अ कंटेस्टेंट के रूप में साल 2006 में भाग लिया था और साल 2008 में डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा’ में भी थी | और इसके अलावा इन्होने ‘फियर फेक्टर खतरों के खिलाडी सीजन 2‘ और ‘किचन चैंपियन सीजन 2‘ मे भी काम किया | और साथ ही साथ ‘मीठी छोरी नंबर 1‘ में भी थी |

रूपाली ने लगभग 7 साल के ब्रेक के बाद टी.वी सीरियल ‘अनुपमा’ के साथ साल 2020 में इंडियन टेलीविज़न में वापसी भी की, और यह शो बहुत ज्यादा पोपुलर रहा है | रूपाली गांगुली की यह यात्रा उनके समर्पण और मेहनत का प्रतीक है, जिसने उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।



Leave a Comment