Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic: कौन-सी स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट है?

तो भाइयों जैसा कि आपको पता ही हैं, कि Samsung हर साल अपनी Galaxy Watch सीरीज़ में कुछ न कुछ नया लेकर आता है। इस बार Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic लॉन्च हुई हैं – लेकिन क्या Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic इन दोनों में सिर्फ नाम का फर्क है या फीचर्स में भी कुछ खास है?

अगर आप एक smartwatch लेने का सोच रहे हैं, तो इस comparison guide को ज़रूर पढ़िए। इसमें हम आसान भाषा में समझाएंगे कि दोनों Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic में क्या फर्क है, और आपके लिए कौन-सी बेस्ट रहेगी।

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic
Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic Specifications

तो आपको इसको खरीदने से पहले Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic के Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic में से किसको को खरीदना हैं. उसके बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic टेबल में देख सकते हैं।

FeatureGalaxy Watch 8Galaxy Watch 8 Classic
Display Size3.4 cm (1.34″)3.4 cm (1.34″)
Display TypeSuper AMOLEDSuper AMOLED
Resolution438 x 438438 x 438
Colour Depth16M16M
Body Dimensions (mm)42.7 x 40.4 x 8.646.0 x 46.4 x 10.6
Weight30 g63.5 g
ProcessorPenta-Core (1.6GHz + 1.5GHz)Penta-Core (1.6GHz + 1.5GHz)
RAM2 GB2 GB
Storage32 GB (20.3 GB usable)64 GB (49 GB usable)
Battery Capacity325 mAh445 mAh
Battery Life (AOD Off)Up to 40 hoursUp to 40 hours
Battery Life (AOD On)Up to 30 hoursUp to 30 hours
Durability5 ATM5 ATM
Sensors9 Sensors10 Sensors (extra: Hall Sensor)
ConnectivityWi-Fi, Bluetooth v5.3, NFC, GPSWi-Fi, Bluetooth v5.3, NFC, GPS
Operating SystemWear OS (Samsung)Wear OS (Samsung)

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic Design & Build Quailty

तो सबसे पहले हम Galaxy Watch 8 के बारे में बात करेंगे तो अगर इसके डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में बात करूँ तो इसमें आपको एल्युमिनियम बॉडी और सिंपल डिजाईन देखने को मिलता हैं, और ये क्लासिक के मुकाबले ज्यादा लाइट वेट हैं, इसका और इसमें आपको टच कंट्रोल वाला बेजल मिलता हैं। और डायल के आस-पास सिंगल फिंगर से रोटेट करोगे तब जाकर पेज चेंज होता हैं।

जबकी Watch 8 Classic में आपको स्टेनलेस स्टील को बॉडी देखने को मिलती हैं। और साथ में पहले कि तरह सफायर ग्लास का यूज़ किया गया हैं। और इसका डिजाईन एक मैकेनिकल वाच कि तरह दिखता है। और इसका वेट 63.5G हैं। जो कि 8 के मुकाबले हल्का सा ज्यादा वजन हैं। और इसके स्ट्रेप का ऊपरी हिस्सा लेदर फिनिश के साथ बना हुआ हैं, और जो इसके नीचे वाला हिस्सा हैं, वो सिलिकॉन हैं। इसमें आपको IP68 की रेटिंग और मिलिट्री सर्टिफिकेशन भी हैं।

Watch Features से Match करते Smartphone Features

अगर आपको AMOLED display वाली smartwatch पसंद आई है, तो एक नज़र Samsung Galaxy F36 5G Review: ₹15,999 में 120Hz AMOLED + Exynos 1380 + 4K Video वाला All-Rounder! पर भी डालिए।

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic Display & Battery Comprasion

तो अगर डिस्प्ले के बारे में बात करूँ तो इसमें आपको Samsung कि तरफ से अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती हैं। इसमें आपको Super AMOLED पैनल देखने को मिलता हैं। और दोनों में डिस्प्ले भी शार्प देखने को मिलती हैं, और साथ ही दोनों कि डिस्प्ले भी बहुत ब्राइट हैं, तो विजिबिलिटी इशू भी ज्यादा नहीं देखने को मिलता हैं। इसके बैटरी बैकअप के बारे में तो भाई Galaxy Watch 8 में आपको 325mAh और Watch 8 Classic में आपको 445mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं।

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic Health & Fitness Features

  • Energy Score: दिनभर की activity और नींद के आधार पर आपका फिटनेस लेवल बताता है।
  • Sleep Apnea & Bedtime Guide: नींद की quality चेक करता है और बेहतर सोने का समय सुझाता है।
  • High Stress Alert: स्ट्रेस बढ़ते ही आपको alert करता है ताकि आप relax कर सकें।
  • Running Coach: AI-powered रनिंग कोच जो आपकी pace और stamina को track करता है।
  • Heart Rate Zone: आपकी बॉडी के अनुसार customized heart rate zones बताता है।
  • FTP (Functional Threshold Power): खासतौर पर cyclists के लिए power output ट्रैक करता है।
  • Body Composition: Fat %, muscle mass, BMI सब माप सकता है।
  • ECG & BP Monitoring: आपके दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर को regular track करता है।
  • Irregular Rhythm Notification: अगर दिल की धड़कन असामान्य हो, तो तुरंत alert करता है।
  • Antioxidant & Vascular Load: आपकी internal body health और aging को measure करता है।

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic Processor

तो दोनों में आपको One UI 8 का सपोर्ट देखने को मिलता हैं। जो कि Vir OS6 पर बेस्ड हैं, और जिस भी स्मार्टवाच में ये मिलेगा उसमे आपको Gemini का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं। तो आप अपने जो भी छोटे काम होंगे वो बोलकर Gemini से करवा सकते हो। और दोनों में चिपसेट भी बढ़िया Penta-Core 3 nm Processor, 5 Core का इस्तेमाल किया गया हैं।

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic Price in India

तो भाई Samsung ने अपने Galaxy Watch 8 कि कीमत इसमें आपको 4.0cm और 4.4cm वेरियंट की बात करू तो ₹32,999, ₹35,999  क कीमत रखी गयी हैं, और बैंक ऑफर्स के साथ आपको इससे भी कम कीमत में ये स्मार्टवाच मिल सकती हैं।

🧾 Key Differences Summary: Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic

Feature Galaxy Watch 8 Galaxy Watch 8 Classic
Weight 30g (lightweight) 63.5g (heavy, premium feel)
Storage 32GB (usable: 20.3GB) 64GB (usable: 49GB)
Battery 325 mAh 445 mAh
Battery Backup (AOD On) Not specified Up to 30 hours
Extra Sensor No Hall Sensor
Build Quality Sleek, sporty Premium, classic design
Price Relatively lower Slightly higher

जबकी Watch 8 Classic अगर इसकी 4.6cm कीमत के बारे में बात करूँ तो वह ₹46,999 रखी गयी हैं। और बैंक ऑफर्स के साथ आपको ये भी इससे कम कीमत में ये स्मार्टवाच मिल सकती हैं।

Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic: कौन-सी स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट है?

✅ Pros & Cons Table

Watch Pros Cons
Galaxy Watch 8 – हल्का और आरामदायक पहनने में
– Sleek design
– सभी ज़रूरी sensors
– Budget-friendly
– कम storage
– छोटी battery
– No Hall Sensor
Galaxy Watch 8 Classic – Premium और solid build
– ज़्यादा storage और battery
– Extra Hall Sensor
– Better for long usage
– थोड़ी heavy
– महंगी (Watch 8 के मुकाबले)

FAQs Section (Samsung Galaxy Watch 8 vs Watch 8 Classic)

Q1. Galaxy Watch 8 में कौन-कौन से sensors हैं?

Ans:- इसमें accelerometer, barometer, optical heart rate sensor, और बहुत कुछ शामिल हैं।

Q2. क्या Galaxy Watch 8 Calling सपोर्ट करती है?

Ans:- Bluetooth Version 5.3 है, और HFP/HSP profile के कारण calling possible है (if connected to phone).

Q3. क्या Galaxy Watch 8 और Classic में WiFi है?

Ans:- हां, दोनों में 2.4GHz और 5GHz WiFi सपोर्ट है।

Disclaimer : इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

More Reviews: Explore Other Gadgets

Leave a Comment