Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra-फीचर्स, कैमरा और बैटरी में कौन आगे?

2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन मे जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही हैं. अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, और आपका बजट की कोई चिंता नहीं हैं, तो आपके दिमाग में एक बार जरूर Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra का ख्याल जरूर आया होगा। दोनों ही ब्रांड इस कैटेगरी में बहुत ही जबरदस्त हैं, और एक-दूसरे को काँटे की टक्कर देते हैं. लेकिन इनकी कीमत, डिजाईन, फीचर्स और यूजर्स एक्सपीरियंस अलग-अलग हैं।

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra
Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra

आज के समय में कई कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन लगातार लॉन्च करती रहती हैं, मेरा मतलब कि एक ब्रांड अपने फ़ोन को किसी महीने लॉन्च करती हैं, तो उसके अगले एक या दो महीने के भीतर ही वो अगला फ़ोन लॉन्च कर देती हैं. मेरे कहने का तात्पर्य ये हैं, कि जो फ़ोन उन्होंने लॉन्च किया है. उसकी चर्चा पूरी हुई नहीं कि उसी के दौरान नए फ़ोन के लॉन्च होने की सूचना या फिर उसकी बात आ जाती हैं. ऐसे मै कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, कि कौनसा फ़ोन ख़रीदे और कौनसा नहीं.

तो आइये आज हम बात करेंगे Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra के बारे में. दोनों ही ब्रांड अपने फ्लैगशिप फ़ोनों में कैमरा, डिजाईन, बैटरी कैपेसिटी और परफॉरमेंस शानदार देते हैं. लेकिन कौनसा फ़ोन आपके लिए आपके बजट के अनुसार बेहतर हैं, और कौनसा फ़ोन आपको वैल्यू प्रदान करेगा ?

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra Specifications

Android v 15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इन दोनो फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra में से किसी भी एक फ़ोन के खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, और आप कंफ्यूजन में हैं, कि कोनसा फ़ोन खरीदना चाहिए और कौनसा नहीं. तो आपको ये लेख आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर कर देगा.

तो आपको इसको खरीदने से पहले Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra के Specifications और Price in India के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि किसको को खरीदना हैं. उसके बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा. तो आप इसके बारे में जानने के लिये नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

CategorySamsung S25 EdgeMotorola Razr 60 Ultra
Launch Date/AvailabelAnnounced: May 13, 2025 Expected Release: May 29, 202521 May 2025
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5GGSM / HSPA+ / LTE / 5G
Body Dimensions158.2 x 75.6 x 5.8 mmOpen: 171.48 x 73.99 x 7.19 mmClosed: 88.12 x 73.99 x 15.69 mm
Weight163g199g
BuildGorilla Glass Ceramic 2 (front), Titanium frame, Glass back (Victus 2)Ceramic front, Alcantara/Leather/Satin/FSC Wood back options
SIM SupportNano-SIM + eSIM (max 2 at a time)eSIM + Physical SIM
IP RatingIP68 (1.5m for 30min)IP48 (dust/water protection)
Main Display6.7” LTPO AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+, 1440 x 3120 (~513 ppi)7.01″ Foldable LTPO AMOLED, HDR10+, 165Hz, Super HD (2992 x 1224), 464 ppi
Cover DisplayNo4.0″ pOLED, 1272 x 1080, 165Hz, 417 ppi
Peak BrightnessNot specifiedMain: 4500 nitsCover: 3000 nits
OSAndroid 15, One UI 7Android 15
ChipsetSnapdragon 8 Elite (3nm)Snapdragon 8 Elite (3nm)
CPU7-core (2x 4.47 GHz + 5x 3.53 GHz)Octa-core (2 Prime + 6 Performance, up to 4.32GHz)
GPUAdreno 830Qualcomm® Adreno™
RAM12 GB16 GB (LPDDR5X)
Storage256GB / 512GB (UFS 4.0)512 GB (UFS 4.0)
Expandable StorageNoNo
Rear CameraDual: 200 MP (wide) + 12 MP (ultrawide)Triple: 50 MP main + 50 MP ultrawide/macro
Selfie Camera12 MP50 MP (Quad Pixel)
Video Recording8K@30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60/120/240fps4K, HDR, Super Zoom, Ultra HDR, Night Vision, Action Shot
Special Camera FeaturesBest Face, HDR, Panorama, LED flashPantone Skin Tones, Adobe Scan, Magic Editor, Auto Night Vision
Battery3900 mAh4700 mAh
Wired Charging25W, PD, QC2.0 (55% in 30 min)68W TurboPower (charger sold separately)
Wireless Charging15W (Qi2 Ready)30W Wireless + 5W Reverse Charging
SpeakersStereo speakersDual stereo with Dolby Atmos® & Spatial Sound
Headphone JackNoNo
Fingerprint SensorUnder-display (ultrasonic)Side-mounted
Other SensorsUWB, barometer, gyro, accelerometer, compassIR approach sensor, ambient light, gyroscope, eCompass, hall sensor, barometer
DeX / PC ModeSamsung DeX supportedNot specified
ColorsTitanium Icyblue, Silver, JetblackPANTONE Mountain Trail, Cabaret, Rio Red, Scarab
Price (Starting)₹109,999₹89,999
Security Updates7 years (till May 2032)4 years (till Feb 2029)

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra Display

Samsung S25 Edge में आपको 6.7 inches का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1440 x 3120 pixels के रेजोल्यूशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं।

Motorola Razr 60 Ultra में आपको मुख्य 7.0 inches का Foldable LTPO AMOLED डिस्प्ले, 2992 x 1224 pixels के रेजोल्यूशन और 165Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। जबकी एक्सटर्नल डिस्प्ले में आपको 4.0 inches का Flexible pOLED AMOLED डिस्प्ले, 1272 x 1080 pixels के रेजोल्यूशन और 165Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। मुख्य में आपको 4500 nits (peak) और एक्सटर्नल डिस्प्ले में आपको 3000 nits (peak) की ब्राइटनेस लेवल देखने को मिल जाता हैं।

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra Camera

Samsung S25 edge में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 200MP का मैंन कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 12MP (Ultra Wide) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 12MP का लैंस दिया गया हैं।

Motorola Razr 60 Ultra में कंपनी ने इस सेगमेंट में बेहतरीन काम किया हैं, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP main (OIS) कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 50MP (ultra-wide) कैमरा और 50MP (Macro) कैमरा मिलता हैं. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का लैंस दिया गया हैं।

CMF Phone 2 Pro vs Nothing Phone 3a- कौन है परफेक्ट बजट फोन आपके लिए?

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra Battery

अगर आप कोई भी फ़ोन खरीद रहे हैं, और अगर इसकी बैटरी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हो तो कोई मतलब नहीं हैं उस फ़ोन का लेकिन Samsung S25 Edge में आपको 3900 mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं. जबकि Motorola Razr 60 Ultra में आपको 4700 mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं. इसमें आपको फ़ास्ट wired चार्जर भी मिलेगा।

One Plus 13s vs Realme GT 7- Features, Specifications & Price कौन है असली फ्लैगशिप किलर?

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra RAM & Storage

एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Samsung S25 Edge में आपको दो वेरियंट दखने को मिलते हैं-12GB+256GB / 12GB+512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं, जबकी Motorola Razr 60 Ultra में आपको 16GB+512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता हैं।

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra Processor

Samsung S25 Edge में Snapdragon 8 Elite (3nm) का चिपसेट दिया गया हैं. जबकि Motorola Razr 60 Ultra में भी आपको Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट के साथ देखने को मिलता हैं, दोनों में चिपसेट तो सेम दिया गया हैं, लेकिन Samsung S25 Edge में आपको 4.47 GHz तक और Motorola Razr 60 Ultra में आपको 4.32GHz तक प्रोसेसर काम करता हैं।

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra Price in India

Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को लेकर जो ग्राहकों में उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट नुसार ही रखा हैं, तो अगर Samsung S25 Edge के कीमत के बारे में बात करे तो वो ऑफर्स के अनुसार 12GB+256/512GB आपको ₹109,999 में मिल रहा हैं।

जबकि Motorola Razr 60 Ultra के कीमत के बारे में बात करे तो 16GB+512GB आपको ₹89,999 में मिल जाता हैं, और कुछ ऑफर्स के साथ आपको ये भी इससे कम में मिल सकता हैं।

Key Differences Summary.

CategorySamsung S25 EdgeMotorola Razr 60 Ultra
Form FactorStandard flat flagship phoneFoldable phone with external display
Display6.7″ LTPO AMOLED 2X, 1440p, 120Hz7.01″ Foldable LTPO AMOLED, 165Hz (main) + 4″ cover display
Design MaterialTitanium frame, Gorilla Glass Ceramic 2Alcantara/Wood/Leather finish options
Weight163g (lighter)199g (heavier due to foldable build)
Rear Camera200 MP main + 12 MP ultrawide50 MP main + 50 MP ultrawide/macro
Selfie Camera12 MP50 MP with Quad Pixel
Battery3900 mAh4700 mAh (bigger battery)
Wired Charging25W (55% in 30 mins)68W TurboPower (faster)
Wireless Charging15W30W wireless + 5W reverse charging
ProcessorSnapdragon 8 Elite (3nm), 7-core (up to 4.47 GHz)Snapdragon 8 Elite (3nm), octa-core (up to 4.32 GHz)
RAM + Storage12 GB RAM + 256/512 GB (UFS 4.0)16 GB RAM + 512 GB (UFS 4.0)
Fingerprint SensorUnder-display (ultrasonic)Side-mounted
Special FeaturesSamsung DeX, IP68, UWB, 8K videoExternal display, 165Hz refresh, Pantone Validated Cameras
Water/Dust RatingIP68 (better protection)IP48 (less protection)
OS & UpdatesAndroid 15, 7 years security updatesAndroid 15, 4 years security updates
Price₹1,09,999 ₹89,999

निष्कर्ष:- मेरे अनुसार Samsung S25 Edge vs Motorola Razr 60 Ultra दोनों फोन अपनी-अपनी जगह अपने प्राइज पॉइंट में अपने ग्राहकों को संतुष्ट करते हैं.आप ऊपर की तरफ दी गयी Key Differences Summary को पढ़कर अपने बजट के अनुसार अपने लिए फ़ोन को खरीद सकते हैं।

Disclaimer : इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।

Leave a Comment