TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस: “प्लीज मर्दों के बारे में भी सोचो”आखिरी संदेश.

उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले शख्स मानव शर्मा ने अपनी पत्नी के उत्पीडन से तंग आकर आत्महत्या कर ली | 28 वर्षीय मानव शर्मा, जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर मुंबई में कार्यरत थे,मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था,

लेकिन जनवरी 2025 में मानव को निकिता के पूर्व संबंधों के बारे में पता चला, जिससे उनके बीच तनाव बढ़ गया ने 24 फरवरी 2025 को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने 7 मिनट का विडियो भी बनाया है जिसमे उसने अपने आत्महत्या करने की वजह के बारे बताया है | और उस विडियो में उसने अपने पत्नी पर पूरा आरोप लगाया है.

हालाँकि परिवार वालो ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है और मामला दर्ज भी कर लिया गया है और पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर छानबीन जारी है | और जिन जिन पर आरोप लगा है उनकी तलाश की जारी है |

मानव शर्मा
मानव शर्मा का आखिरी विडियो : मानव शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले एक विडिओ लगभग 7 मिनट का बनाया जिसमे उन्होंने भावुक होकर बोले है ‘कि कोई तो प्लीज़ मर्दों के बारे में सोचे और उनके लिये भी कोई ध्यान दे हर बार पुरुष गलत नही होता है और उन्होंने गवर्मेंट से अनुरोध किया है कि पुरुषो के लिये भी कानून बनाये जाये जिसे कोई भी पुरुष गलत आरोप या प्रताड़ित होने के कारण ऐसा कदम ना उठाये और उन्होंने ये भी कहा अगर ये ऐसे ही चलता रहा तो कोई पुरुष बचेगा ही नहीं कि जिस पर तुम इंजाम लगा सको.

और उन्होंने अपने आत्महत्या की वजह बताई कि जब उसे अपने पत्नी के किसी दुसरे के साथ अफयेर के बारे में पता चला तो वो इससे वो अन्दर से पूरी तरह से टूट गये थे | उन्होंने अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध होने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया। मानव ने अपने माता-पिता और बहन से माफी मांगते हुए कहा, “पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन) सॉरी।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी उन्हें धमकाती थी और झूठे मुकदमों में फंसाने की बात करती थी।

मानव शर्मा ने ये भी बताया कि उन्होंने इससे पहले भी सुसाईड करने की कोशिशे की है | आज फिर कर रहा हू | इस बार उन्होंने इसे अंजाम देने का निर्णय ले चुके थे।

मानव शर्मा की बहन क्या बोली ? :

मानव शर्मा की बहन आकांशा शर्मा ने इस मामले को लेकर बताया कि मुझे इस बारे में सुबह 24 फरवरी को जानकारी मिली की मानव के साथ कुछ हो गया है लेकिन मुझे इस बात को लेकर विश्वास करना था लेकिन बाद में मुझे कन्फर्म पता चला की उसने सुसाईड किया है | उन्होंने बताया कि उस वक्त में घर सब मौजूद थे लेकिन उस समय मानव कि पत्नी निकीता वो उस समय मायके गयी हुई थी और उसने में बताया की में अपनी मम्मी के साथ उस समय दिल्ली में मौजूद थी

उन्होंने बताया कि जिस वक्त निकिता ने मानव के बारे में बताया उसी वक्त ही उसने मानव से चैट की है और उससे कॉल पर भी बात की है उस उसके मेसेज के रिप्लाई से और कॉल पर सब कुछ नार्मल था वो एक दम नार्मल तरीके से बात कर रहा था उसके हाव-भाव या आवाज से कही नहीं लग रहा था कि वो ऐसा भी कुछ कर सकता है और उसने मुझे भरोसा की दिलाया को ठीक है और वो ऐसा कुछ नहीं कर रहा है |

उन्होंने कहा कि मानव की पत्नी, निकिता, के विवाहेतर संबंधों की जानकारी जनवरी 2025 में मिलने के बाद, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का निर्णय लिया था। हालांकि, निकिता ने मानव को धमकाया कि तलाक की प्रक्रिया आसान नहीं होगी और सभी कानून महिलाओं के पक्ष में हैं, जिससे मानव मानसिक तनाव में आ गए।

आकांक्षा ने निकिता के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा था कि मानव उसे मारते-पीटते थे। उन्होंने कहा कि मानव एक संवेदनशील व्यक्ति था और किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता था।

Leave a Comment