Vivo कंपनी अपने S30 स्मार्टफ़ोन सीरीज में एक नये सीरीज फ़ोन को जारी करने की तैयारी कर रही है, Vivo कंपनी S30 सीरीज में एक नया स्मार्टफ़ोन ऐडीशन को जोड़ने जा रही हैं, इस स्मार्टफ़ोन में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे. क्या आप बेताब हैं, ये जानने के लिए कि इनके कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और परफॉरमेंस को लेकर की कैसा रहेगा ये स्मार्टफ़ोन तो आईये जानते हैं, इसके बारे विस्तार से.

Vivo कंपनी 29 मई 2025 को चाइना में एक बड़ा इवेंट भी रखा हैं, उसमे वो Vivo अपने S30 सीरीज के साथ ही वो अपने नए टेबलेट जो कि Vivo PAD 5 नाम से आएगा और उसके साथ और उस इवेंट में वो अपने इयरबड्स Vivo TWS Air 3 को भी लॉन्च करेगी। Vivo ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Vivo S30 सीरीज का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया हैं, और अभी उन्होंने कन्फर्म बता दिया हैं, कि वो इस फ़ोन को 29 मई 2025 को रिलीज़ करेगी.
Vivo S30 Launch Date
Vivo 29 मई 2025 को चाइना में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। और आप इसे Vivo की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर बुक भी कर सकते हैं. और ये आपको चार कलर आप्शनस जैसा कि आपको ऊपर वाले चित्र में प्रतीत हो रहा होगा ये कलर आप्शनस आपको देखने को मिलेंगे. ऐसे में ग्राहकों में ये Vivo S30 Specifications और Vivo S30 Price के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें Snapdragon 7 Gen 4 का प्रोसेसर और 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।
Vivo S30 Pro Mini Specifications Leak जाने इसके Price और Launch Date के बारे में.
Vivo S30 Specifications
Android v15 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Vivo S30 फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Vivo S30 Specifications और Price के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Vivo S30 को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.
Vivo S30 Display
इस फ़ोन में आपको 6.67inches का Oled Flat डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, इसके साथ ही 1.5k के रेसोलुशन के साथ आता हैं. और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर करती हैं। इसमें आपको IP की रेटिंग भी देखने मिलती हैं, जो कि आपके फ़ोन को धुल और पानी से सेफ्टी प्रदान करेगा.
Vivo S30 Camera
Vivo S30 में कंपनी ने इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमे 50MP का Main कैमरा मिलेग. और साथ इसमें आपको 50MP (Telephoto) कैमरा भी मिल सकता हैं, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का लैंस मिल सकता हैं।
Vivo S30 Battery
Vivo S30 में आपको 6500 mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बेहतरीन हैं, और आपको फ़ोन को बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, और साथ में इस पॉवरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 90W फ़ास्ट wired चार्जर मिल सकता हैं।
Vivo X200 Ultra Specifications, Launch Date & Price in india: 200MP ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी.
Vivo S30 RAM & Storage
एक पॉवरफुल को चलाने के लिये इसमें रैम और स्टोरेज का महत्वपूर्ण काम होता हैं, अगर किसी भी फ़ोन में रैम और स्टोरेज अच्छा नहीं हैं, तो वो फ़ोन कोई काम का नहीं हैं, लेकिन Vivo S30 में आपको चार वेरियंट देखने को मिलंगे जो कि क्रमशः 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं। हालाँकि ये कौनसे बेस वेरियंट के साथ लॉन्च होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई हैं।
Best Phone Under 25000 में मिल रहे हैं ये 5 पावरफुल स्मार्टफोन्स – जानिए क्यों हैं खास!
Vivo S30 Processor
Vivo ने अपने S30 में में प्रोसेसर को लेकर विशेष ध्यान रखा हैं, मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता हैं। जो इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से आपके फ़ोन को और बेहतर बनाता हैं।
Vivo S30 Price
Vivo कंपनी ने अपने Vivo S30 फ़ोन के कीमत को लेकर भी ध्यान दिया हैं और अभी जो ग्राहकों में Vivo S30 को लेकर जो उत्साह दिख रहा हैं, उसको लेकर उन्होंने इस फ़ोन के प्राइज को ग्राहकों के बजट अनुसार ही रख सकती हैं, क्योंकि जब कोई कंपनी पॉवरफुल फ़ोन को बजट प्राइज में लॉन्च करती हैं, तो वो ग्राहकों के लिए आकर्षण का विषय बन जाता हैं. तो विभिन्न स्रोतों और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पता चलता हैं, कि कंपनी इसकी कीमत ₹35 से ₹40 हजार की कीमत के आस-पास रख सकती हैं।
29 मई 2025 को Vivo की तरफ से चाइना में S30 सीरीज और उनके कुछ अन्य प्रोडक्ट के बारे में इवेंट रखा हैं. तो उसके बाद से इसकी सारी जानकारी मिल जायेगी. जिसके बाद से हम इसके बारे में और ज्यादा विस्तार से जानकारी दे पाएंगे.
Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।
- Also read this :-Poco F7 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India : ऐसा क्या है ? इस फ़ोन में.
- Oppo K13 5G Launch Date, Specifications & Price in India: कीमत जानकर हैरान रह जाओगे.
- iQOO Neo 10 Pro+: 2K Flat डिस्प्ले और SD 8 Elite चिपसेट के साथ जाने इसके Launch Date और Specifications के बारे में