तो भाइयों Vivo कंपनी एक बार फिर से मिड-रेंज मार्केट में हलचल मचाने की तैयारी में है। Vivo V60 का पहला लुक और संभावित स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं — और यह साफ दिख रहा है, कि कंपनी कुछ बड़ा प्लान कर रही है। प्रीमियम डिजाइन, बड़ी बैटरी और तगड़े कैमरा सेटअप के साथ, Vivo V60 मिडरेंज कस्टमर्स की पहली पसंद बन सकता है।
अगर आप एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Vivo V60 से जुड़ी सारी जरूरी बातें विस्तार से बताएंगे — जैसे इसके फीचर्स, डिजाइन, कैमरा सेटअप, प्रोसेसर और भारत में इसकी संभावित कीमत और लॉन्च डेट।
Vivo X Fold 5 5G Review: ₹1.5 लाख में Foldable, 6000mAh Battery, 50MP कैमरा – Deal है या धोखा?
Vivo V60 Launch Date
Vivo अपने V60 को बहुत जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। और इतना ही नहीं इसका फर्स्ट लूक भी बाहरआ चुका हैं, हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक डेट नहीं आई हैं, फिर भी मिली जानकारी के अनुसार Vivo अपने V60 को अगस्त 2025 के बीच के सप्ताह के दिनों में लॉन्च कर सकता हैं।

ऐसे में ग्राहकों में ये Vivo V60 के Leak हुए Specifications और Vivo V60 इंडिया में संभावित कीमत जानने को लेकर उत्सुकता बढती जा रही हैं, मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें 6500 mAh की बैटरी और 50MP का Main कैमरा मिलेगा। ऐसे कई और फीचर्स हैं, जो यहाँ पर दिये गए हैं।
Vivo X200 FE 5G Review in Hindi: 6500mAh बैटरी और Dimensity 9300+: क्या ये फोन वाकई पैसा वसूल है?
Vivo V60 Specifications
Android v16 के साथ लॉन्च हो रहे हैं, इस फ़ोन में कई सारी खूबिया हैं, तो अगर आप Vivo V60 फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसको खरीदने से पहले Vivo V60 के Specifications और Price in india के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपको Vivo V60 को खरीदना या नहीं खरीदना के बारे में आपके निर्णय में अहम भूमिका निभाएगा.
Vivo V60 Display
इस फ़ोन में आपको 6.67 inches का 1.5K Flat pOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं, हालाँकि ये भी खबर है कि कंपनी इसमें Quad Curved डिस्प्ले भी रख सकती है। लेकिन Flat डिस्प्ले रहेगा तो बेहतर होगा। और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ऑफर कर सकती हैं। और साथ में इसमें आपको IP69 की रेटिंग देखने को मिल सकती हैं।
Vivo V60 Camera
Vivo V60 में कंपनी ने इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमे 50MP OIS का Main कैमरा और 8MP का सेकंड्री कैमरा मिल सकता हैं, और इसके साथ आपको 50MP (Telephoto) लेंस देखने को मिल सकता है। जबकि इसके फ्रंट कैमरा में भी 50MP का पंच होल स्टाइल लैंस मिल सकता हैं। तो Vivo कि V सीरीज है, वो हमेशा कैमरा फोकस रहती है। तो इसमें भी आपको अच्छा कैमरा देखने को मिल सकता है।
और साथ ही इमसे आपको ZEISS कंपनी का सहयोग भी देखने को मिल सकता हैं, और इसकी वजह से आपको इसके भी फीचर्स साथ में देखने को मिल जाते हैं।
iQOO Z10R आ रहा है धमाका करने! जानिए Specs, Launch Date और Price के बारे में.
Vivo V60 Battery
Vivo V60 में आपको 6500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती हैं. जो कि एक फ़ोन यूजर के लिए बढ़िया बैटरी बैकअप पॉवर देखने को मिलता हैं। और साथ में इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 90W फ़ास्ट wired चार्जर भी देखने को मिल सकता हैं। तो जो बैटरी बैकअप और उसको चार्ज करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Vivo X200 Ultra Specifications, Launch Date & Price in india: 200MP ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी.
Vivo V60 Processor
Vivo V60 के प्रोसेसर में आपको Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता हैं। जो कि ठीक-ठाक प्रोसेसर हम बोल सकते हैं। अगर इसके टाइप कि बात करे तो रैम (LPDDR4X) के साथ इंटरनल स्टोरेज (UFS 2.2) मिल सकता हैं। हालाँकि ये कौनसे बेस वेरियंट के साथ लॉन्च होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई हैं। और साथ ही इसमें आपको 3 year का OS अपडेट भी देखने को मिल सकता हैं।
Vivo V60 Price
Vivo कंपनी ने अपने V60 अगर इसके इंडिया प्राइस के बारे में बात करे तो विभिन्न स्रोतों और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पता चलता हैं, कि कंपनी Vivo T4R 5G की कीमत ₹40 हजार के आस-पास में कंपनी लॉन्च कर सकती हैं।
Realme 15 Pro Confirm Launch Date जाने इसके Specifications & Price in india के बारे मे
Disclaimer :- इस साईट पर जो जानकारी उपलब्ध है वो विभिन्न माध्यमो से उपलब्ध है, और इसमें समय के साथ कुछ बदलाव भी आ सकते है। कृपया आपसे निवेदन है, कि सही और सटीक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट और उनके द्वारा समय- समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, और उनके जो भी आधिकारिक घोषणाये होती है कृपया उसकी पालना करे।
- Also read this : Samsung Galaxy Z Flip 7 Review: ₹1.1 लाख में स्टाइल या स्मार्ट? Exynos 2500, 50MP कैमरा और सबकुछ हिंदी में!
- Poco F7 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India : ऐसा क्या है ? इस फ़ोन में.
- iQOO Neo 10R कैसा है? ₹25,499 में 6400mAh Battery और SD 8s Gen 3 – Full Review in Hindi
- iQOO Neo 10 Pro+: 2K Flat डिस्प्ले और SD 8 Elite चिपसेट के साथ जाने इसके Launch Date और Specifications के बारे में.