अनन्या बिड़ला भारत के मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला जो कि आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष हैं,उनकी बेटी हैं.

Credit : Ananya instagram.

अनन्या बिड़ला का जन्म 17 जुलाई 1994 को हुआ था।

जनवरी 2023 में, अनन्या को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के निदेशक के रूप में शामिल किया गया हैं.

हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त जाह्नवी कपूर को गिफ्ट की 5 करोड की लेम्बोर्गिनी गिफ्ट की हैं, जिसकी वजह से वो सुर्खिया बटोर रही हैं.

अनन्या बिड़ला ने बिरला कॉस्मेटिक्स सौन्दर्य ब्रांड हैं, जिसकी शुरुआत अनन्या ने की थी और ये ब्रांड 2025 में लॉन्च हुआ हैं.

यहाँ देखे वीडियो.

अनन्या बिड़ला के नेट वर्थ की बात करे तो वह लगभग 1000 से 1770 करोड़ रूपये के बीच में आँकी गयी हैं.

उनके पास उनका खुद का बिजनेस हैं, और वो एक मशहूर पॉप सिंगर भी हैं.

अनन्या एक सफल पॉप सिंगर भी रही हैं। उनके गाने जैसे “Livin’ The Life” और “Let There Be Love” काफी प्रसिद्ध हुए।