Nothing ने CMF Phone 2 Pro को दो कलर आप्शनस के साथ लॉन्च करने फैसला किया हैं.
मिली जानकारी अनुसार Nothing अपने इस फ़ोन को 28 अप्रैल 2025 को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से शाम को 6.30 बजे लॉन्च करेगा.
इस फ़ोन में आपको 6.7 inches का Super AMOLED LTPS, 16M Colors डिस्प्ले मिलता हैं, इसके साथ ही 1080 x 2400 pixels का रेसोलुशन के साथ आता हैं.
इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP (Wide)+50MP (Telephoto) का कैमरा मिलेगा और साथ इसमें आपको 8MP (Ultra Wide).
CMF Phone 2 Pro में आपको 5000 mAh Li-Po, Non-removable बैटरी देखने को मिल सकती हैं.
Nothing ने इसमें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं.
इसमें आपको MediaTek Dimensity 7300 Pro का चिपसेट दिया गया हैं.
अगर इसके प्राइज की बात करे तो ₹20000 के अन्दर इसकी कीमत हो सकती हैं.
Learn more