18 अप्रैल को कश्मीर में पहली बार किसी फिल्म का 38 साल बाद प्रीमियर शो हुआ हैं.
बता दें, 'ग्राउंड जीरो' की श्रीनगर (कश्मीर) सबसे पहले ये फिल्म उन जांबाज जवानों और आर्मी अफसरों को दिखाई जाएगी, जो सरहद पर खड़े होकर हमारी हिफाजत कर रहे हैं.
श्रीनगर में 38 साल बाद पहली रेड कार्पेट फिल्म स्क्रीनिंग, यह बीएसएफ सैनिकों और उनके अधिकारियों के सम्मान में एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग है'.
फिल्म का निर्देशन तेजस देवास्कर ने किया है।
फिल्म ग्राउंड जीरो की कहानी कश्मीर पर आधारित है और इसकी पूरी शूटिंग भी वहीं हुई है.
इमरान हाशमी ने फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाया है, जिन्होंने गाजी बाबा को मार गिराने वाले ऑपरेशन का नेतृत्व किया था.
इमरान हाशमी के अलावा सई ताम्हणकर भी मुख्य किरदार में हैं.
यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.