Apple कंपनी टेक्नोलॉजी की दुनिया में टॉप कंपनियों में सबसे ऊपर आती हैं. वो हर साल अपने फ़ोन को नए वेरियंट के साथ लॉन्च करती रहती हैं.
अब उसी कड़ी में कंपनी iphone 17 सीरीज को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जैसे इसमें आप फिजिकली सिम को मोबाइल के अन्दर नहीं डाल सकते हैं, आपको सिर्फ e-sim का ही उपयोग करना पड सकता हैं.
इसके अलावा सबसे खास बात ये होगी की Apple कंपनी अपने इतिहास का सबसे पतला फ़ोन जो कि 5.5 mm से 6mm के आस-पास हो सकता हैं.
Apple
ने इस बार अपने कैमरे को लेकर बड़ा बदलाव किया हैं, इसमें आपको अब सिंगल कैमरा देखने को मिल सकता हैं.
इसमें आपको
48MP
कैमरा मिलेगा. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में इस बार
24MP
का लैंस मिल सकता हैं.
हालाँकि Apple कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई तारीख जारी नहीं की हैं.
Learn more