पावरफुल इंजन: इसमें 155cc का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 19.3PS की पावर देता हैं, और 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं
इसका डिजाईन रेट्रो क्लासिक रखा गया हैं, जो इस बाइक और भी खूबसूरत बना देता हैं |
राइडिंग के हिसाब से देखे तो इसमें डुअल-स्पोर्ट टायर्स और 17-इंच व्हील्स दिये गये हैं, जो राइडर के सफ़र को आसान बना देता हैं |
इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ हैं, जो मॉडर्न डिजिटल डिस्प्ले स्पीड, RPM, फ्यूल इंडिकेटर, गियर पोजीशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देता है।
गियरबॉक्स की बात करे तो इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिये गये हैं, और इसके साथ ही इसमें स्लिपर क्लच भी दिया गया हैं, जो गियरशिफ्ट को स्मूथ और तेज स्पीड में हमें कंट्रोल प्रदान करता हैं |
सस्पेंशन और ब्रेक्स की बात करे इसमें अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ इसमें डिस्क ब्रेक्स होने की कारण यह बाइक को शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं।
इसमें पीछे की तरफ रेड टेल लाइट दी हई हैं, और साथ सीट की हाईट बात करे तो वह लगभग 810 mm हैं.
इसमें 10.4 L का फ्यूल टैंक दिया गया हैं | जो डिज़ाइन के अनुसार सही हैं |
यह लगभग 45-50 kmpl का माइलेज देती है और इसकी कीमत ₹1.50 लाख - ₹1.60 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।